बुलंदशहर (वीकैंड रिपोर्ट) : Blast in Bulandshahr : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में ब्लास्ट हुआ है. इस हादसे में 10 स्टूडेंट समेत 13 लोग झुलस गए हैं. कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को बुलंदशहर से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बुलंदशहर के डिबाई तहसील के पीछे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक सिलेंडर में धमाका हुआ है. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल के किचन के अंदर रखा गैस सिलेंडर फट गया.
यह भी पढ़ें : Sanskriti Raksha Yatra – सैंकड़ों महिलाओं ने निकाली संस्कृति रक्षा यात्रा, हिन्दू संत श्री आशाराम जी बापू के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ उठाई आवाज
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खाना बनाने के दौरान किचन में रखा 5 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट कर गया. इसकी चपेट में वहां मौजूद 10 स्टूडेंट समेत 13 लोग आ गए, जिसमें से 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है. बुलंदशहर के डीएम सीपी सिंह का कहना है, ‘आज लगभग 9 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज में खाना बनाते वक्त एक छोटे सिलेंडर में आग लगी और फिर वह फट गया.
Blast in Bulandshahr : इस हादसे में पॉलिटेक्निक के 10 बच्चे घायल हैं, जिनको राजकीय मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में एडमिट करा दिया गया है, उनके इलाज की समुचित व्यवस्था भी करा दी गई है. डीएम सीपी सिंह ने कहा, ‘सारे बच्चे खतरे से बाहर है, अस्पताल में अलीगढ़ के सीएमओ के साथ हमारे डिप्टी कलेक्टर मौजूद हैं, डिबाई तहसील का स्टाफ भी मौके पर है, कोई चिंता की बात नहीं है. शुरुआती जांच में अभी तक खाना बनाते वक्त आग लगने की वजह से धमाके की जानकारी सामने आई है, बाकी जांच का विषय है.