शनिवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – आज कोई महत्वपूर्ण शुभ समाचार मिलने से परिवार में खुशी भरा माहौल रहेगा आपकी मेहनत व परिश्रम से कई महत्वपूर्ण कार्य भी संपन्न होगा आपकी योग्यता व क्षमता पर परिवार के सदस्य गर्व महसूस करेंगे
वित्त – आज आप सफलता पाने की जल्दबाजी में कोई भी अनुचित कार्य और आपका उत्तेजित व्यवहार आपकी योजना पर पानी फेर सकता है इसलिए सावधानी पूर्वक ही अपने प्रत्येक कार्य को करे
व्यवसाय- व्यवसाय के विस्तार संबंधी किसी भी योजना को आज स्थगित ही रखें आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी आज का दिन मार्केटिंग संबंधी कार्यों तथा पेमेंट एकत्रित करने के लिए बहुत ही उचित है
कैरियर – नौकरी करने वालों के पैसों में कटौती हो सकती है
प्रेम – आज पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तकरार उत्पन्न हो सकती है संबंधों के बीच इगो को ना आने दें प्रेम संबंधों में भी समय नष्ट ना करें
स्वास्थ्य- मौसम में बदलाव की वजह से अपच व भूख ना लगने जैसी परेशानी महसूस होगी खानपान बहुत अधिक संयमित रखें
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग नेवी ब्लू होगा आज आप बन्दरो को केला खिलाएं लाभकारी होगा
वृष राशि
विवरण – आज धन आगमन के नए स्रोत प्राप्त होंगे किसी निकट संबंधी के घर समारोह में आमंत्रित होने का अवसर प्राप्त होगा काफी समय बाद लोगों से मिलना जुलना बहुत ही खुशी प्रदान करेगा संतान संबंधी कोई समस्या भी किसी के योगदान से हल हो सकती हैं
वित्त – आज किसी बाहरी व्यक्ति की बातों पर बहुत अधिक विश्वास ना करें कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके अच्छे बुरे पहलुओं पर अवश्य विचार कर लें अति आत्मविश्वास की स्थिति से भी बचें वित्त योजना पर ध्यान दे
व्यवसाय- आज आप अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें साथ ही मार्केटिंग संबंधी कार्यों पर आज अधिक ध्यान केंद्रित करने से रुके हुए काफी काम पूरे हो सकते हैं परंतु किसी भी डील को फाइनल करने से पहले उसकी कार्यप्रणाली को अवश्य समझ लें
कैरियर – नौकरी संबंधित दस्तावेज मिलने में देर हो सकती है
प्रेम – आज अत्यधिक व्यस्तता की वजह से परिवार से संबंधित कार्यों में अपने जीवनसाथी तथा पारिवारिक सदस्यों की मदद अवश्य लें इससे उनके अंदर जिम्मेदारी समझने की भावना भी आएगी
स्वास्थ्य- आज स्वास्थ्य ठीक रहेगा अत्यधिक काम की वजह से शारीरिक व मानसिक थकान रह सकती है
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – आज आप अपनी कार्य क्षमता पर पूर्ण विश्वास रखकर अपनी योजनाओं को कार्य रूप दें आपको अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी साथ ही व्यस्तता के बावजूद आप अपने घर परिवार की खुशियों के लिए भी समय अवश्य निकालें
वित्त – आज आप अपने बच्चों पर अधिक नियंत्रण रखें क्योंकि आपके बच्चे आवश्यकता से अधिक धन खर्च कर रहे हैं इसलिए इस पर लगाम लगाएं
व्यवसाय- व्यवसाय में अभी कुछ नया करने की अपेक्षा वर्तमान गतिविधियों पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखेंगे तो बेहतर रहेगा क्योंकि इस समय ग्रह गोचर और परिस्थितियां अभी ज्यादा अनुकूल नहीं है परंतु फिर भी कोई रुका हुआ काम अचानक से ही बन जाएगा जिससे काफी हद तक मानसिक संतोष रहेगा
कैरियर – शासन से जुड़े व्यक्ति अपने शब्दों का संभल कर के इस्तेमाल करें
प्रेम – पारिवारिक सदस्यों को भी कुछ प्राइवेसी अवश्य दें इससे पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा अविवाहितों के लिए विवाह संबंधी खुशखबरी मिल सकती हैं
स्वास्थ्य- आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा डायबिटीज तथा थायराइड की समस्या जिन लोगों को है वे अपना विशेष ध्यान रखें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग आॅरेंज होगा आज आप पीपल वृक्ष के नीचे कच्चे तेल का दीपक जलाएं लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – आपका अगर कोई कोर्ट केस संबंधी मसला चल रहा है तो उसका फैसला आपके पक्ष में होने के योग बन रहे हैं इसलिए अपने पक्ष को मजबूत करके रखें किसी पुराने दोस्त के मिलने से खुशनुमा यादें पुनः ताजा होंगी
वित्त – आज आप ध्यान रखें कि किसी पड़ोसी या बाहरी व्यक्ति के साथ किसी मुद्दे को लेकर कहासुनी हो सकती हैं बेहतर होगा कि अपना अधिकतर समय काम और घर पर ही व्यतीत करें अपने बच्चों की आवश्यकताओं को पूरा करें
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र पर पूरी गंभीरता से ध्यान देना अति आवश्यक है क्योंकि इस समय ग्रह स्थिति ज्यादा अनुकूल नहीं है किसी प्रकार के नुकसान की भी आशंका बन रही है नौकरी सेवारत व्यक्तियों को अपना काम बेहतरीन तरीके से पूरा करने पर प्रोत्साहन प्राप्त होगा
कैरियर – काम संबंधित नए मौके की वजह से आर्थिक स्थिरता प्राप्त होगी
प्रेम – जीवन साथी के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी विवाहेत्तर संबंधों से दूर रहें अन्यथा इसका नकारात्मक प्रभाव आपके परिवारिक जीवन पर पड़ सकता है
स्वास्थ्य- आज आपको बदहजमी तथा पेट से संबंधित समस्या रहेगी बाहर के खाने पीने की चीजों से परहेज रखें
आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग डार्क ब्राउन होगा आज आप सुन्दरकाण्ड का पाठ करें लाभकारी होगा
विवरण – आज आप किसी पारिवारिक या रिश्तेदारों के साथ चल रहे किसी मसले को सुलझाने के लिए समय उत्तम है किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति का सहयोग आपके कार्यों को और अधिक सुगम बनाएगा बच्चों को किसी उपलब्धि के मिलने से प्रसन्नता अनुभव होगी
वित्त – आज आप कोई भी निर्णय लेने में दिल की बजाय दिमाग से काम लें भावुकता में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं तथा कोई अन्य व्यक्ति भी आपका नजायज फायदा उठा सकता है भूमि का लेन-देन सावधानी पूर्वक करें
व्यवसाय- प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य में कोई महत्वपूर्ण डील फाइनल हो सकती है अगर कार्य क्षेत्र की आंतरिक व्यवस्था में कुछ बदलाव लाने का प्रयत्न कर रहे हैं तो वास्तु के नियमों का भी पालन अवश्य करें सरकारी सेवारत व्यक्तियों के लिए यात्रा से संबंधित कोई आर्डर आ सकता है
कैरियर – लॉ संबंधित विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के अनुसार फल प्राप्त होना मुश्किल होगा
प्रेम – अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय अपने घर तथा सदस्यों के लिए भी अवश्य निकालें इससे आपसी संबंधों में और अधिक मजबूती आएगी
स्वास्थ्य- आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती हैं
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग ब्लू होगा आज आप छाया दान करें लाभकारी होगा
कन्या राशि
विवरण – आज आपका त्योहारों के वातावरण में घर की साज सज्जा का सामान तथा उपहारों की खरीददारी में समय व्यतीत होगा किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर पैसा लगाना भविष्य में बहुत अधिक फायदेमंद साबित होगा
वित्त – आज आपको यह महसूस होगा कि आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार हो रहा है क्योंकि आप इस के लिए बहुत समय से मेहनत करते आ रहे हैं अब आपको जल्दी ही इसका अच्छा फायदा होगा
व्यवसाय- अभी कुछ समय से जो आप व्यवसाय में बदलाव संबंधी नीतियां बना रहे थे आज उन पर काम करने का उचित समय है नौकरी पेशा व्यक्तियों की भी अपने ऑफिस में स्थान परिवर्तन की संभावना लग रही है
कैरियर – काम से जुड़ी जिम्मेदारी आप ठीक से ना निभा पाने की वजह से स्ट्रेस बढ़ेगा
प्रेम – अपना पूरा ध्यान परिवार की खुशियों में ही लगाएं तथा विवाहेतर प्रेम संबंधों से दूर रहें अन्यथा बच्चों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है
स्वास्थ्य- खांसी जुखाम और बुखार जैसी स्थिति रहेगी लापरवाही बिल्कुल ना करें और तुरंत इलाज लें
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप हनुमान जी को चोला चढ़ाएं लाभकारी होगा
तुला राशि
विवरण – आज अचानक ही कोई काफी समय से खोई हुई वस्तु मिल सकती हैं सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में आपका विशेष दबदबा बना रहेगा व्यस्तता के बावजूद आप घर से संबंधित अपनी जिम्मेदारियों को समझकर संजीदगी और गंभीरता से पूरा भी करेंगे
वित्त – आज अचानक ही कोई बड़ा खर्च सामने आने से आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है परंतु यह समय धैर्य और संयम से काम लेने का है अत्यधिक क्रोध व तनाव हावी होने से परिस्थितियां और अधिक गंभीर हो सकती हैं
व्यवसाय- व्यवसाय में किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से परहेज करें तथा रुपए पैसे के मामले में किसी पर भी भरोसा करना उचित नहीं है नौकरी पेशा व्यक्ति अपनी फाइलों व डाक्यूमेंट्स को संभालकर रखें अन्यथा उसका दुरुपयोग हो सकता है
कैरियर – काम की जगह उच्च पद प्राप्त करने की मनोकामना पूरी होगी
प्रेम – घर के बुजुर्गों की सेवा व देखभाल में आपके जीवन साथी का पूरा सहयोग रहेगा पति पत्नी के आपसी संबंधों में भी मजबूती आएगी
स्वास्थ्य- आज आपको गिरने या वाहन से चोट लगने की स्थिति बन रही है इसलिए अपना ध्यान रखें तथा वाहन ना ही चलाएं तो उचित रहेगा
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप अपने पुराने वस्त्रों का परित्याग करें लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि
विवरण – आज कुछ अनुभवी तथा जिम्मेदार लोगों के मार्गदर्शन में आपको बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है आपको जीवन की एक अलग सच्चाई भी महसूस होगी किसी नए विषय पर ज्ञान और आध्यात्मिक जानकारी पाने की भी रुचि बनी रहेगी
वित्त – आज सारा ध्यान अपने ऊपर केंद्रित रखने की वजह से आप परिवारिक व सामाजिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो पाएंगे इससे आपकी आर्थिक गतिविधियों पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा
व्यवसाय- आज व्यवसाय में आपका कुछ खास योगदान नहीं रहेगा परंतु पारिवारिक लोगों की देखरेख में काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे नौकरी पेशा व्यक्ति भी दिक्कत आने पर अपने अधिकारियों से मदद लें इससे अवश्य ही समस्या का समाधान होगा
कैरियर – आपके क्षेत्र के संबंधित अवार्ड आपको मिल सकता है
प्रेम – पति पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे तथा पारिवारिक जीवन भी खुशनुमा बना रहेगा
स्वास्थ्य- आज आपको बदलते मौसम की वजह से एलर्जी व बुखार रह सकता है लापरवाही ना करें और अपना इलाज लें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग धूम्र वर्ण होगा आज आप छाया दान करें लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – आज आपकी प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त संबंधी योजना बन रही है तो आज समय बेहतरीन है सुख सुविधा संबंधी वस्तुओं तथा उपहारों की खरीददारी में भी समय व्यतीत होगा आपका कर्म और पुरुषार्थ आपके हर काम में सफलता और उपलब्धि हासिल करवाएगा
वित्त – आप किसी उद्योग से जुड़े हैं तो किसी नजदीकी मित्र की सहायता से आपका उद्योग पुनः अच्छा चलने लगेगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएंगी
व्यवसाय- आज अधिकतम समय मार्केटिंग तथा बाहरी गतिविधियों संबंधी रुके हुए काम को पूरा करने में व्यतीत करें अभी आर्थिक स्थिति कुछ धीमी ही रहेगी परंतु आय के स्रोतों को बढ़ाने संबंधी योजनाओं को कार्यरूप देने के लिए समय उत्तम है
कैरियर – आपके काम के साथ और नया काम शुरू करने के लिए संयम और लगन बढ़ाने की आवश्यकता होगी
प्रेम – घर के किसी मुद्दे को लेकर पति पत्नी के बीच तनाव रहेगा बेहतर रहेगा कि आपस में बैठकर मामले सुलझाएं किसी अन्य व्यक्ति को बीच में शामिल ना होने दें
स्वास्थ्य- घबराहट तथा चक्कर आने जैसी समस्या रह सकती है व्यस्तता के बावजूद अपने आराम के लिए समय अवश्य निकालें
आज आपका भाग्यांक 4 शुभ रंग नेवी ब्लू होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
7 November 2020 Rashifal मकर राशि
विवरण – आज आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच आपको आगे बढ़ने तथा अपने कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने में मदद करेगी भावुकता की बजाय व्यवहारिक दृष्टिकोण रखना आपके कार्यों में सहायक रहेगा
वित्त – किसी भी प्रकार के निवेश को फिलहाल टाल दें क्योंकि इस समय धन संबंधी कुछ नुकसानदायक स्थितियां बन रही है संपत्ति संबंधी विवाद के मामले में ध्यान रखें कि भाइयों के साथ संबंध खराब ना हो
व्यवसाय- व्यवसायिक प्रतिष्ठान में अनुभवी और परिवार की वरिष्ठ जनों के सहयोग और सहमति से कार्य करने से काफी समस्याएं आसानी से हल हो जाएंगी अगर कहीं पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं तो समय बहुत ही उत्तम है
कैरियर – काम से जुड़ी गलतियां होने की वजह से बॉस का आपके प्रति गुस्सा बढ़ सकता है
प्रेम – आज आपका परिवार तथा रिश्तेदारों के मेल मिलाप तथा घूमने फिरने का प्रोग्राम बनेगा इससे परिवार में वातावरण खुशनुमा और सुखद बना रहेगा
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु अभी अपनी दिनचर्या को संयमित तथा व्यवस्थित बनाकर रखें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप शनिदेव को तेल चढ़ाएं लाभकारी होगा
विवरण – आज सितारे तथा भाग्य आपके पक्ष में है कुछ समय से चल रही परेशानियां आपके सकारात्मक दृष्टिकोण व संतुलित सोच से काफी हद तक सुलझ जाएंगी आप पुनः एक नई ऊर्जा के साथ अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे
वित्त – आज आपको आर्थिक मामलों से जुड़े अच्छे समाचार मिलेंगे इससे आपका और अधिक उत्साह बढ़ेगा और पुनः से आर्थिक योजनाओं पर काम शुरू कर देंगे अब आपको जल्दी ही कामयाबी हासिल होगी
व्यवसाय- व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मीडिया तथा मार्केटिंग संबंधी कार्यों में विशेष ध्यान दें आज नए अनुबंध और आर्डर मिलने के योग बन रहे हैं नौकरी में भी किसी प्रकार की यात्रा का आर्डर आ सकता है
कैरियर – मार्केटिंग से जुड़े लोगों को विदेश में यात्रा करने के अवसर प्राप्त होंगे
प्रेम – पारिवारिक वातावरण बहुत ही सकारात्मक बना रहेगा प्रेम प्रसंगों को भी पारिवारिक स्वीकृति मिलेगी
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु वर्तमान बदलते वातावरण से अपना बचाव अवश्य रखें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का हरा होगा आज आप हनुमान जी को गुड़ चने का भोग लगाएं लाभकारी होगा
मीन राशि
विवरण – आप अपने उसूलों व सिद्धांतों पर अडिग रहकर राजनीति तथा सामाजिक लोगों के बीच एक मिसाल कायम करेंगे किसी मित्र की मुसीबत में उसका सहयोग करना आपको आत्मिक रूप से खुशी प्रदान करेगा घर के वरिष्ठ व्यक्तियों का भी स्नेह और आशीर्वाद बना रहेगा
वित्त – आज आपकी बात चीत विदेशी ग्राहकों से भी हों सकती है पर ध्यान रखें लेन देन बिल्कुल साफ सुथरा रखें क्योंकि इससे आपके आपसी संबंधों में मन मुटाव हो सकता है अथवा बड़ा नुक़सान भी हो सकता है
व्यवसाय- व्यवसायिक उद्देश्य को लेकर कोई नजदीकी यात्रा संभव हो सकती हैं अगर किसी नए काम की शुरुआत की है तो उसके उचित परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे भावुकता में बहकर कोई निर्णय ना लें इससे बनते काम बिगड़ सकते हैं
कैरियर – एक से अधिक अवसर इकट्ठे मिलने की वजह से निर्णय लेना आपके लिए मुश्किल होगा
प्रेम – व्यस्तता के कारण आप घर परिवार की देखभाल में उचित समय नहीं दे पाएंगे परंतु आपका जीवन साथी परेशानियों को समझेगा और पूर्ण सहयोग भी करेगा
स्वास्थ्य- आज आपको अगर खांसी जुकाम जैसी समस्या चल रही है तो लापरवाही बिल्कुल ना बरतें जरा सी असावधानी बहुत बड़ी परेशानी का कारण बन सकती हैं
आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग सिन्दूरी होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------