शुक्रवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके अष्टम् भाव में गोचर करेंगे आज कोई भी कार्य करने से पहले उसकी योजना व प्रारूप अवश्य बनाएं इससे आप किसी प्रकार की गलती होने से बचेंगे अगर घर के रखरखाव अथवा मरम्मत संबंधी कोई प्लानिंग कर रहे हैं तो इन कार्यों के लिए समय बहुत ही अनुकूल है
वित्त – आज ननिहाल पक्ष के साथ संबंधों में किसी प्रकार के विवाद जैसी स्थिति हो सकती है अपने स्वभाव को सहज तथा संयमित बनाकर रखें बाहरी गतिविधियों में समय व्यतीत होगा परंतु इसका कोई उचित परिणाम हासिल नहीं होगा जिसकी वजह से मन खिन्न रहेगा और आर्थिक स्थिति को नुक्सान होगा
व्यवसाय– आज व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य रहेगी इस समय तरक्की के बेहतरीन अवसर बने हुए हैं इसलिए अपने कार्यों के प्रति पूरी निष्ठा रखें नौकरी पेशा लोगों को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए और अधिक मेहनत की आवश्यकता है
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों में प्रगति नजर आने में अभी और वक्त लग सकता है
प्रेम – आज पति पत्नी के संबंधों में इगो की वजह से कुछ दूरियां आएंगी जिसका असर घर के वातावरण को भी खराब कर सकता है प्रेम संबंध रोमांटिक तथा खुशनुमा रहेंगे
स्वास्थ्य– आज एसिडिटी और गैस की समस्या परेशान करेगी ज्यादा गरिष्ठ पदार्थों के सेवन से परहेज करें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप वृक्ष लगाए लाभकारी होगा
वृष राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके सप्तम् जाया भाव में गोचर करेंगे आज पारिवारिक तथा व्यक्तिगत गतिविधियों को व्यवस्थित रखने के लिए कुछ योजनाएं बनाएंगे और इसमें कामयाब भी रहेंगे आप में और अधिक आत्मविश्वास जागृत होगा विद्यार्थियों का मन अपनी शिक्षा के प्रति पूरी तरह एकाग्रचित रहेगा
वित्त – आज ध्यान रखें कि कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है जिसकी वजह से नजदीकी किसी व्यक्ति से संबंधों में कटुता आएगी और आपका बहुत अधिक धन भी खर्च होगा अनुशासित होना भी कभी कभी परिवारिक लोगों के लिए परेशानी का कारण बनेगा अपने व्यवहार में लचीलापन बनाकर रखें
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में आज आपकी उपस्थिति होना अति आवश्यक है क्योंकि कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से व्यवस्था बिगड़ सकती है सरकारी या प्राइवेट कंपनी द्वारा कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलेगी
कैरियर – आज काम की जगह दी गई जिम्मेदारी को ठीक से निभाने की कोशिश करनी होगी
प्रेम – आज जीवनसाथी का सहयोग व सलाह आपके मनोबल को बनाकर रखेगा प्रेम संबंध में मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें
स्वास्थ्य– आज मौसम की वजह से कोई इंफेक्शन या छाती से संबंधित कोई दिक्कत उत्पन्न हो सकती है अपनी दिनचर्या व्यवस्थित रखें तथा सर्दी से उचित बचाव करें
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप वृक्षो में जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके षष्ठम रिपु भाव में गोचर करेंगे आज आपका योजनाबद्ध तरीके से अपनी दिनचर्या व कार्यों को व्यवस्थित रखना आपको अपना लक्ष्य प्राप्त करने में सहायक रहेगा कोई रुका हुआ पैसा मिल जाएगा जिसकी वजह से आर्थिक समस्याओं से राहत मिलेगी बच्चों की भावनाओं को समझते हुए उनकी गतिविधियों में भी अपना सहयोग अवश्य दें
वित्त – आज किसी संबंधी के हस्तक्षेप की वजह से आपके कार्य में रुकावटें आ सकती हैं और आपकी वित्तीय योजनाओं में भी बाधक बन सकते हैं बेहतर होगा कि दूसरों की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखें विद्यार्थियों का अपने पढ़ाई के प्रति लापरवाही बरतना उनके रिजल्ट को खराब कर सकता है
व्यवसाय– आज अगर नये व्यवसाय को शुरू करने अथवा वर्तमान व्यवसाय के विस्तार संबंधी कुछ योजनाएं बना रहे हैं तो समय बहुत ही अनुकूल नहीं है आपको अवश्य ही रुकना चाहिए और अपने पुराने काम को योजनाबद्ध तरीके से करते चलें नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए आज का दिन कुछ खास उपलब्धि देने वाला है
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों में एक से अधिक जिम्मेदारी न लें क्योंकि उलझन में फंस सकते हो
प्रेम – आज घर के सभी सदस्यों का आपसी सामंजस्य मधुर बना रहेगा प्रेम संबंधों में मनमुटाव तथा दूरी आने जैसी स्थिति बन रही है आपके बदलते निर्णय की वजह से पार्टनर को तकलीफ का सामना होगा
स्वास्थ्य– आज तनाव अवसाद तथा मौसमी बीमारियों से बच कर रहें आयुर्वेदिक इलाज आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप औषधि का ही सेवन करें लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके पंचम् विद्या भाव में गोचर करेंगे आज कुछ विपरीत परिस्थितियां सामने आएगी परंतु आप उनका सामना करने में भी सक्षम रहेंगे किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी रूपरेखा अवश्य बनाएं आज आपको कोई विशेष उपलब्धि भी हासिल होगी निजी संपर्कों के माध्यम से कई व्यक्तिगत काम सुचारू रूप से संपन्न हो जाएंगे
वित्त – आज ग्रहों की चाल कुछ विपरीत परिणाम भी दें सकती है इनकम टैक्स से संबंधित कोई झंझट खड़ा हो सकता है जिसके लिए धन खर्च करना पड़ सकता है इसलिए इन कार्यों को तुरंत ही निपटाने का प्रयास करें उच्च शिक्षा हेतु अध्ययनरत विद्यार्थियों को किसी प्रकार का व्यवधान आ सकता है
व्यवसाय– आज मंदी होने के बावजूद कारोबार में लाभदायक स्थितियां रहेंगी परंतु नौकरी में सहकर्मी जलन की भावना से आपके खिलाफ कोई कार्यवाही कर सकते हैं इसलिए बहुत अधिक सावधान रहें इस समय किसी भी व्यवसायिक गतिविधि में निवेश ना करें
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों को आखिरी वक्त तक टालना आपके लिए तकलीफ का कारण होगा
प्रेम – आज पति पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे प्रेम प्रसंगों में पारिवारिक स्वीकृति मिलने से मानसिक सुकून व खुशी रहेगी
स्वास्थ्य– आज अव्यवस्थित दिनचर्या तथा खानपान की वजह से स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा लापरवाही बिल्कुल ना बरतें तथा वर्तमान मौसम से भी अपना बचाव अवश्य रखें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप दार वृक्ष लगाए लाभकारी होगा
सिंह राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके चतुर्थ मातृ भाव में गोचर करेंगे आज आध्यात्मिक तथा धार्मिक कार्यों में सुखद समय व्यतीत होगा घर में नजदीकी संबंधियों के आगमन से मनोरंजन और खुशनुमा वातावरण बना रहेगा अगर स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं तो उस पर गंभीरता से कार्य करें समय अनुकूल है
वित्त – आज अपने ऊपर आलस को हावी ना होने दें तथा अत्यधिक सोच विचार करने में भी समय ना लगाएं इसका नकारात्मक प्रभाव आपकी कार्य क्षमता पर पड़ सकता है और आप अपनी आर्थिक स्थिति पर ध्यान नहीं दे पाएंगे जिस कारण से आपको उदास होना पड़ सकता है
व्यवसाय– आज व्यवसायिक गतिविधियों में अपना ध्यान दें क्योंकि यह समय उपलब्धियों वाला है योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना आपके लिए लाभदायक रहेगा ऑफिस में उच्चाधिकारियों के साथ उचित तालमेल बनाये रखने से आपको कोई अथॉरिटी मिल सकती हैं
कैरियर – आज कैरियर से संबंधित नए अवसर आसानी से प्राप्त होंगे इनको व्यर्थ में न गंवाएं
प्रेम – आज विवाहित जीवन में मधुरता बनी रहेगी छोटी मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज रखें कुछ लोगों का विवाह से संबंधित निर्णय जल्द ही लिया जाएगा
स्वास्थ्य– आज आपकी व्यवस्थित दिनचर्या आपको स्वस्थ तथा ऊर्जावान बनाकर रखेगी कुछ समय प्रकृति के निकट भी अवश्य व्यतीत करें
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप वृक्षों में जल डाले लाभकारी होगा
कन्या राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके तृतीय सहज भाव में गोचर करेंगे आज अपने किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर असमंजस की स्थिति में किसी नजदीकी व्यक्ति विशेषज्ञ के साथ सलाह मशविरा अवश्य करें आपको उचित सलाह मिलेगी इस समय ग्रह स्थितियां आपके जीवन में कुछ विशेष परिवर्तन ला रही हैं परंतु समय का सदुपयोग करना आपकी कार्य क्षमता पर भी निर्भर करता है
वित्त – आज अपने व्यक्तिगत कार्य में व्यस्तता के कारण अपने रिश्तेदारों व संबंधियों को नजरअंदाज ना करें कई बार आपकी इगो व गुस्सा आपके बनते कार्यों में परेशानी उत्पन्न कर देता है और इससे आपको आर्थिक नुक्सान भी झेलना पड़ता है संतान की संगति व गतिविधियों पर भी नजर अवश्य रखें
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में किसी भी काम को आलस की वजह से कल पर ना टालें बल्कि समय पर ही पूर्ण करने का प्रयास करें अपने महत्वपूर्ण पेपर तथा फाइलों को सुव्यवस्थित व कंप्लीट रखें क्योंकि किसी प्रकार की कार्यवाही होने की आशंका बन रही है
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों में मनचाहा बदलाव देख पाना संभव हो सकता है
प्रेम – आज पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा किसी प्रिय मित्र से मुलाकात पुरानी यादें ताजा करेगी तथा मन प्रफुल्लित रहेगा
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा आपकी व्यवस्थित दिनचर्या आपको स्वस्थ व ऊर्जावान बनाकर रखेगी
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप वृक्षारोपण करें लाभकारी होगा
तुला राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके द्वितीय धन भाव में गोचर करेंगे आज समय चुनौतीपूर्ण है परंतु आप अपनी प्रतिभा व कार्य क्षमता द्वारा हर परिस्थिति का सामना करने में समर्थ रहेंगे स्वयं का विकास करने के लिए स्वभाव में थोड़ा स्वार्थीपन भी लाना जरूरी है पठन पाठन तथा लेखन में भी मन मुताबिक समय व्यतीत होगा
वित्त – आज आर्थिक मामलों में बजट पर खास ध्यान देने की जरूरत है कभी कभी ऐसा लगेगा कि सब कुछ होते हुए भी कुछ अधूरा है कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों में भी लगाएं तथा रुचि पूर्ण कार्यों में कुछ समय व्यतीत करने से सकारात्मकता आएगी
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत के उचित परिणाम हासिल होंगे परंतु अपने पार्टनर अथवा कर्मचारियों की गतिविधि और क्रियाकलाप को नजरअंदाज ना करें कामकाज को लेकर की गई कोई यात्रा लाभदायक रहेगी
कैरियर – आज लॉ क्षेत्र से जुड़े लोग काम को ध्यानपूर्वक करें क्योंकि कोई व्यवधान उत्पन्न हो सकता है
प्रेम – आज अत्यधिक व्यस्तता के बावजूद घर परिवार को प्राथमिकता देना घर का वातावरण मधुर बनाकर रखेगी प्रेम प्रसंगों में पड़कर अपना समय व्यर्थ ना करें
स्वास्थ्य– आज घर के वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य में कुछ परेशानी रह सकती हैं नियमित रूप से मेडिकल चेकअप तथा इलाज अवश्य करवाएं
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हल्का सुनहरा होगा आज आप वृक्षों की जड़ों में मिट्टी डालें लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके प्रथम लग्न भाव में गोचर करेंगे आज आपकी सफलता का कोई द्वार खुलने वाला है पिछले काफी समय से जो चिंता चल रही थी वह दूर होगी लाभ प्राप्ति के साथ साथ उत्साह व ऊर्जा का भी संचार होगा किसी दीर्घकालिक योजना पर भी काम शुरू हो सकता है
वित्त – आज आपके अपने नजदीकी लोग ही आपके लिए रुकावटें व अवरोध उत्पन्न कर सकते हैं किसी की भी चिकनी चुपड़ी बातों में ना आएं कामकाज व पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बिठाना चुनौती रहेगी इस अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाकर रखें
व्यवसाय– आज कोई बड़ी डील या ऑर्डर मिलने के योग है परंतु राजकीय सेवारत लोगों के साथ व्यवहार करते समय सावधानी रखें किसी प्रकार की मानहानि की आशंका बन रही है नौकरी में कोई महत्वपूर्ण कार्यभार आपको सौंपा जा सकता है जो कि आपके लिए तरक्की दायक रहेगा
कैरियर – आज व्यापार से संबंधित निर्णय कुछ हद तक गलत हो सकते हैं इसलिए सोच विचार कर ही फैसला लें
प्रेम – आज आपका उदारवादी दृष्टिकोण घर परिवार में बेहतर सामंजस्य बनाकर रखेगा तथा पारिवारिक सुख शांति उत्तम बनी रहेगी
स्वास्थ्य– आज अत्यधिक भागदौड़ तथा मेहनत का असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है जिसकी वजह से थकान और कमजोरी महसूस होगी
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग क्रीम कलर होगा आज आप जड़ी बूटियों का सेवन करें लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – आज़ दोपहर में चन्द्रमा आपके द्वादश व्यय भाव में गोचर करेंगे आज भविष्य संबंधी योजना को लेकर कोई महत्वपूर्ण नीति बनाएंगे आपके द्वारा किए गए कार्य तारीफ के काबिल रहेंगे कामकाज में व्यस्तता के अलावा परिवार और दोस्तों के साथ मौज मस्ती व मनोरंजन में भी समय व्यतीत होगा
वित्त – आज कानूनी तथा सरकारी मामलों में लापरवाही ना करें बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें और आवश्यकता अनुसार ही धन खर्च करें इस समय संबंधियों से किसी भी प्रकार के सहयोग की उम्मीद करना गलत है बल्कि आप अपनी कार्य क्षमता पर ही विश्वास करके कोई हल निकाल सकते हैं
व्यवसाय– आज व्यवसाय में विस्तार की योजना पर काम शुरू होगा किसी नई तकनीक आदि के प्रयोग संबंधी कार्य प्रणाली पर विचार विमर्श भी होगा ऑफिस में माहौल और परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेंगे कोई नई उपलब्धि भी हासिल हो सकती हैं
कैरियर – आज कैरियर से संबंधित बातों में आपको आसानी से प्रगति प्राप्त होगी अपने काम पर लगें रहे
प्रेम – आज पति पत्नी आपसी सामंजस्य द्वारा घर की किसी समस्या का हल निकालने में समर्थ रहेंगे प्रेम प्रसंगों में किसी प्रकार की गलतफहमी से खटास उत्पन्न हो सकती हैं
स्वास्थ्य– आज कब्ज तथा वायु विकार जैसी समस्या परेशान करेगी अपने खानपान व दिनचर्या को व्यवस्थित रखना जरूरी है
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग गेहुंआ होगा आज आप शुद्ध देसी गाय का दूध पीएं लाभकारी होगा
मकर राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके एकादश लाभ भाव में गोचर करेंगे आज आप अधिकतर समय घर पर व्यतीत करने का प्रयास करेंगे तथा घर की साफ सफाई तथा सुधार संबंधी कार्यों में भी व्यस्तता रहेगी अपने परिजनों के साथ मिल बैठकर अनुभव सांझा करना सबको खुशी देगा विद्यार्थियों को किसी विभागीय या नौकरी संबंधी परीक्षा में सफलता मिल सकती है
वित्त – आज किसी भी मुद्दे पर बातचीत करते समय गलत शब्दों का प्रयोग ना करें अन्यथा कोई आपकी इन बातों से आहत हो सकता है कोई भी कार्य करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य लें क्योंकि अनुभव की कमीं से कार्य अधूरे रह सकते हैं और आर्थिक नुक्सान हो सकता है
व्यवसाय– आज व्यापारिक गतिविधियों संबंधी लिए गए निर्णय में शुरुआत में दिक्कतें तथा परेशानियां आएंगी जिनकी वजह से अपेक्षित लाभ नहीं मिलेगा परंतु प्रोडक्शन के साथ साथ मार्केटिंग संबंधी कार्यों में भी ध्यान केंद्रित करें नौकरी में आपकी उचित कार्य क्षमता की वजह से बोनस मिल सकता है
कैरियर – आज नेचुरल प्रोडक्ट से संबंधित व्यापार में आसानी से नाम कमाया जा सकता है
प्रेम – आज पति पत्नी के बीच किसी बात पर खट्टी मीठी नोकझोंक रहेगी परंतु संबंध मधुर बने रहेंगे पारिवारिक वातावरण भी खुशनुमा रहेगा
स्वास्थ्य– आज स्वास्थ्य में हल्का फुल्का उतार चढ़ाव रहेगा थोड़ी सी सावधानी तथा मौसम से बचाव आपको स्वस्थ रखेगा
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप औषधि सेवन करें लाभकारी होगा
कुम्भ राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके दशम् कर्म भाव में गोचर करेंगे आज ज्ञानवर्धक समय है नई नई बातों की जानकारियां प्राप्त होंगी कोशिश करने पर मनचाहे कार्य समय पर पूरे हो सकते है आप की संवेदनशीलता घर परिवार की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेगी बच्चे भी आपकी काबिलियत को लेकर फक्र महसूस करेंगे
वित्त – आज इस समय सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों से कुछ दूरी बनाकर रखें किसी प्रकार की बदनामी आपके सिर पड़ सकती है व्यर्थ की उलझनों में पड़कर अपना समय और धन बर्बाद ना करें कुल मिलाकर समय सामान्य परिणाम देने वाला है
व्यवसाय– आज नेटवर्किंग तथा सेल्स संबंधी कार्यों में लोगों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे सरकारी कार्य में विशेष रूप से सफलता मिलेगी इनकम टैक्स सेल टैक्स आदि से संबंधित कोई झंझट खड़ा हो सकता है अपने हिसाब किताब में पारदर्शिता रखें
कैरियर – आज अधिक मेहनत लेकर कठिन काम को पूरा करने पर ध्यान दें
प्रेम – आज विपरीत परिस्थितियों में आपको जीवन साथी व परिवार जनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंगों में निराशा का मुंह देखना पड़ सकता है
स्वास्थ्य– आज तनाव तथा चिड़चिड़ापन जैसी स्थिति रहेगी योगा और मेडिटेशन करना इस समस्या का उचित हल है
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं लाभकारी होगा
मीन राशि
विवरण – आज दोपहर में चन्द्रमा आपके नवम धर्म भाव में गोचर करेंगे आज परिश्रम और मेहनत की अधिकता रहेगी परंतु आप अपनी व्यवहार कुशलता द्वारा सभी कार्यों को उचित रूप से हल करने में सक्षम भी रहेंगे कोई राजकीय कार्य निर्विघ्नता से पूर्ण होगा आंतरिक प्रसन्नता बनी रहेगी
वित्त – आज घर के सदस्यों के बीच वैचारिक विरोध होने से आपके काम में गतिरोध आ सकता है किसी विशेष मुद्दे पर निर्णय लेने से पहले बहुत अधिक सोच विचार व जांच पड़ताल कर लेने की जरूरत है अपनी काबिलियत पर विश्वास रखें तो आप अपना आर्थिक पक्ष मजबूत कर लेंगे
व्यवसाय– आज व्यापार में आपकी लापरवाही व उदारता आपके लिए नुकसान का कारण बनेगी प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों में उचित लाभ मिलने की संभावना है शेयर्स तथा तेजी मंदी जैसे कार्यों से ताल्लुक रखने वाले लोग सावधानी से काम करें
कैरियर – आज व्यापार में निवेश किया पैसा शुरुआत में नुकसान दे सकता है
प्रेम – आज दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी परंतु घर की व्यवस्था में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप ना होने दें
स्वास्थ्य– आज कोई पुराना रोग दोबारा परेशान कर सकता है अपना रेगुलर मेडिकल चेकअप कराएं तथा उचित इलाज ले
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप घरेलू नुस्खे का ही उपयोग करें लाभकारी होगा