पढ़ें 22 दिसंबर 2020 से 28 दिसंबर 2020 तक का साप्ताहिक राशिफल (Weekly horoscope) , और जानें सभी 12 राशियों के जातकों के लिए क्या कुछ है इस सप्ताह ख़ास
मेष
सप्ताह कुछ परेशानियों से भरा रहेगा। किसी स्त्री की ओर से संकट का सामना करना पड़ सकता है। कोई आरोप-प्रत्यारोप लगने की आशंका रहेगी। भौतिक सुखों में कुछ मात्रा में कमी आएगी। हालांकिपारिवारिक विवादों में कमी आएगी और आपकी बातों व निर्णयों को सराहना मिलेगी। रोग मुक्ति होगी। लंबे समय से हो रहे बीमारियों पर खर्च में कमी आएगी। लंबी दूरी की यात्राएं करने से बचें।
वृषभ
पारिवारिक जीवन के लिए सप्ताह अत्यंत शुभ है। आप परिवार के बुजुर्गो और बच्चों के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे। मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे। नए कार्यो को योजनाबद्ध तरीके से करने से सफलता निश्चित है। एक बात का ध्यान रखें किलोगों की आपसे अपेक्षाएं बहुत हैं, जरूरी नहीं किउन पर खरा उतरें लेकिन उनका तिरस्कार न करें। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। संकट से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा यह सप्ताह।
मिथुन
पिछले सप्ताहों से चला आ रहा संकट दूर हो जाएगा। मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। किसी बड़ी योजना के साकार हो जाने से मन प्रसन्न रहेगा। भौतिक सुखों में वृद्धि करने के लिए कड़ी मेहनत करने से पीछे नहीं हटेंगे। पारिवारिक लोगों को साथ लेकर चलेंगे तो बहुत आगे जाएंगे। आर्थिक समृद्धि के योग बनेंगे। नौकरी में तरक्की, बिजनेस में लाभ होगा। बस अपने अहंकार पर थोड़ा नियंत्रण करना होगा।
कर्क
सरकारी सेवा क्षेत्रों से जुड़े लोगों को इस सप्ताह बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों के कार्यो को सराहना मिलेगी। व्यापारियों को कार्य विस्तार का मौका मिलेगा। परिवार में वातावरण सुखद रहेगा। किसी सदस्य से मनमुटाव चल रहा है तो वह दूर करने के प्रयास करें। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, लेकिन जीवनशैली को संयमित और नियमित बनाकर रखना होगा। प्रेम प्रसंगों से दूर रहने का प्रयास करें।
सिंह
कारोबार में लाभ की संभावना बन रही है, लेकिन इसके विस्तार के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। दांपत्य जीवन में मधुरता और प्रेम बढ़ेगा। नए प्रेम प्रसंग प्राप्त हो सकते हैं। संतान पक्ष को कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है। जीवनसाथी के साथ किसी यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। सप्ताह के अंत में रक्त या मांसपेशियों से संबंधित कोई रोग आ सकता है। क्रोध में बढ़ोतरी होगी, सावधान रहें।
कन्या
अपनी बौद्धिक क्षमताओं का भरपूर उपयोग करके आगे बढ़ेंगे। आपको आकस्मिक रूप से भाग्योदय जैसी स्थिति बन सकती है। कहीं से अचानक कोई बड़ी धनराशि प्राप्त हो सकती है। नौकरी में बदलाव की संभावना है। कारोबार का विस्तार फिलहाल ठप रहेगा। प्रेम संबंधों में तनाव रहेगा। जीवनसाथी के साथ मतभेद जारी रहेगा। किसी विशेष कार्य को पूरा करने के लिए पूरा जोर लगाना पड़ेगा। विद्यार्थी पढ़ाई पर फोकस करें।
तुला
किसी पुराने कर्म का परिणाम सामने आ सकता है। बदनामी का डर है। इस सप्ताह भी कोई ऐसा कार्य न करें जिससे बाद में पछताना पड़े। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। नए कार्य प्राप्त होंगे। नौकरी सामान्य रूप से चलती रहेगी। परिवार में किसी सदस्य को बड़ा रोग आ सकता है। बीमारियों पर खर्च होगा। सप्ताह के अंत में पारिवारिक कार्य से यात्रा करना पड़ सकती है। मित्रों से सहयोग मिलेगा।
वृश्चिक
मानसिक अस्थिरता रहेगी। कोई भी निर्णय करते समय सतर्क रहना जरूरी होगा। बिना सोचे-समझे या बिना पढ़े किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर न करें। संतान से मतभेद और विवाद हो सकता है। वैवाहिक जीवन कलहपूर्ण रहेगा। आर्थिक मजबूती की ओर बढ़ेंगे लेकिन इसके लिए आपको समय और श्रम दोनों ही करना पड़ेगा। विद्यार्थियों को कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
धनु
तरक्की वाला सप्ताह रहेगा। नौकरी और बिजनेस में पूर्ण लाभ के योग बन रहे हैं। अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने के लिए जो प्रयास करेंगे वे सफल होंगे। भूमि, संपत्ति की खरीदी-बिक्री के काम कर पाएंगे। परिवार में कोई शुभ समाचार मिलने वाला है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। मानसिक रूप से मजबूत रहने के कारण बेहतर तरीके से निर्णय ले पाएंगे। सप्ताह के अंत में यात्रा करना पड़ सकती है।
मकर
सप्ताह में आपकी आर्थिक स्थिति डांवाडोल रह सकती है। मानसिक अस्थिरता का दौर भी चलता रहेगा। कोई बात आपको भीतर ही भीतर चोट पहुंचाती रहेगी। निराशा से बाहर आने का प्रयास करें। मन अच्छी बातों में लगाएं तभी आप कार्य-व्यवसाय में मन लगा पाएंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखिए। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। आकस्मिक रूप से पैसों की जरूरत महसूस हो सकती है। मित्रों का सहयोग मिलेगा।
कुंभ
मानसिक रूप से अस्वस्थ रहेंगे। कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाएंगे। इस वजह से कार्य टलते जाएंगे। कोई शारीरिक रोग परेशान करेगा। आर्थिक तंगी महसूस करेंगे, हालांकिपैसों का इंतजाम हो जाएगा और आपका कोई काम अटकेगा नहीं। जीवनसाथी से तालमेल बनाने का प्रयास करें। प्रेम संबंध नाकाम हो जाएंगे। व्यर्थ के विवादों से बचने का प्रयास करें। नौकरीपेशा को कार्यस्थल में असम्मानजनक परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा।
मीन
क्रोध और तनाव की वजह से शारीरिक पीड़ा भोगना पड़ सकती है। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। लंबे समय से लंबित कार्य पूरा हो जाएगा। मित्रों और जीवनसाथी की मदद से संकटों से मुक्ति मिलेगी। विद्यार्थियों को सफलता। अविवाहितों के विवाह की बात पक्की हो जाएगी। भूमि, संपत्ति खरीदने के योग बन रहे हैं। वाहन, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। किसी पारिवारिक वजह से परेशान रहेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------