वीरवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपका अत्यधिक भावनात्मक होना और लोगों के लिए तो मददगार है लेकिन इससे आप कई बार मुश्किल में फँस जाते हैं ऐसी स्थिति से बाहर आने में अपने पार्टनर की मदद लें यह कुछ निजी और गुप्त बातचीत करने का समय है वित्तीय लाभ होने की उम्मीद है लेकिन अधिक जोखिम से बचें बोलने से पहले सोच लें कहीं किसी करीबी को नाराज ना कर दें आपको अपनी आर्थिक समस्याओ से निजात पाने के लिए एक व्यवहार्य समाधान मिल सकता है और उसे लागू करने के लिए उचित दिशा में आप पहला कदम उठायेंगे पिछले कुछ समय से धन की समस्याओं ने आप की नाक में दम किया हुए था परन्तु अब आप काफी हद तक इस पर काबू पा पाएंगे आपको अपने सम्बन्ध के बारे में स्पष्टता से देखने और कोई सटीक फैसला लेने के लिए अपना बनावटी चश्मा उतारकर देखना होगा किसी भी सम्बन्ध को यह मानकर कि यह तो होना ही था या फिर केवल सामजिक दबाव के चलते सहन न करें यह जांचने की कोशिश करें कि क्या आप इससे खुश हैं अगर इसका जवाब नही है तो इस रिश्ते से बाहर आने का यह सबसे अच्छा समय है आपको किसी भी मैदान में बिना सोचे समझे कूद पड़ने की जगह सब पहलुओं के बारे में संवेदनशील होकर अपने दिमाग को संतुलित करके सोचना होगा सावधानी पूर्वक प्रत्येक कार्य को करे आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का पीला होगा आज आप भगवान शालिग्राम का पूजन करें लाभकारी होगा
वृष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा कोई नया काम शुरू करने के लिए दिन विशेष रूप से अच्छा है अगर आप अपनी नौकरी या करियर में कोई बदलाव लाने या कोई नया सम्बन्ध बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज से अच्छा कोई भी दिन नही हो सकता अगर आपको इसमें कोई जोखिम लगता भी है तो भी एक मौका जरुर लें और सब कुछ जैसे आप चाहते हैं बिलकुल वैसे ही होने की पूरी संभावना है आपको पदोन्नति या नई जिम्मेदारी की पेशकश की जा सकती है और भाग्यशाली लोगों को नयी नौकरी के अद्भुत अवसर प्राप्त हो सकते है आपकी कड़ी मेहनत की प्रशंसा चारो और हो रही है और ये समय इसका फल पाने का समय है वितीय स्थिति में धन के प्रवाह की वजह से मजबूती आने की संभावना है आप हाल फिलहाल ही किसी की ओर आकर्षित हुए हैं लेकिन आप दोनों ही एक दुसरे को अभी अधिक महत्व नही दे रहे आप उनके बारे में सोचते हैं और अगर आप छोटी छोटी बातों को नजरअंदाज कर सकें तो यह आपके लिए जिंदगी का यादगार रिश्ता बन सकता है आपका व्यक्तित्व काफी आकर्षक है और आपको यही जादू बनाये रखना है इसके लिए आपको बस नियमित रूप से व्यायाम करना है आपका दिमाग भी काफी तेज और सक्रिय है अपनी दैनिक गतिविधियों के दौरान सावधान रहें आपको अप्रत्याशित रूप से कोई छोटी मोटी चोट आ सकती है आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप भगवान विष्णु का पूजन करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप खुद को अधिक समर्पित अनुभव करेंगे और सारा लंबित काम निपटा लेंगे ये सारा काम ख़त्म करके आपको एक तरह की संतुष्टि मिलेगी जिसे आपके अन्य करीबी भी नोट करेंगे इसका नतीजा यह होगा की आपको घर और कार्यस्थल दोनों ही जगह अधिक सराहना मिलेगी आप अपनी आय और व्यय के बीच एक संतुलन हासिल करने की कोशिश करेंगे आप अपनी आय के पूरक के लिए एक दूसरी नौकरी की तलाश शुरू कर सकते है और आज आपको एक बहुत अच्छा अवसर मिलने की संभावना है साथ ही साथ आप अपने व्यय को भी नियंत्रित करने के लिए खर्चो पर लगाम लगाएंगे आपका सम्बन्ध एक लीक पर चल रहा है शादीशुदा जोड़े अपने रिश्ते में कम होते प्यार को थोड़ी सी कोशिश करके फिर से पैदा कर सकते हैं आपको ऐसा लग सकता है कि प्यार से आपके लिए बहुत सारी जिम्मेदारियां पैदा हो रही हैं आपकी सेहत और मिजाज दोनों ही बहुत अच्छे हैं आपके कोई करीबी बीमार पड़ सकते हैं या बिमारी के लक्ष्ण दिखा सकते हैं उनपर नजर रखें जब भी हो सके उनकी मदद करें घर पर भी कुछ अच्छा समय सबके साथ बिताये बाहर जाने या खाने से बचें आज आपको घरवालों के साथ रहकर घर के बने खाने का आनंद उठाना चाहिए आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप भगवान भगवान शालिग्राम का दूध से अभिषेक करें लाभकारी होगा
कर्क राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपकी भीतरी शक्ति आपको एक साथ कई स्तरों पर सोचने की क्षमता देगी आप किसी भी मुद्दे की तह तक जा पायेंगे अपने दोस्तों साथियों का भी सही मूल्याकन कर पायेगे जहाँ तर्कशक्ति से बात ना बने अपने मन की आवाज सुनें अपनी छिपी क्षमता को बाहर लाने का यह उत्तम समय है विवादों से बचें वे बाद में समस्या पैदा कर सकते हैं आप अपने आप को आगे बढ़ाये क्यों की आप महान महत्व के लोगों के साथ बहुत अच्छा जाल या संवाद स्थापित करने में सक्षम हो सकते है आप के आसपास क्या हो रहा है इस पर भी ध्यान दे आपके प्रतियोगी आपके करियर में आगे बढ़ने के लिए एक कड़ी प्रतिस्पर्धा आपके समक्ष प्रस्तुत करेंगे आपको अपने साथी के प्यार और स्नेह को पहचानने की भी जरुरत भी है जो की तनाव के चलते कही दब सा गया था अपने आत्म सम्मान और अपने साथी के लिए अपनी प्रतिबद्धता के बीच एक अच्छे संतुलन को बनाए रखना अब बहुत महत्वपूर्ण है आपकी सृजनात्मक शक्ति दिन प्रतिदिन बढती ही जायेगी लेकिन इसके साथ साथ आपका काम भी बढ़ता जाएगा ऐसी स्थिति में आपको अरोमा थेरेपी की साथ साथ मसाज करवाकर भी खुद को आराम देना चाहिए नियमित रूप से एक्सरसाइज आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी और इससे आप अपने दैनिक जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए शारीरिक रूप से फिट रहेंगे आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग पीला होगा आज आप भगवान केले की पूजा करें लाभकारी होगा
सिंह राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा समय कुछ बहादुरी भरे कदम उठाने का है इसमें हिचकिये मत इसके स्थान पर मजबूत फैसला लीजिये अवसरों को जाने मत दीजिये इस समय विश्वास पूर्वक लिया गया एक फैसला नाटकीय तरीके से आपकी जिंदगी को बदल सकता है शायद आपको अभी ये प्रतीत न हो पुराने संबंधों के बारे में फिर से सोचने और अर्थहीन संबंधों को तोड़ देना ही सही रहेगा चुनौतीपूर्ण समय खत्म हो गया हैं आपने सफलतापूर्वक बाधाओं को पार कर लिया है जो की भाग्य ने आप पर फेके थे इसलिए ये बहुत आवश्यक है की आप अपने को शांत बनाए रखे इसके अलावा आप आराम करने की मुद्रा में आ सकते है अपने अपनी सारी बातें अपने तक ही सीमित रखी हुई थी और समय है की आप अपने साथी के साथ इसे साझा करे यदि आपके कुछ रहस्य और डर है तो उनका भली भांति सामना करे आपका साथी बातो को साझा रखने में विश्वास करता है और वह आपके स्वभाव की सराहना करेगा आज आपको वायरल ठंड या मौसमी बुखार से परेशान होना पड़ सकता है आपको इससे बचने के लिए समय से सावधानी रखते हुए दवा भी लेनी पड़ सकती है कुल मिलकर आपने अब एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाई हुई है और आपको बहुत जल्दी इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे आपके दिमाग में बस स्वस्थ रहने की इच्छा छाई हुई है आज आराम करने से आपको अपना स्वास्थ्य काफी बेहतर अनुभव होगा आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा
कन्या राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपकी मुलाकात ऐसी किसी आदमी से हो सकती है जो आपके जीवन में महत्वपूर्ण बदलावों का या तो खुद कारण बनेगा या बदलाव लाने वाले लोगों से मुलाकात का माध्यम बनेगा हालाँकि सभी बदलाव आपके लिए अच्छे नही रहेंगे इससे पहले कि आप बदलाव को स्वीकार कर आगे बढ़े आपको यह भी देखना होगा कि क्या यह बदलाव आपके लिए आने वाले समय में लाभकारी साबित होंगे अपनी स्थिति का विश्लेषण और उसके अनुसार कार्य करे आज आपको समय के अनुसार चलने के लिए अपने आप को प्रेरित करने की आवश्यकता है ध्यान केंद्रित करे जिससे की आप नीचे की और न जाये समय के साथ आपको बड़ी जिम्मेदारियों के साथ सौंपा जा सकता है तब तक निरंतरता रखे समय आपके पक्ष में है अनुसंधान के साथ सुनियोजित निवेश करे और आगे बढ़ेंआपके सम्बन्ध से आपको इतना प्यार मिला है जिसका दुसरे लोग सिर्फ सपना ही देख पाते हैं शायद आप इसीलिए इसकी कीमत नही समझ पा रहे अपने प्रिय के लिए कोई गीत या गाना कंपोज़ कर सकते हैं आपको यह भी समझना है कि जीवन का पूरा आनंद लेने के लिए स्वस्थ शरीर का होना बहुत आवश्यक है कुल मिलाकर आप अपनी सेहत के लिए जागरूक हैं लेकिन अब आप अपनी ट्रेनिंग के प्रति और अधिक समर्पित हो जायेंगे आप किसी खेल प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे और बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे आप अपने डाइट पैटर्न में भी बदलाव करेंगे आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान विष्णु को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा
तुला राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपको खुद पर बहुत यकीन है लेकिन अति आत्मविश्वास और अधिकार जताने की प्रवृति से बचें दूसरों पर अपनी राय थोपने की आदत से आज आपको नुक्सान उठाना पड़ सकता है केवल सही होना ही काफी नही है आपको इसक अभी ध्यान रखना होगा कि आप दूसरों को नाराज न करें थोडा नरम रवैया अपनाएंगे तो काफी लंबित कामों को आज पूरा कर पायेंगे आप पर अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों जीवन में भारी जिम्मेदारियों का भार है इसलिए आपको अपने समय का प्रबंधन उचित तरीके से करना होगा हालाँकि आपके सहकर्मी आपकी मदद के लिए आगे आ सकते है अगर आप उनसे सहयोग की मांग करे आज आपका प्यार का जीवन एक अलग ही प्रकाश में दिखेगा आपको कुछ नयी जानकारी मिलेगी या अपने साथी की इच्छाओं और चरित्र के बारे में एक नई जानकारी मिल सकती है इसकी वजह से आपके रिश्ते में एक महत्वपूर्ण मोड़ आएगा आपको अपने साथी के लिए अपनी खुद की इच्छाओं और आत्म सम्मान के बीच संतुलन रखना होगा देख समझकर यह खोजें कि आपको सबसे ज्यादा ऊर्जा किस्से मिलती है अच्छी सेहत के लिए खाने में उसकी मात्रा बढ़ा दें आप काफी समय से यात्रा कर रहे हैं और कई जगहों पर अलग अलग तरह का खाना खाते आ रहे हैं इससे आपका पाचन तन्त्र खराब हो सकता है जिससे आपको काफी परेशानी हो सकती है आपको इस बारे में बहुत सावधान रहना होगा आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान शालिग्राम का पूजन करें लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप अनुभव करेंगे कि आप सामान्य से कुछ अधिक बोल रहे हैं आप पिछले कुछ समय से चालाकी भरा व्यवहार कर रहे हैं लेकिन आज आप इससे खुद ही परेशानी अनुभव करेंगे आज आप वह सच्चाई नही उगलना चाहते जो शायद कईयों को अच्छी नही लगेगी आज के लिए किसी एकान्त कार्यकलाप की योजना बनाएं क्योंकि आज आप शायद दूसरों को अच्छा लगने वाला व्यवहार ना कर पायें आप किसी पार्टी के आयोजन में आनंद लेंगे और आस पास के व्यक्तियों को प्रभावित भी करेंगे आज आप ये नहीं सोचेंगे की धन कहा से आ जा रहा है जिसकी वजह से आपके वित्त पर एक नकारात्मक असर पड़ने की संभावना है हालांकि आपकी लापरवाही के बावजूद आपका वित्तीय स्वास्थ्य सही रहेगाआप पहली बार अपने आप से ये सीमाएं लागू करने की सोचेंगे इस बारे में आपकी सोच काफी स्पष्ट है कि आपको अपने रिश्ते में क्या नही चाहिए आपकी ऑंखें लेंस की तरह हैं और लम्बे समय तक इनसे काम लेने पर आपको इनकी साफ़ सफाई भी करनी चाहिए इसका एक अर्थ यह भी है कि आपको अपनी आँखों की जांच करानी चाहिए क्योंकि कार्ड्स के अनुसार वे भारी महसूस हो रही हैं आपकी आँखों में कोई संक्रमण भी हो सकता है जिसका पता शायद आपको अभी न हो लेकिन बाद में उसका पता चलने पर आप एकदम से चौंक पड़ेंगे आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप अपने शरीर पर चंदन का लेप करें लाभकारी होगा
धनु राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपके आस पास कोई आपको व्यर्थ के पावर गेम में उलझाने की कोशिश करेगा इससे बचने का रास्ता यही है कि आप खुद पर नियंत्रण रखकर ठंडे दिमाग से काम लें और किसी और की चालों का शिकार न बनें इससे आप व्यर्थ की परेशानियों से भी बच जायेंगे अगर आप सावधान रहेंगे तो बहुत सुंदर और चिंतामुक्त दिन गुजार सकते हैं कार्यालय का प्रेम आपको एक चुंबक की तरह आकर्षित कर रहा है लेकिन कार्यालय काम करने के लिए है और अपनी भावनाओं को दिखाने के लिए नहीं है ये आपको याद रखने की जरुरत है आपके सहकर्मी इस बात की सराहना नहीं करेंगे यह एक मोह हो सकता है आपने काम पर ध्यान लगाइये और अगर ये होना है तो यह निश्चित रूप से होगा अन्यथा यह बुलबुले की तरह से फूट जायेगा निष्पक्षतापूर्वक इसे ले अपने पार्टनर की तारीफ करना न भूलें अपनी अंतरतम की भावनाओं को रोमांटिक भाव भंगिमाओं से दिखाने का यह बहुत अच्छा समय है शाम का समय आपके लिए चुनौतीभरा हो सकता है लेकिन आध्यात्मिक प्रकार की एक्सरसाइजेज जैसे योग ध्यान और अन्य आदि से आप अपनी अच्छी सेहत के रास्ते में आने वाली हर बाधा से पार पा सकते हैं अगर कोई तकलीफ बढती दिखाई दे तो उसके प्रति लापरवाह न हों तुरंत डॉक्टर की मदद लें और उनसे कहें कि आपको कोई हल्की दवा दे दें आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग पीला होगा आज आप भगवान विष्णु का पूजन करें लाभकारी होगा
मकर राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप आज कल्पनात्मक रहेंगे कार्यस्थल की ओर से किसी अन्य स्थान की यात्रा का मौका मिल सकता है आपकी रोमांटिक प्रवृति उजागर होगी अपने आपको थोड़ी ढील देने का दिन है लेकिन काम में व्यवहारिकता भी दिखानी होगी साथियों के साथ अच्छे मूड में रहेंगे अपनी मेल देख लें कोई महत्वपूर्ण मेल आपकी प्रतीक्षा कर रही है आज आपके समान हित के लोगों या एक समान व्यवसाय करने वालो के साथ वार्तालाप होगी आपको इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए एवं दूसरों को बढ़ावा एवं प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि बदले में वे भी आपको समर्थन दे आपको उन लोगों से ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए क्यों की चीजे धीरे धीरे खुलती है और लोगो को नयी वस्तु या व्यक्ति पर भरोसा करने में समय लगता है आप अपने प्यार की यात्रा शुरू करने के लिए तैयार है अगर आप पहले से ही किसी रिश्ते में है तो आप अपनी भाव भंगिमा के द्वारा उसमे एक नयी जान फूकेंगे आपकी प्रेम से भरी जिंदगी में एक सकारात्मक मोड़ आएगा आपको अचानक अप्रत्याशित रूप से बहुत तेज गुस्सा आ जाए अपने इस रिएक्शन के लिए अब अपने दिमाग पर जोर न डालें गलतियाँ करने वाले आप अकेले नही हैं और गलतियाँ सबसे हो जाती हैं पिछले कुछ दिनों से आप जिस भावनात्मक तूफ़ान से गुजर रहें हैं यह उसका नतीजा भी हो सकता है सबसे पहले उसका समाधान करने की कोशिश करे आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग लेमन होगा आज आप पीपल वृक्ष की पूजा करें लाभकारी होगा
कुम्भ राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपको कुछ घटनाओं की तह तक जाना पड़ेगा वर्तमान की कुछ घटनाओं के लिए वही पुराने कारण जिम्मेदार हैं इससे आपकी इज्जत को काफी ठेस पहुंची है आपको काफी आरक्षित और सावधान रहने की जरूरत है क्योकि कुछ लोग आपके रास्ते में बाधा बनने की कोशिश कर सकते हैं आज आपको नौकरी की संभावनाओं के बारे में कुछ अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है आपको अपनी पसंद की कंपनियों में एक साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सकता है आज उभरते हुए लेखकों के लिए यह एक महान दिन हो सकता है क्यों की आपके लेख या आपकी पुस्तक प्रसिद्ध प्रकाशक के द्वारा प्रकाशित हो सकती है आपका करियर अब पूरी तरह से एक नए रूप में शोभित होगा आपका पार्टनर बहुत अच्छा है और आपको इन्ही के साथ रहना है अपने पार्टनर के साथ अधिक समय बिताएं इससे आप शांत रह पायेंगे छोटी लेकिन निरंतर बनी रहने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के कारण पूरे दिन तनाव बना रहेगा आप वैकल्पिक चिकित्सा के कुछ तरीके अपना सकते हैं आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का पीला होगा आज आप भगवान शालिग्राम का अभिषेक करें लाभकारी होगा
मीन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप आज रियल एस्टेट से जुडा कोई लाभकारी लेनदेन पूरा करने वाले हैं सकारात्मक सोच आपकी शक्ति है और आपको इसका लाभ उठाना है आपका कोई करीबी भी आपको इसके लिए प्रोत्साहित करेगा आप आध्यात्मिक विकास के साथ साथ जीवन की भौतिक खुशियों का भी आनंद ले पायेंगे नयी सोच से समृद्धि हासिल होगी अवलोकन और विश्लेषण की आपकी शक्ति आज अपने चरम पर होगी अतः अगर आप किसी भी नौकरी में हैं और अगर इन कौशल की आवश्यकता है तो आज सफलता आपके कदम चूमेगी वैज्ञानिकों जांचकर्ताओं और शोधकर्ताओं के लिए आज एक उपयोगी दिन होगा आज आप रचनात्मक और निष्कपट तरीके से अपने कार्यस्थल पर समस्याओं का हल खोजेंगे जो की आपके कार्यालय में सराहा जायेगा आपका प्यार एक ऐसी जगह खिल सकता है जहा इसकी संभावना नहीं के बराबर है पर इसे अकल्पनीय न समझे संभावना है की आपको इस जगह से ऐसे रिश्ते की प्राप्ति हो सकती है जो की पूर्ण होगा और जिसके बारे में आपने सोचा भी न होगा आप इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं और सभी एथलेटिक और खेलों सम्बन्धी गतिविधियों में कमाल का प्रदर्शन करेंगे आप काफी मेहनत करते हैं और सफलता से जल्दी प्रभावित भी हो जाते हैं हालाँकि जब तक आहार का ध्यान रखेंगे इसका कोई नकारात्मक प्रभाव नही होगा आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का पीला होगा आज आप विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------