हलद्वानी (वीकैंड रिपोर्ट) : Girls Fighting for BF : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़कियां एक लड़के के लिए आपस में भीड गई। ये झगड़ा इतना बढ़ गया की दोनों में जमकर लात घूसे और डण्डे चले। ये वीडियो हलद्वानी का है। बताया जा रहा है कि दोनों सड़क पर ही हंगामा करने लगीं।
यह भी पढ़ें : Strange Packing Luggage – एयरपोर्ट की लगेज बेल्ट पर पहुंचा अजीब सामान, लोग देखकर हुए हैरान, देखें वीडियो
वीडियो में भी देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे के बाल नोच रही हैं और डंडे से पिटाई भी कर रही है ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच कोई जंग छिड़ गई हो और जो जीता लड़का उसका हो जाएगा। इस पूरे मामले के बारे में जानकर आप भी दंग रह गए होंगे. इस मंजर को देखकर तो पुलिस (Police) भी हैरान हो गई।
Two girls, #ladybugs on the road for a #boyfriend, dragged by holding their hair, then it rained with #sticks #utrakhandnews #utrakhand #haldwani #Viral 😃😃😃 pic.twitter.com/0Kk1xttQBl
— DHIRAJ DUBEY (@Ddhirajk) July 13, 2022
Girls Fighting for BF : जानकारी के मुताबिक पुलिस का कहना है कि दोनों लड़कियों ने एक लड़के के पीछे इतना गदर मचाया. पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी. हालांकि दोनों पक्षों में से कोई भी अब तक पुलिस के पास शिकायत के लिए नहीं पहुंचा है.