बरमकेला (वीकैंड रिपोर्ट)- Attack on Congress Leader : बरमकेला क्षेत्र के कांग्रेसी नेता नीलाबंर नायक की गुरुवार को बरमकेला तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत ने पिटाई कर दी। इससे नाराज रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक , सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कांग्रेस नेता अरुण मालाकार सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बरमकेला थाने का घेराव कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत और उसके स्टाफ के एक कर्मचारी ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलांबर नायक के दुकान सुरेंद्र कंप्यूटर में आकर मारपीट की और नीलांबर नायक पर जानलेवा हमला कर वहां से फरार हो गए। अब वे थाना के शौचालय में छिपे मिले जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : Rajouri Army Camp Firing : राजौरी में सेना की फायरिंग में दो युवकों की मौत, गुस्साए लोगों ने आर्मी कैंप पर किए पथराव
Attack on Congress Leader : हंगामे के दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बरमकेला तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत गुरुवार को लीलाम्बर नायक की दुकान में घुस गए। तहसीलदार ने नायक पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। घायल कांग्रेसी नेता को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी होने पर युवा कांग्रेस ने बरमकेला जनपद पंचायत कार्यालय के सामने सड़क जाम कर दी। वे दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे। मारपीट किस बात को लेकर हुई, यह अभी तह स्पष्ट नहीं हो सका है। चर्चा है कि किसी पुरानी रंजिश पर दोनों के बीच विवाद हुआ था।
>>>Join WhatsApp Group Join<<<
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------