रविवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – आज अगर कोई स्थान परिवर्तन करने का विचार बन रहा है तो समय उत्तम है इस समय ग्रह स्थिति तथा भाग्य आपके पक्ष में बेहतरीन योग बना रहे हैं आपका प्रैक्टिकल होकर निर्णय लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा तथा आपके अंदर भरपूर आत्मविश्वास व आत्म बल बना रहेगा
वित्त – आज आपका बहुत अधिक स्वार्थी होना भी आपको अपने ही नजदीकी संबंधों से दूर कर सकता है इसलिए अपने रिश्तों को भी संभालकर रखने की आवश्यकता है इस समय किसी भी प्रकार का पैसे का लेनदेन करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतें क्योंकि नुकसान की आशंका दिख रही हैं
व्यवसाय– मशीनरी व लोहे से संबंधित व्यवसाय गति पकड़ेंगे वैसे तो सभी व्यवसायों में सुधार आएगा परंतु धीमी गति से इस समय मार्केटिंग तथा बाहर के संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करना फायदेमंद साबित होगा नौकरी पेशा व्यक्तियों की भी अब अपने क्षेत्र में स्थिति मजबूत रहेगी
कैरियर – काम की जगह अपनी क्षमता को ना साबित कर पाना खुद के लिए नुकसानदायक हो सकता है
प्रेम – प्रेम संबंधों से दूर रहें आपके साथ किसी प्रकार का धोखा हो सकता है विवाहेतर प्रेम संबंध भी आपके लिए परेशानी का कारण बनेंगे इसलिए सावधान रहें
स्वास्थ्य– अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है मूत्र संबंधी इंफेक्शन या कहीं सूजन जैसी समस्या लग रही है
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा
विवरण – आज आप बहुत ही मनोरंजन तथा मस्ती के मूड में रहेंगे दिमाग में बहुत सी योजनाएं बनेंगी नजदीकी मित्रों के सहयोग से आपके काफी काम सफल भी होंगे साथ ही अध्यात्म तथा धार्मिक गतिविधियों में भी समय व्यतीत होगा
वित्त – आज आपकी अनुचित जिद की वजह से घर में तनाव भरा माहौल रह सकता है साथ ही घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति की आज्ञा के विपरीत कार्य करना उन को नाराज कर सकता है इस समय खर्चों की अधिकता रहेगी इसलिए अपनी जरूरतों पर अंकुश लगाकर रखें
व्यवसाय– व्यवसाय संबंधी कोई भी काम करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति या घर के बुजुर्गों की सलाह जरूर लें क्योंकि आपको आज निर्णय लेने में कुछ असमंजस रह सकता है नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए समय उत्तम है कोई स्थान परिवर्तन संबंधी सूचना भी मिल सकती हैं
कैरियर – उच्च पद के अधिकारी अपने अधिकारों का इस्तेमाल करके वर्चस्व बनाए रखेंगे
प्रेम – पति पत्नी के बीच रोमांटिक संबंध रहेंगे दोस्तों के साथ घूमने फिरने में भी बहुत अधिक समय और धन खर्च होगा
स्वास्थ्य– मानसिक काम करने की वजह से सिर दर्द व माइग्रेन रह सकता है नींद ना आने जैसी भी समस्या रहेगी
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप किसी तीर्थ या सरोवर में स्नान करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – आज आपका पूरा ध्यान अपने स्वयं के व्यक्तित्व को निखारने तथा पर्सनल कार्यों में ही लगा रहेगा घर में नवीन मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी भी संभव है आप पूरे जोश व ऊर्जा के साथ अपने अधिकतम कार्यों को पूर्ण करने में सक्षम भी रहेंगे
वित्त – संतान पक्ष की तरफ से किसी प्रकार की चिंता रह सकती है इस समय उनके दोस्तों तथा गतिविधियों पर नजर रखना अति आवश्यक है अनावश्यक खर्चों की भी अधिकता रहेगी जिससे आर्थिक समस्या भी उत्पन्न हो सकती है
व्यवसाय– व्यावसायिक कार्यों को व्यवस्थित रखने में आपकी विशेष भूमिका रहेगी परंतु आशा के अनुरूप परिणाम हासिल नहीं होंगे इस समय अपनी कार्य प्रणाली में कुछ बदलाव लाने की चेष्टा करें तो बेहतर रहेगा नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने कार्य संबंधी कुछ परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं
कैरियर – काम की जगह अनचाही परिस्थिति से आपको जल्दी छुटकारा मिलेगा
प्रेम – आपके मनमौजी स्वभाव के कारण जीवन साथी को कोई ठेस पहुंच सकती है इस समय ज्यादा दोस्तों के साथ समय व्यतीत करना तथा मनमानी करना घर के वातावरण को दूषित करेगा
स्वास्थ्य– जोड़ों में दर्द रहेगा तथा मनोबल में कुछ कमीं महसूस करेंगे योगा और व्यायाम में भी कुछ समय व्यतीत करें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप तीर्थ जल से स्नान करें लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – आज भाग्य और समय आपके पक्ष में हैं इसका भरपूर फायदा उठाएं कोई भी नीति अपनाकर अपना काम निकालने में सक्षम रहेंगे तथा आप अपनी ऊर्जा और आत्मविश्वास से किसी भी परिस्थिति का सामना करने में सक्षम भी रहेंगे
वित्त – आज आपका रुका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है एवं उन लोगो के द्वारा आपको कई गुना मुनाफा भी होगा सावधानी पूर्वक इसका उपयोग करें
व्यवसाय– इस समय कारोबारी हालात की गति तो धीमी रहेगी लेकिन आप अपनी योग्यताओं के दम पर कोई उपलब्धि भी हासिल करने में सक्षम रहेंगे नौकरी पेशा व्यक्ति विशेष ध्यान रखें कि जरा सी लापरवाही उनके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती हैं
कैरियर – दिन की शुरुआत में ही अधिकतर काम को निपटाना योग्य होगा
प्रेम – पति पत्नी के बीच घर की किसी समस्या को लेकर मतभेद रहेंगे लेकिन इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि घर की बात बाहर नहीं निकले
स्वास्थ्य– आज लीवर से संबंधित समस्या जैसे गैस अपच आदि रह सकती हैं खानपान को बहुत अधिक व्यवस्थित रखना आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग आॅरेंज होगा आज आप अहोई माता की पूजा करें लाभकारी होगा
सिंह राशि
विवरण – आज आपका अधिकतर समय बाहरी कामों में व्यतीत होगा विद्यार्थियों को भी अपने कंपटीशन संबंधी कार्य में सफलता हासिल होगी आपकी व्यवस्थित कार्य प्रणाली व दिनचर्या आपको मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ व ऊर्जावान बनाकर रखेगी
वित्त – आज अपरिचित या नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से थोड़ी दूरी बनाकर रखें क्योंकि उनकी वजह से आपको धन संबंधी नुकसान हो सकता है इस समय अति आत्मविश्वास की स्थिति भी आपके बनते कामों को बिगाड़ देगी कोई भी काम करने से पहले उस पर पुनर्विचार अवश्य कर लें
व्यवसाय– कार्य क्षेत्र में अचानक से ही आपका कोई कार्य बनने से आपको राहत मिलेगी परंतु अपनी योजनाओं को किसी के सामने जाहिर ना करें अर्थात गुप्त रखें अन्यथा आपके कामों में रुकावट आ सकती हैं पारिवारिक व्यवसाय में विशेष सफलता मिलने के योग बने हुए हैं
कैरियर – विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना आवश्यक होगा
प्रेम – पति पत्नी के बीच अहम का टकराव रहेगा तथा किसी विपरीत व्यक्ति की वजह से भी घर में परेशानी उत्पन्न हो सकती हैं
स्वास्थ्य– एलर्जी तथा त्वचा संबंधी कोई दिक्कत रहेगी साफ सफाई तथा पॉल्यूशन से अपना बचाव रखना आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप अहोई माता की पूजा करें अर्चना करे लाभकारी होगा
कन्या राशि
विवरण – अगर कोई प्रॉपर्टी संबंधी पारिवारिक मामला चल रहा है तो उसे बहुत ही आसानी से हल किया जा सकता है सकारात्मक तरीके से इस पर कार्य करें अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए भी आज का दिन बहुत उत्तम है
वित्त – आज आप वाहन आदि के लेन देन में अधिक धन खर्च न करें क्योंकि इस समय आपको धन को संग्रह करने की बहुत बहुत आवश्यकता है
व्यवसाय– कार्यक्षेत्र में सहयोगियों के साथ व्यवहार करते समय अपने क्रोध व जल्दबाजी जैसे स्वभाव पर नियंत्रण रखें क्योंकि संबंध खराब होने से उसका नकारात्मक असर आपके काम पर भी पड़ेगा नौकरी में भी ऑफिस का माहौल सामान्य ही बना रहेगा
कैरियर – काम में बदलाव लाने के लिए अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर रिस्क लेना होगा
प्रेम – वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे अविवाहितों के लिए कोई अच्छा रिश्ता आने की संभावना है
स्वास्थ्य– काम के बोझ की वजह से थकान और तनाव रहेगा अपने काम को दूसरों के साथ बांटने से आप मानसिक रूप से सुकून महसूस करेंगे
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग डार्क ब्राउन होगा आज आप जल में लाल चंदन डालकर भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा
विवरण – आपके जीवन पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत में सुधार आएगा तथा आप दोबारा पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे पारिवारिक व्यक्तियों का सहयोग भी आपके आत्म बल को और मजबूत करेगा
वित्त – आज घर की मरम्मत कराने में आपका धन खर्च होगा एवं आज आप घर खरीदने का भी विचार कर सकते हैं घर खरीदते समय अच्छी तरह जांच पड़ताल कर लें
व्यवसाय– कार्यक्षेत्र में साथ के लोगों से पूरा सहयोग मिलेगा उन पर भरोसा रखना उनकी कार्य क्षमता में और अधिक वृद्धि भी करेगा नौकरी पेशा व्यक्तियों का कोई टारगेट आज सरलता से पूरा हो सकता है
कैरियर – सहयोगियों में बढ़ता विवाद काम की गति को कम कर सकता है
प्रेम – पारिवारिक वातावरण सुखद व शांतिपूर्ण रहेगा तथा घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद भी घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाकर रखेगा
स्वास्थ्य– कमजोरी की वजह से थकान व सिर दर्द की समस्या रहेगी अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग करने के लिए अपनी दिनचर्या व्यवस्थित रखें
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि
विवरण – आज आप किसी वरिष्ठ व अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए हितकारी रहेगी इसलिए उस पर अवश्य ही अमल करें व्यस्तता के बावजूद अपने मित्रों व परिवार के लिए समय निकालेंगे इससे आपसी संबंध और अधिक मजबूत तथा मधुर होंगे
वित्त – आज आप कोई भी आर्थिक फैसला लेने से पहले सोच विचार कर लें अपने बड़े बुजुर्गो से सलाह लेकर ही आर्थिक फैसला लें बिना सोचे समझे नुकसान दें सकता है
व्यवसाय– आप अपने कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के काम पर नजर रखना जरूरी है आपके कुछ प्रोडक्ट और महत्वपूर्ण दस्तावेज खोने या चोरी होने की भी आशंका है नौकरीपेशा व्यक्ति भी अपनी फाइलें वगैराह संभालकर रखें अन्यथा कोई इनका दुरुपयोग कर सकता है
कैरियर – काम को बेहतर तरीके से समझने के लिए अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन लें
प्रेम – कोई निर्णय न लेने की स्थिति में जीवन साथी की सलाह आपके लिए बहुत ही उचित व फायदेमंद रहेगी तथा आपसी संबंध मधुर होंगे
स्वास्थ्य– हल्की फुल्की मौसमी परेशानी रहेगी थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ बनाकर रख सकती है
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप भगवान सूर्य को नमस्कार करें लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – आप पिछले कुछ समय से चल रही स्थान परिवर्तन संबंधी योजना आज कार्य रूप में परिणत होने की संभावना है इसलिए प्रयासरत रहें साथ ही किसी नजदीकी मित्र की सलाह भी आपके लिए बहुत अधिक उपयोगी साबित होगी आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी
वित्त – आज आपको काम के माध्यम से घर से बाहर जाना पड़ सकता है ध्यान रखें अपने धन की सावधानी पूर्वक सुरक्षा करें क्योंकि आपके जानने वाले हीं आपके धन को चुरा सकते हैं
व्यवसाय– वर्तमान परिस्थितियों की वजह से व्यवसायिक गतिविधियों का गंभीरता से मूल्यांकन करें अपनी कार्य प्रणाली में बदलाव लाने से आपको बेहतर रिजल्ट हासिल होंगे जनसंपर्क का दायरा भी पहले से अधिक विस्तृत होगा
कैरियर – नौकरी करने वालों को जिम्मेदारी बढ़ने की वजह से काम पर ध्यान देना मुश्किल होगा
प्रेम – व्यवसायिक समस्याओं का प्रभाव अपने परिवार व घर पर हावी ना होने दें इस समय अपने व्यवहार को सहज बनाकर रखना अति आवश्यक है
स्वास्थ्य– आज आपको खांसी जुखाम और गला खराब रह सकता है आयुर्वेदिक इलाज उत्तम रहेगा
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग चाॅकलेटी होगा आज आप रक्त पुष्प रक्त चंदन से देवी जी की अर्चना करे लाभकारी होगा
मकर राशि
विवरण – आज आपको राजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्र में आपको विशेष उपलब्धि हासिल हो सकती हैं इसलिए अपने जनसंपर्क का दायरा और अधिक विस्तृत करें कोई पुराना मतभेद भी हल होने से आपकी तरक्की के रास्ते प्रशस्त होंगे
वित्त – आज आपको व्यापार बढ़ाने के लिए अपने मित्र बंधुओं के द्वारा धन का सहयोग मिलेगा इससे आप आप अधिक धन संग्रह कर सकते हैं
व्यवसाय– आज आप शेयर्स सट्टा तथा रिस्क प्रवृत्ति वाले कामों में दिलचस्पी ना लें आपके साथ कोई छल या नुकसान हो सकता है अगर नौकरी में स्थान परिवर्तन या तबादला लेने की सोच रहे हैं तो उस पर दोबारा विचार अवश्य कर लें
कैरियर – विदेश में नौकरी के अवसर मित्र द्वारा प्राप्त हो सकते हैं
प्रेम – आज पति पत्नी के संबंधों में कुछ तकरार रहेगी जिसका असर परिवार पर भी पड़ेगा इसलिए अपने व्यवहार को सकारात्मक बनाकर रखना अति आवश्यक है
स्वास्थ्य– गलत खान पान व लापरवाही की वजह से पेट खराब रह सकता है इसलिए सावधानी बरतें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग लाइट ब्राउन होगा आज आप देवी जी का पूजन करें लाभकारी होगा
कुम्भ राशि
विवरण – आपका अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखना तथा कुछ समय धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में व्यतीत करना आपके व्यक्तित्व और स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है इससे जीवन के प्रति आपके दृष्टिकोण में भी आश्चर्यजनक परिवर्तन आएगा जो कि आपको अपना टारगेट हासिल करने में मदद करेगा
वित्त – आज किसी भी प्रकार का रिस्क ना लें आपको नुकसान हो सकता है और ना ही किसी पर अधिक भरोसा करें बेहतर होगा कि अपने ऊपर ही आत्मविश्वास बनाकर रखें इससे आप अपने कार्यों को बेहतर अंजाम देने में सक्षम रहेंगे क्योंकि आपके साथ रहने ही वाले ही आर्थिक परेशानी में डाल सकते हैं
व्यवसाय– व्यवसाय में जो परिवर्तन संबंधी योजनाएं बन रही हैं उन पर अपना विशेष रुप से ध्यान केंद्रित करें आपको अवश्य ही सफलता हासिल होगी तथा भविष्य संबंधी कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी मिलने की ग्रह स्थिति बनी हुई है नौकरी पेशा लोगों के भी अपने अधिकारियों के साथ संबंध मजबूत होंगे
कैरियर – टेक्निकल काम से जुड़े लोग काम से जुड़ी छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान दें वरना बड़ा नुकसान हो सकता है
प्रेम – आज पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा नजदीकी दोस्तों से मेल मुलाकात काफी प्रभावी रहेगी
स्वास्थ्य– बदलते मौसम की वजह से एलर्जी व कुछ बेचैनी जैसी परेशानी रहेगी पॉल्यूशन और असंतुलित खान पान से परहेज करें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप भगवान सूर्य अर्घ्य दें एवं नमस्कार करें लाभकारी होगा
मीन राशि
विवरण – इस समय निवेश संबंधी कार्यों में अपना ध्यान केंद्रित रखें आपको धन संबंधी कुछ उपलब्धियां भी हासिल होने वाली हैं इस समय लाभदायक समय चल रहा है इसका भरपूर सदुपयोग आपकी क्षमता पर निर्भर करता है
वित्त – आज अपने स्वभाव में अकारण ही गुस्सा चिड़चिड़ापन महसूस करेंगे जिसकी वजह कुछ खास उपलब्धि नहीं होगी इस समय आत्म अवलोकन करना अति आवश्यक है और किसी भी असमंजस की स्थिति में परिवार के किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सलाह ले तो उचित रहेगा और आर्थिक लेन देन न करें
व्यवसाय– आज आप किसी राजनीतिक व विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात व सलाह आपके व्यवसाय के लिए फायदेमंद व तरक्की दायक रहेगी परंतु कोई भी डील करते समय उसके सभी पहलुओं पर सोच विचार अवश्य करें ऑफिस में कार्यभार की अधिकता की वजह से तनाव रह सकता है
कैरियर – काम की जगह हुई लापरवाही और आर्थिक नुकसान का दोष आप पर आ सकता है
प्रेम – परिवार से संबंधित किसी मांगलिक कार्य संबंधी योजना बनेगी अतः सभी पारिवारिक जनों में हर्ष व उल्लास जैसी स्थिति रहेगी
स्वास्थ्य– आज जोड़ों में दर्द व थकान महसूस होगी इस समय वादी व गरिष्ठ चीजों के सेवन से परहेज करें
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप भगवान सूर्य अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------