बुधवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप आज सकारात्मक उर्जा से भरे हुए हैं हालाँकि आपका उद्देश्य अच्छा है परन्तु आपकी बातों का हर स्थान पर स्वागत नही होगा आपको अपनी प्रवृति का उपयोग अपने आप को ख़ुशी देने के लिए भी करना चाहिए और आज आप अपने ऊपर अच्छी खासी रकम खर्च कर सकते हैं जहां तक दूसरों के बारे में आपकी राय का सवाल है अपने ऊपर थोडा सा नियंत्रण रखें क्योकि आपके कार्यकलापों को गलत भी समझा जा सकता है आप आभूषण या कुछ बहुमूल्य रत्नो या मॉडलिंग या उस तरह के समान पेशे से जुड़े हुए है आपको अपने व्यापारिक गतिविधियों या किसी समारोह के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है आज से आप और आपके पार्टनर के बीच समझ और एडजस्टमेंट का एक नया दौर शुरू होने वाला है आपके सम्बन्ध के सब जाले साफ हो चुके हैं और आप दोनों एक दुसरे को अब बहुत अच्छी तरह से समझने लगे हो आपका मूड अपने करीबी लोगों के खराब व्यवहार से खराब हो जाएगा फिर भी सामाजिक मुद्दों के कारण अपनी सेहत को प्रभावित न होने दें आपको आने वाले दिनों में काफी तनाव का सामना भी करना है इसीलिए किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहें और खुश रहें आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान शिव का अभिषेक करें लाभकारी होगा
वृष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा इस बात के लिए अधिक सोच विचार ना करें कि अप्रत्याशित घटनाएँ क्यों हो रही हैं या बहुत देर क्यों हो रही है ये आपके भले के लिए भी हो सकता है जिसके फायदे अभी आपको दिखाई नही दे रहे हैं अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस देने के लिए कुछ नया प्रयोग करें इससे आपको भी अपने प्रतिदिन के नियमित कार्यक्रम से थोड़ी राहत मिलेगी आज आपके समान हित के लोगों या एक समान व्यवसाय करने वालो के साथ वार्तालाप होगी आपको इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए एवं दूसरों को बढ़ावा एवं प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि बदले में वे भी आपको समर्थन दे आप दोनों प्यार और प्रतिभा दोनों को ही एक साथ बहुत अच्छे से लेकर चल सकते हैं अपने भविष्य के बारे में सोच खुली रखें लेकिन अभी कोई योजना निश्चित न करें केवल समय के साथ चलते जाएँ आज आपको अपनी किसी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या के लिए किसी विशेषज्ञ की सलाह की जरुरत पड़ सकती है लेकिन अब अगर आप सेहत सम्बन्धी उनकी सलाह पर अमल नही करेंगे तो आपको गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ सकता है स्वास्थ्य की उपेक्षा न करें आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग पर्पल होगा आज आप भगवान गणेश जी को हरी दुर्वा चढ़ाएं लाभकारी होगा
मिथुन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा अगर आप अपना समय और ऊर्जा गरीब और कम सुविधा प्राप्त बच्चों को शिक्षा देने में लगायेंगे तो आपको बहुत ख़ुशी मिलेगी अपना कुछ सामन किसी जरूरतमंद को दे दें आपकी वित्तीय स्थिति अच्छी है आप पैसे से भी किसी की मदद कर सकते हैं आप नए लोगों से जल्दी ही परिचय भी कर लेते हैं और सबकी जरूरतों का ध्यान रखने के कारण आपकी लोकप्रियता भी है काफी समय से बात आपके मन में थी परन्तु उसे उपयोगिता में नहीं ला पा रहे थे लेकिन आज का दिन इसको पूरा करने का दिन है आपको कई नए अवसर मिलेंगे और सब वैध एवं असली होंगे आपका सच्चा और गहरा प्यार तथा समर्पण खुलकर सबके सामने आ पायेगा अपने पार्टनर की तारीफ करना न भूलें अपनी अंतरतम की भावनाओं को रोमांटिक भाव भंगिमाओं से दिखाने का यह बहुत अच्छा समय है आपको अपने खाने खासकर जो आप सुबह सुबह खा रहे हैं उसे लेकर सावधान रहना होगा जल्दी में खाने या बाहर किसी रेस्टुरेंट आदि में खाने से तबियत बिगड़ सकती है इसीलिए खुद अपने लिए हल्का और ताजा खाना बनाने की कोशिश करें अपने खाने पर ध्यान दें आपको बहुत जल्दी इसका असर दिखाई देने लगेगा आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा
कर्क राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप आसानी से आगे होने वाली बातों का अनुमान लगा लेते हैं आपकी संचार क्षमता भी प्रभावशाली और नजरिया खुला है इसीलिए जो आप चाहते हैं उसके लिए बहुत मेहनत करें हमेशा गलतियाँ ढूँढने की फिराक में रहने वाले आक्रामक लोगों के साथ उलझने से बचें जो लोग अध्ययन में कार्यरत हैं उनकी मेहनत का फल पाने के लिए ये एक अच्छा समय है यही चीज़ काम कर रहे पेशेवरों के लिए भी लागू होती है सफलता और प्रशंसा आपको मिल सकती हैं साथी की इच्छाओं और चरित्र के बारे में एक नई जानकारी मिल सकती है इसकी वजह से आपके रिश्ते में एक महत्वपूर्ण मोड़ आएगा आपको अपने साथी के लिए अपनी खुद की इच्छाओं और आत्म सम्मान के बीच संतुलन रखना होगा जैसे जैसे काम के मामले में आपकी जिम्मेदारियां बढती जायेंगी आपको अपने स्वास्थ्य और खाने का और अधिक ख्याल रखना होगा अपने खाने में सब तरह के विटामिन शामिल करें इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का हरा होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
आज आपका दिन अच्छा रहेगा यह समय दोस्तों के साथ हल्का फुल्का समय गुजारने के लिए बहुत अच्छा है कोई पार्टी करें या शाम को मस्ती के साथ गुजरें आप पार्टी की जान बने रहेंगे इस दौरान आप किसी ऐसे व्यक्ति से भी मिलेंगे जिसकी रुचियाँ आप जैसी होंगी और वो आप जैसे कार्यकलापों का आनंद लेगा आपको अपनी क्षमता का अनुभव भी होगा आप चुस्त विश्वसनीय दृढ़ और सक्रिय हैं ये गुण आपको किसी भी साक्षात्कार में आगे रखने में आपकी मदद करेंगे आप आज अगर किसी भी साक्षात्कार के लिए जा रहे हैं तो अपनी शारीरिक भाषा पर ध्यान दे अगर आप अपने रिश्ते को व्यवस्थित करना चाहते हैं तो आज का दिन सर्वोत्तम है अपने परिवार के मध्य में अपने आप को व्यक्त करें जो लोग आपको अपना करीबी समझते हैं आज आप उनके लिए प्यार और सहायता का स्रोत बनना चाहते हैं लेकिन उनकी देखभाल के साथ साथ अपनी सेहत को भी नजर अंदाज न करें किसी भी तरह के इन्फेक्शन से बचने के लिए घर का बना खाना और यह तक कि पानी भी घर से लायें अपने समय का सीमांकन करें कि आप खुद के लिए और दूसरों के लिए कितना समय रखना चाहते हैं आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप भगवान शिव भांग धतूरा चढ़ाएं लाभकारी होगा
कन्या राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा अपने स्वतंत्र विचारों को अभिव्यक्त कर दें लेकिन आवाज को नीची रखें पुरानी बातों में उलझे रहने के स्थान पर बदलाव के लिए जो कुछ जरूरी है उसपर फोकस करें इस समय बेहतर यही होगा कि आप जिनके साथ रहते हैं उनके साथ विवादों में पड़ने की बजाय विवादों से दूर ही रहें आज आपको विवेक की जरुरत है और अगर आप उसे अनदेखा करते है तो आपको अपने करियर के संदर्भ में कीमत चुकानी पड़ सकती है इसलिए चौकन्ना रहने की जरुरत है आज आपके दोस्त सहकर्मी और जितने भी लोगों को आप जानते हैं वे सब आपको इस बात के लिए अपनी अपनी राय देंगे कि आपकी लव लाइफ में कुछ रंग कैसे भरा जाए अपने डेटिंग डेटाबेस को अपडेट करने के बारे में तो आप उनकी सलाह मान सकते हैं अपने इस रिएक्शन के लिए अब अपने दिमाग पर जोर न डालें गलतियाँ करने वाले आप अकेले नही हैं और गलतियाँ सबसे हो जाती हैं पिछले कुछ दिनों से आप जिस भावनात्मक तूफ़ान से गुजर रहें हैं यह उसका नतीजा भी हो सकता है सबसे पहले उसका समाधान करने की कोशिश करें आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा
14 October 2020 Rashifal तुला राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप थोड़े से अभिमान में रहेंगे और उसी के प्रभाव में रहकर सोचेंगे और काम करेंगे इसी के कारण आप किसी बड़े अधिकारी से बात करते हुए आँखें नही मिला पायेंगे यह अच्छा होगा या बुरा यह आज आपको सोचना है हमारी सलाह यह है की आज अपने दिमाग की सुनें व्यवहार कुशलता का परिचय दें आपकी कड़ी मेहनत और धैर्य की लंबी प्रतिबद्धता का फल आपको मिलने जा रहा है और एक बड़ा अवसर आपके करियर को आगे ले जाने के लिए आपको मिल सकता है अंतः आपको अपनी प्रतिबद्धताओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा अगर आप सावधान नही रहेंगे तो कोई तीसरा पक्ष आपकी लव लाइफ में काफी हस्तक्षेप कर सकता है और गंभीर गलतफहमियां पैदा कर सकता है आपको अपनी और पार्टनर की भी भावनाओं का विशवास करना सीखना चाहिए दूसरों की बातों पर अधिक ध्यान देने की बजाय अपनी भावनाओं पर अधिक ध्यान दें आप अपनी अच्छी सेहत को हलके में लेते रहे हैं लेकिन अब आपको यह समझना होगा कि छोटी समस्याओं को नजरअंदाज कर देने से वे भविष्य में बड़ी समस्याओं में बदल जायेंगी आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग ब्लू होगा आज आप भगवान शिव को दूध से स्नान कराएं लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप साझेदारी के अंतर्गत घर और ऑफिस दोनों ही में बहुत अच्छा काम करेंगे यदि अकेले काम करेंगे तो अस्पष्ट और असंभव सी लगने वाली मुसीबतों में फंस सकते हैं टीम के रूप में काम करने पर ये बाधाएं परेशान नही करेंगी आपसी सहयोग से आज आप किसी भी प्रयास में सफलता हासिल कर पायेंगे आप आभूषण या कुछ बहुमूल्य रत्नो या मॉडलिंग या उस तरह के समान पेशे से जुड़े हुए है आपको अपने व्यापारिक गतिविधियों या किसी समारोह के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है आपके सफल होने के आसार हैं आपके लिए खुशियाँ मनाने का समय है जो लोग विवाहित हैं उन्हें कोई व्यक्तिगत खुशी मिलेगी जैसे बेहतरीन साथ का एक और वर्ष पूरा होने या परिवार में नये मेहमान के आने की ख़ुशी आज ऊर्जा और स्टैमिना दोनों ही कम रहेंगे आपके पिछले दिनों की स्वास्थ्य की अपनी उपेक्षा के चलते ऐसा होना स्वाभाविक ही है अगर आपको खूब मेहनत करनी है तो आप अपने शरीर का भी बहुत अच्छे से ख्याल रखें और आराम भी करें आपको अपनी शारीरिक सीमाओं को समझते हुए आराम भी करना चाहिए आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेशजी को मोदक का भोग लगाएं लाभकारी होगा
धनु राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपको संवेदनशील लोगो से बात करते हुए अधिक सावधान रहना होगा यह समय सामना करने और फैसले लेने के लिए भी उपयुक्त है आप जिन अवांछित स्थितियों से बचना चाह्ते थे आपको उनमें खींचा जाएगा कुछ कठोर निर्णय लेने होंगें हालाँकि आप दबाव में भी सही फैसले ले पायेंगे और कुल मिलाकर सब अच्छा होगा आप समस्या पैदा नहीं करते लेकिन आज आप अपने को घिरा हुआ पाएंगे आप अपना आपा खो सकते है आप अपने को शांत बनाए रखे और समस्याओं को एक एक करके निपटे आपको देर तक अपने कार्यालय में कार्य करना पड़ सकता है आप अकेले हैं तो अब आप गंभीरता से कोई रोमांटिक पार्टनर ढूँढना शुरू करेंगे अगर आप पहले से किसी के साथ हैं तो यह सही समय है कि आप इस सम्बन्ध को अगले स्तर पर ले जाने के बारे में सोचें आपको गिरने और दुर्घटना से बचने के लिए अतिरिक्त सावधान रहना होगा डॉक्टर के पास जाना होगा स्वास्थ्य की उपेक्षा ना करें नही तो आपको गंभीर परिणाम भुगतने होंगे आपको अपने करीबियों में से भी किसी की सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता है चिंता न करें यह अस्थायी चरण है और समय पर सही कदम उठा लेने से आप आसानी से अपनी समस्याएँ सुलझा लेंगे आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान शिव का अभिषेक करें लाभकारी होगा
मकर राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप किसी बड़े सम्मेलन या सेमिनार की मेजबानी कर सकते हैं लेकिन आपके मनचाहे समय पर स्थान की उपलब्धता के कारण हुई हल्की सी ग़लतफ़हमी से आपको शर्मिंदगी महसूस होगी और आपको कार्यक्रम रद्द करना पड़ सकता है आपको ऐसे समय में शांति बनाये रखनी होगी और सकारात्मक कोशिशें करते रहनी होंगी आज आपको अपने कार्य क्षेत्र की जटिलताओं से बचने के लिए अपने भूतकाल का ज्ञानं काफी मदद करेगा आपका व्यावहारिक अनुप्रयोग और जल्दी सोच की क्षमता आपके वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित करेगी जिससे नए और रोमांचक कैरियर के अवसर नजदीक आयेंगे आपका पार्टनर आपसे भी अधिक उग्र स्वभाव में हैं अगर आप बड़े उलटफेर से बचना चाहते हैं तो आपको रोमांटिक मामलों में भी सावधान रहना होगा आप अपने बनाये फिटनेस कार्यक्रम के अनुसार चल पाने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं चिंता न करें आप जल्द ही अपनी पुरानी शेप वापस पा लेंगे इसके अलावा आपकी सेहत भी अच्छी है इसके लिए बस वैसे ही उत्साही बने रहने की जरुरत होगी जैसे आप इस समय हैं पिछले कुछ समय से आपकी त्वचा पर टेन आ गया है इसीलिए इसे फलों के अर्क से रगड़कर साफ़ कर लें आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग पर्पल होगा आज आप गाय को गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप बहुत सृजनात्मक अनुभव करेंगे खूबसूरती की प्रशंसा के साथ साथ खुद भी कुछ खूबसरत चीज बनाना चाहेंगे दिन कलाकारों के लिए विशेष अच्छा है हालाँकि आज शुरू किये हुए कार्यों को आज ही पूरा कर लें क्योंकि अचानक आप विकर्षित सा अनुभव करने लगेंगे यह भावना काफी सामान्य है लेकिन आप इसके कारण बिना बात निराश सा अनुभव करेंगे आज आप सबसे बड़े ग्राहकों में से एक के साथ अपने सौदे को अंतिम रूप दे सकते है उनके साथ एक लंबी अवधि के अनुबंध पर आप हस्ताक्षर करने के लिए आगे बढे आपको दुसरे लोगों की लव लाइफ के ड्रामे का हिस्से बनने के लिए मजबूर किया गया है आपको स्पष्ट तौर पर इससे बचना चाहिए और अगर आप नही बच सकते तो आपको किसी का भी पक्ष नही लेना चाहिए दोनों विरोधी पक्षों को आप सही सलाह तो दे ही सकते हैं आपको आज अपनी शारीरिक शक्ति की परीक्षा नही लेनी चाहिए लेकिन आपकी गर्दन और कमर में हल्का दर्द महसूस हो सकता है जिनको पहले कभी कोई चोट लगी होगी या गठिया बाय से परेशान व्यक्तियों को ज्यादा तकलीफ महसूस हो सकती है इसीलिए आज कोई अधिक शारीरिक मेहनत वाला काम न करें आज आपको आराम करना चाहिए आप हल्का फुल्का योग कर सकते हैं आज़ आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा
मीन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा घर पर पवित्रता का वातावरण बना रहेगा और चिंताएं नही रहेंगी इसीलिए अपने परिवार के साथ रहें और खुशियाँ बाँटें आपको जीवन में निराशा से दो दो हाथ करने का नया तरीका निकलना होगा जो आपके भीतर कई कारणों से भरी हुई है आपकी भीतरी शक्ति समाधान तलाशने में मदद करेगी एक दुर्लभ नौकरी का अवसर आज आपके दरवाजे पर दस्तक देने के लिए आ रहा है यह विचार करने पर कुछ हद तक जोखिम भरा लगेगा लेकिन आप उस पर कार्रवाई करते हैं तो आप अपने कैरियर को एक नया मोड़ दे सकते हैं आज भी आपके पार्टनर से आपकी लड़ाई हो सकती है और अगर स्थिति अधिक खराब हुई तो अलग होने की नौबत भी आ सकती है लेकिन आपको शांति बनाये रखनी होगी क्योंकि यह अस्थायी चरण है आपके कार्यस्थल पर बढ़ रहे तनाव से आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियां जैसे माइग्रेन चिंता सिरदर्द और हाइपर टेंशन जैसी तकलीफें हो सकती हैं इन सबसे बचने के लिए आपको अपने दिन की शुरुआत ध्यान सांस की एक्सरसाइज और अन्य रिलैक्स करने वाली तकनीकों से करनी चाहिए खूब सारा पानी पीयें और जंक फ़ूड से दूर रहें क्योंकि ये केवल आपके तनाव को बढ़ाएंगे आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप भगवान गणेशजी का पूजन करें लाभकारी होगा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------