नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Weather Alert : मौसम में अगले कुछ दिन परिवर्तन की संभावनाएं हैं। दक्षिण-पश्चिम के राज्यों में मानसून की झलक देखने को मिलने लगी है, जिसका कुछ असर उत्तर भारत के यूपी, बिहार, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में रहेगा। इस दौरान कभी धूप तो कभी छांव देखने मिलेगी। 17 मई तक सूरज लुका छिपी का खेल खेलेगा। इस दौरान गरज चमक के साथ आंधी और बारिश हो सकती है, जिससे बढ़ती गर्मी पर ब्रेक लगेगा और लोगों को राहत महसूस होगी।
Weather Alert : इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 16 मई तक तेज बारिश का पूर्वानुमान है। हरियाणा में मौसम विभाग ने तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में मौसम कल से ही ऐसा बना हुआ है। वहीं झारखंड में आज से हीटवेव चलने की संभावना है। IMD के अनुसार 16 मई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा उसके बाद 17 तारीख से तापमान में भी काफी तेजी से इजाफा देखने को मिल सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------