जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : शहर में कोरोना का कहर लगातार जारी है रविवार को शहर में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इनमे से 3 पूनम देवी 65, पूजा 20, नाभ्या 7 राज नगर, 2 राजा गार्डन अवतार सिंह 52, अमनजोत 11, करोल बाग हरदयाल सिंह 54, संत नगर तिलक राज 67, संत नगर (बस्ती शेख) ईशा 22 व अवतार सिंह 78 शामिल है।
इससे पहले जारी हुए कोविड बुलेटिन में पंजाब के लुधियाना में एक तथा एस बी एस नगर (नवांशहर) में 1 केस सामने आया है। जिसके बाद पंजाब में कुल कोरोना पीड़ीतों की संख्या 322 हो गई है। जिनमें से 18 लोग अपनी जान गवा चुके हैं और 84 लोग ठीक हो के अपने घर जा चुके हैं। इसके बाद अब कुल एक्टिव केस 220 हैं।
इसके बाद जालंधर में मरीजों की कुल संख्या 78 होने से पंजाब में सबसे ज्यादा मरीज अब जालंधर में हैं। जबकि दूसरे स्थान पर मोहाली है जिसमे अब कर 63 मरीज पाए गए हैं। इसके बाद पटियाला मे 61, पठानकोट में 25, एस बी एस नगर (नवांशहर) में 20 मामले हैं।
इसके साथ ही पंजाब के बाकि जिलों का हाल आप नीचे तालिका में देख सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------