पवन गुरु पानी पिता,माता धरत माहत – सोम प्रकाश
हरित घर बनाकर बनें पर्यावरण प्रहरी – गोपाल आर्य
कोरोना महामारी प्रकृति से हमारा टूटा हुआ सम्बन्ध बताती है – विवेक सक्सेना
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : आज समय की आवश्यकता है कि हम पर्यावरण संरक्षण के उपायों पर गम्भीरता से विचार करें। अपने घरों को एक ‘हरित घर’ बनाएं। इस कार्य हेतु सम्पूर्ण देश में अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ‘पर्यावरण गतिविधि’ द्वारा बनाए गए संकल्पित प्रहरी इस हेतु कार्य करंगेे। देश के प्रत्येक जिले में 100 पर्यावरण प्रहरी बनाए जा रहे हैं जो आज पूरे देश में शपथ लेंगे। ” यह उदगार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि के अखिल भारतीय प्रमुख गोपाल आर्य ने विद्या भारती पंजाब द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर ‘पर्यावरण संरक्षण में हमारा योगदान’ विषय पर आयोजित वेब गोष्ठी में व्यक्त किए।
आगे उन्होंने हरित घर के विषय में बताते हुए कहा कि हरित घर के तहत घर का पानी घर में, घर का कचरा घर में, घर में पक्षी घर, पंचवटी वाटिका और घर में अग्नि होम की बात की जाती है।
इस विचार गोष्ठी में भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने बोलते हुए कहा, “ हमारे देश में पर्यावरण को प्रारम्भ से ही महत्व दिया गया है। वृक्षों, नदियों और अन्य प्राणियों की पूजा करने का हमारी संस्कृति में विधान है। हमारी संस्कृति की विशेषता है कि यहाँ जीवन व सृष्टि का सम्पूर्णता से विचार किया जाता है। आगे उन्होंने कहा हम सहअस्तित्व में विश्वास रखते हैं। अपने स्वार्थ के लिए अमर्यादित विकास हमारी कभी भी प्राथमिकता नहीं रही है। हम तो पर्यावरण संरक्षण के साथ ही विकास की बात सोचते हैं। उन्होंने आर.एस.एस के द्वितीय सर संघ चालक परम पूज्यनीय श्री गुरु गोलवलकर जी के पुण्य तिथि पर सभी से एक एक वृक्ष लगाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ के भारतीय प्रतिनिधि विवेक सक्सेना (IFS) ने कहा कि जीव मंडल आर्थिक और सामाजिक कल्याण को रेखांकित करता है। कोरोना महामारी प्रकृति से हमारा टूटा हुआ सम्बन्ध बताती है। नीति निर्माता, शासन की रूपरेखा बनाने वाले, व्यवसायी सभी भौगोलिक क्षेत्रों के समुदाय पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी शपथ लें और उसका पालन करें आज यही समय की मांग है।
इस गोष्ठी में छतीसगढ़ प्रांत के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग और पर्यावरण विभाग ने भी भाग लिया। इस सम्पूर्ण वेब गोष्ठी का संचालन सामाजिक विचारक व चिंतक डा. संदीप मित्तल (ADGP) ने किया। विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री विजय नड्डा भी उपस्थित रहे। इस वेब गोष्ठी में सर्वहितकारी विद्या मंदिर तलवाड़ा, मानसा,भीखी और मालेरकोटला ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर अपने विद्या मंदिर द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन सभी के समक्ष किया।
इस गोष्ठी में जालन्धर से राजेन्द्र कुमार व हर्ष कुमार, भीखी से गगन पराशर, मानसा से जगदीप, तलवाड़ा से देशराज, पटियाला से प्रदीप और पठानकोट से विनोद शर्मा ने भाग लिया। अंत में सर्वहितकारी शिक्षा समिति के महामंत्री अशोक बब्बर ने सभी का धन्यवाद किया।
Please like our page www.facebook.com/weekendreport
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------