मंगलवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि – Aries Horoscope
आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है।
वृषभ राशि –Taurus Horoscope
आज का दिन शानदार रहने वाला है। आज आपका मन कोई नया काम शुरू करने का कर सकता है। जिसमें आप सफल भी रहेंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स आज किसी नयी संस्था में एडमीशन लेने के कोई भी परेशानी नही हो सकती है। रूका हुआ पैसा आज वापस मिलने से आर्थिक पक्ष और भी मजबूत बनेगा। आज आपके दिमाग में एक साथ कई चीजें चलेंगी। अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए कोशिश करें, सफल भी हो जाएंगे। पुराने समय को भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश करें, सफल जरुर होंगे। आपकी सोच में बदलाव आयेगा।
मिथुन राशि –Gemini Horoscope
आज किसी भी मुश्किल कार्य को सोच-समझकर तथा शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने में सक्षम रहेंगे। किसी प्रिय व्यक्ति की मदद व सहयोग में भी समय व्यतीत होगा, जिससे आपको भी आत्मिक खुशी मिलेगी। धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों के प्रति भी आपका रुझान रहेगा। पड़ोस से संबंधित किसी मुद्दे पर वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है। और बैठे-बिठाए किसी मुसीबत में भी पड़ सकते हैं। अपनी कोई भी योजना किसी के समक्ष सार्वजनिक ना करें। इस समय आपके ऊपर कोई इल्जाम लगने की भी स्थिति बन रही है।व्यवसायिक कार्यों में बहुत अधिक चैकन्ना रहने की आवश्यकता है। थोड़ी सी असावधानी या गलती का बहुत अधिक खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। इस समय जमीन-जायदाद संबंधी व्यवसाय में कोई बड़ी डील हो सकती है इसलिए उस पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित रखें।
यह भी पढ़ें- Weekly horoscope : साप्ताहिक राशिफल 7 दिसंबर 2020 से 13 दिसंबर 2020 तक
कर्क राशि –Cancer Horoscope
आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। आज आप आनन्द का अनुभव करेंगे। आप किसी बड़ी योजना या घटना में भागीदार होंगे, जिसके लिए आपको सराहना और पुरस्कार मिलेंगे।
सिंह राशि –Leo Horoscope
आज का दिन धनवर्षा करने वाला है। आज नयी चीज़ों को करने में ध्यान लगायें। इस राशि के जो छात्र रिसर्च कर रहे हैं। आज उन्हें कोई बड़ी सफलता मिलने वाली। आप अपनी खुद की देखभाल करने में सक्षम हैं और अपना सभी काम खुद ही करने की कोशिश करें । इस राशि के जो लोग सीमेंट व्यापारी हैं आज उन्हें बड़ा फायदा मिलने वाला है। बच्चे आज होमवर्क पूरा न करने पर ट्यूश टीचर से अच्छी खासी डांट पड़ सकती है। स्वास्थ्य आज फिट रहेगा। भगवान शिव को दूध अर्पित करें, मनोकामनायें पूरी हो जायेंगी।
कन्या राशि –Virgo Horoscope
किसी शुभ समाचार के मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों की सलाह व सहयोग आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेंगे। जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। घर पर किसी धार्मिक आयोजन की भी योजना बनेगी। परन्तु जल्दी सफलता पाने के चक्कर में कोई भी अनुचित काम ना करें। साथ ही अपने उत्तेजित व्यवहार पर भी काबू रखें। आज अचानक ही किसी प्रकार के खर्चे सामने आ सकते हैं। जिन्हें टालना भी संभव नहीं होगा।व्यवसाय के विस्तार संबंधी कार्यों को आज स्थगित रखें। टैक्स संबंधी अपनी फाइलों को पूरी तरह व्यवस्थित रखें। क्योंकि किसी तरह की इंक्वायरी होने की आशंका बन रही है। दूसरों के सुझाव पर भी गंभीरता से विचार करें।
यह भी पढ़ें- Weekly horoscope : साप्ताहिक राशिफल 7 दिसंबर 2020 से 13 दिसंबर 2020 तक
तुला राशि –Libra Horoscope
तनाव और घबराहट से बचें, क्योंकि ये आपकी सेहत पर असर डाल सकते हैं। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आपकी उपलब्धि परिवार के सदस्यों को उत्साह से भर देगी और आप अपनी क़ामयाबी की फ़ेहरिस्त में एक नया मोती जड़ेंगे। दूसरों के सामने आदर्श स्थापित करने के लिए ख़ुद को बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखें। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएँ और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें।
वृश्चिक राशि – Scorpio Horoscope
आज दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। आज आप सकारात्मक तरंगों से भरपूर हैं। अपनी योजनाओं दूसरों साझा न करें वरना दूसरे इसका गलत फायदा उठा सकते हैं। आज आप छोटे-मोटे मुनाफे के चक्कर में न आयें। वरना आपके हांथ से कोई बड़ी डील निकल सकती है। आज आप जीवनसाथी पर किसी बात को लेकर कोई दबाव न डालें। अगर आपके मन में किसी पुरानी बात को लेकर आपके मन कुछ चल रहा है तो आज उसे भुला दें। घर में खुशी का माहौल बनेगा। स्वास्थ्य आज फिट एण्ड फाइन रहने वाला है।
यह भी पढ़ें- Weekly horoscope : साप्ताहिक राशिफल 7 दिसंबर 2020 से 13 दिसंबर 2020 तक
धनु राशि –Sagittarius Horoscope
भाग्य और कर्म का उचित सामंजस्य रहेगा। आज किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत कामयाब होगी। घर और समाज में भी आपके काम की तारीफ होगी। आय के नए मार्ग भी बनेंगे। घर की देखभाल में भी आपका समय व्यतीत होगा। कुछ लोग जलन की भावना से आपके प्रति नकारात्मक अफवाह फैला सकते हैं। जिसकी वजह से आपकी मानहानि भी संभव है। इस समय अति आत्मविश्वास जैसी स्थिति से दूर रहें। तथा दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ संबंध मजबूत रखें।कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उच्चतम परिणाम भी हासिल होंगे। इस वक्त व्यवसायिक दृष्टि से समय उत्तम है। परंतु कर्मचारियों और स्टाफ की गतिविधियों पर पूरी नजर रखना भी आवश्यक है।काम के साथ-साथ घर-परिवार की देखभाल व सहयोग में भी समय व्यतीत करें।
मकर राशि – Capricorn Horoscope
आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। प्यार का जज़्बा ठण्डा पड़ सकता है। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के बावजूद आपको जीवनसाथी के द्वारा हर संभव तरीके से समर्थ मिलेगा।
कुंभ राशि – Aquarius Horoscope
आज का दिन व्यस्तता में बीतेगा। काम के सिलसिले में दिनभर भागदौड़ करनी पड़ सकती है। काम को पूरा करने के लिये नई योजना बनायें आपके लिये फायदेमंद रहेगा। कई दिनों से रूका हुआ काम आसानी से पूरा हो जायेगा। उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा। आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहेगी। अगर आप नया वाहन खरीदना चाह रहे हैं तो आज का दिन ठीक है। इस राशि के लवमेट आज किसी जरूरतमंद को भोजन करायें। रिश्तों में मिठास आयेगी। मछलियों को आंटे की गोली खिलायें, परिस्थिति अनुकूल बनेगी।
यह भी पढ़ें- Weekly horoscope : साप्ताहिक राशिफल 7 दिसंबर 2020 से 13 दिसंबर 2020 तक
मीन राशि – Pisces Horoscope
आज समाज सेवी संस्थाओं में सहयोग संबंधी कार्यों में समय व्यतीत होगा। अगर प्रॉपर्टी खरीदने के लिए प्रयासरत है, तो आज का दिन उत्तम है। युवा वर्ग अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम मिलने से सुकून और राहत महसूस करेंगे।इस समय अपने अहम और क्रोध पर नियंत्रण रखें, क्योंकि इसकी वजह से आपके कई बनते काम बिगड़ सकते हैं। दिखावे की वजह से व्यर्थ की फिजूलखर्ची भी हो सकती है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।व्यवसायिक नए प्रभावशाली संपर्क बनेंगे। इस समय व्यापार से संबंधित अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है। वर्तमान परिस्थितियां आपके पक्ष में हैं। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अपने बेहतरीन परिणाम देने से उचित उपलब्धियां हासिल होंगी।परिवार के साथ मनोरंजन व डिनर के लिए प्रोग्राम बनाना यादगार पलों में शामिल होगा। पति-पत्नी के संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------