बरेली (विशेष संवाददाता) : नवाबगंज नगर पालिका अध्यक्ष शहला ताहिर की पुत्री शमन ताहिर ने कहा कि एसडीएम और पालिका के ईओ वेद प्रकाश मिश्र ने पालिका अध्यक्ष के कार्यालय को शराबियों का अड्डा बना दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता नरेंद्र सिंह राठौर न तो बोर्ड के मेंबर हैं और न ही पालिका के पदाधिकारी तो फिर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर उनकी गैरमौजूदगी में बैठने का अधिकार नरेंद्र सिंह राठौर को किसने दिया।
उन्होंने पूछा कि पालिका अध्यक्ष के कमरे में बैठकर राठौर सभासदों के साथ क्या कर रहे हैं. अधिकारियों ने उन्हें रोका क्यों नहीं. इतना ही नहीं शमन ताहिर ने कहा कि मेरी मां जब कर्मचारियों का वेतन बांटने आई थीं और उन्होंने कार्यालय से संबंधित फाइलें मांगीं तो उन्हें फाइलें नहीं दी गईं. उल्टा गुंडों के साथ मिलकर नरेंद्र सिंह राठौर ने उनकी मां के साथ पहले तो मारपीट शुरू कर दी और बाद में उन्हें कमरे में बंद करने लगे। इस दौरान जब वह बीच बचाव करने लगीं तो दरवाजे से उनका हाथ भी दबा दिया गया जिससे वह घायल हो गईं। किसी तरह वह अपनी मां के साथ जान बचाकर वहां से भागकर बरेली जिला अस्पताल पहुंचीं।
यहां मेडिकल कराने के बाद वह मेडिकल रिपोर्ट लेकर नवाबगंज कोतवाली पहुंचीं लेकिन थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की. इसके बाद उन्होंने एसएसपी और कमिश्नर से मिलकर एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई लेकिन आज तक उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। उल्टा महज 15 मिनट में उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कर दी गई।
हमारे पास मारपीट के सारे सबूत हैं – शमन ताहिर
शमन ने सबूत दिखाते हुए कहा कि मेरे पास पूरे सबूत हैं कि उन लोगों ने कानून को हाथ में लिया है. मेडिकल रिपोर्ट भी है। अगर हमने राठौर के साथ मारपीट की है तो वह लोग सबूत दिखाएं. उनकी मेडिकल रिपोर्ट कहां है. शमन ताहिर ने सरकार से ईओ और एसडीएम वेदप्रकाश मिश्र का तत्काल तबादला करने की मांग करते हुए राठौर और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज करने की मांग की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------