वीरवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – आज परिस्थितियां लाभदायक है सिर्फ अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है किसी शुभचिंतक की मदद से आपकी कोई महत्वाकांक्षा पूरी हो सकती हैं विद्यार्थियों को भी आशा के अनुरूप परिणाम मिलने से सुकून रहेगा
वित्त – आज आप ध्यान रखें कि जल्दबाजी और भावुकता में लिया गया निर्णय गलत होने की आशंका है वाहन या किसी महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आ सकता है और इस समय आपको धन की बहुत आवश्यकता है किसी से भी बातचीत करते समय शब्दों के प्रयोग का उचित चयन करें
व्यवसाय– आज व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा आपका काम करने का जनून आपको महत्वपूर्ण उपलब्धि भी हासिल करवाएगा कमीशन और इंश्योरेंस संबंधी बिजनेस वाले लोग ज्यादा सफल रहेंगे नौकरी पेशा लोगों का किसी ऑफिशियल यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है
कैरियर – आज काम की जगह सहायता ना मिलने की वजह से अधिक मेहनत लेकर काम को पूरा करना होगा
प्रेम – आज घर की व्यवस्था को लेकर पति पत्नी के बीच में कुछ मतभेद रह सकते हैं प्रेम संबंधों में भावनात्मक नजदीकियां रहेंगी परन्तु आर्थिक तनाव बढ़ने की वजह से पार्टनर्स से विवाद भी हो सकता हैं
स्वास्थ्य– आज आपके सकारात्मक विचार तथा सुव्यवस्थित दिनचर्या आपको स्वस्थ रखेंगे परंतु शुगर संबंधित तकलीफ हो सकती है इसका भी ख्याल रखें
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग पीला होगा आज आप भगवान विष्णु को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा
वृष राशि
विवरण – आज आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है व्यक्तिगत बातों में और काम से जुड़ी बातों में किसी की सहायता लेने की कोशिश करें अपनी क्षमता का उचित उपयोग करके मेहनत से ज्यादा स्मार्ट वर्क पर आपको ध्यान देना होगा अभी भले ही जिम्मेदारियां बढ़ रही हो लेकिन परिस्थिति आपके पक्ष में रहेगी
वित्त – आज कुछ निर्णय लेने में दिक्कत होगी परंतु घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सहायता से आप सफल हो जाएंगे और इस सलाह से आपको आर्थिक मुनाफा भी होगा और किसी के साथ छोटी सी बात को लेकर तनाव बढ़ सकता है इसका असर आपकी नींद पर भी पड़ेगा
व्यवसाय– आज व्यवसाय तथा नौकरी दोनों क्षेत्रों में किसी प्रकार की राजनीति हो सकती है इसलिए दूसरों की बातों में ना आकर सिर्फ अपने काम से मतलब रखें कारखाने व मशीनरी से संबंधित व्यवसाय में कोई महत्वपूर्ण आर्डर मिल सकता है इस समय आर्थिक स्थिति बेहतर होगी
कैरियर – आज आपकी मेहनत का फल आपको आज प्राप्त हो सकता है और कैरियर को एक नई दिशा मिल सकती है
प्रेम – आज वैवाहिक संबंधों को मधुर बनाकर रखने में आपको विशेष प्रयास करना जरूरी है प्रेम संबंधों में अपना समय नष्ट ना करें पार्टनर की तरफ हो रही लापरवाही की वजह से वाद विवाद हो सकते हैं
स्वास्थ्य– आज अपनी शारीरिक और मानसिक ऊर्जा को सकारात्मक बनाकर रखने के लिए योगा मेडिटेशन का सहारा अवश्य लें खानपान और नींद ठीक ना होने की वजह से तकलीफ हो सकती है
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग लेमन होगा आज आप भगवान शालिग्राम का अभिषेक करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – आज दिन का अधिकतर समय मनोरंजन तथा आमोद प्रमोद में व्यतीत होगा अपने निकट संबंधियों के साथ समय व्यतीत करना आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत रखेगा आप तनाव मुक्त होकर अपने कार्यों के प्रति ध्यान दे पाएंगे
वित्त – आज भूमि संबंधी किसी भी कार्य को सावधानीपूर्वक करें जरा सी गलती धन के नुकसान की वजह बन सकती है विद्यार्थियों का ध्यान अपनी पढ़ाई से हटकर मौज मस्ती में लगेगा संतान की किसी जिद की वजह से परेशानी हो सकती है
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में व्यवस्था संबंधी कोई खास फैसला लेने में परेशानी हो सकती है लेकिन ये ध्यान रखें कि मेहनत द्वारा ही भाग्य का निर्माण होगा इस समय कोई रुकी हुई पेमेंट आदि प्राप्त करने का उत्तम समय है विदेश संबंधी व्यवसाय जल्दी ही गति पकड़ेंगे
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों में कुछ ना कुछ तकलीफ का सामना आज दिन भर हो सकता है
प्रेम – आज जीवन साथी से अधिक उम्मीदें रखना आपसी संबंध में दूरियां ला सकता है विवाह योग्य युवाओं के लिए कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है पार्टनर के स्वभाव को समझ पाना आपके लिए कठिन होगा।
स्वास्थ्य– आज काम के दबाव की वजह से पैरों में सूजन व दर्द जैसी समस्या रहेगी नींद ना आने जैसी समस्या भी परेशान कर सकती है
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप पीपल वृक्ष की पूजा करें लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – आज आप अपनी बुद्धिबल व चतुराई से किसी समस्या का समाधान पाने में सक्षम रहेंगे तथा आपकी योग्यता व काबिलियत की समाज में सराहना होगी निवेश जैसी गतिविधियों में व्यस्तता बनी रहेगी घर के बुजुर्गों के साथ किसी मंदिर या धार्मिक स्थल की यात्रा का भी प्रोग्राम बन सकता है
वित्त – आज आप दूसरों के मामले में कोई भी दखलंदाजी ना करें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं मान सम्मान एवं धन गंवाना पड़ सकता है इसलिए अपने ही काम से काम रखे प्रॉपर्टी से संबंधित किसी मुद्दे को लेकर वाद विवाद भी हो सकता है
व्यवसाय– आज दिन की शुरुआत में कुछ कारोबारी दिक्कतें तथा परेशानियां आएंगी परंतु आप इनका हल विवेकपूर्ण तरीके से निकाल ही लेंगे कामकाज में गोपनीयता का ध्यान रखना जरूरी है नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए समय संतोषजनक रहेगा
कैरियर – आज काम संबंधित टारगेट पूरा होगा और कला से जुड़े लोगों को अपने ज्ञान को दिखाने का मौक़ा प्राप्त होग
प्रेम – आज पति पत्नी के बीच चल रही गलतफहमियों का निवारण होगा और संबंध पहले की तरह मधुर हो जाएंगे अविवाहित व्यक्तियों को विवाह योग्य व्यक्ति लड़की लड़का मिलने के योग बन रहे हैं
स्वास्थ्य– आज व्यवस्थित दिनचर्या व आदतों में सकारात्मक बदलाव आपको स्वस्थ व निरोगी रखेगा योगा करना अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करें
आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग हल्का पीला होगा आज आप विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा
सिंह राशि
विवरण – आज आप आराम करने तथा हल्के फुल्के मूड में रहेंगे ग्रह गोचर आर्थिक दृष्टि से पूर्णतः आपके पक्ष में है आपके आय मार्ग भी प्रशस्त होंगे नजदीकी दोस्तो रिश्तेदारों के साथ खुशनुमा समय व्यतीत होगा और महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श भी होगा
वित्त – आज युवा वर्ग के द्वारा जरूरत से अधिक पैसा खर्च हो सकता है पैसों को संभालना और योग्य तरीके से खर्च करने पर ध्यान देना होगा जिन लोगों को आर्थिक विषय में अधिक प्रगति की अपेक्षा है उनको योग की दिशा में अपनी मेहनत लेने की आवश्यकता होगी
व्यवसाय– आज व्यवसाय में इस समय मुनाफा दायक स्थितियां बनी हुई है इसलिए इधर उधर की बातों में ना उलझकर अपने कार्य पर पूरा ध्यान दें सहयोगियों और कर्मचारियों की सलाह बेहतरीन साबित होगी नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी अचानक की कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी
कैरियर – आज वाणिज्य क्षेत्रों के व्यक्तियों को काम पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी आपके द्वारा हुई छोटी गलती का परिणाम आपको भुगतना पड़ सकता है
प्रेम – आज व्यक्तिगत समस्याओं का असर पारिवारिक जीवन पर भी पड़ेगा धैर्य और संयम बनाकर रखें प्रेम संबंध मर्यादित व सफल रहेंगे
स्वास्थ्य– आज परेशानियो की वजह से मानसिक तनाव तथा ब्लड प्रेशर से संबंधित समस्या बढ़ सकती है लापरवाही बिल्कुल ना बरतें नहीं तो पेट में इंफेक्शन की वजह से डायरिया जैसी तकलीफ हो सकती है
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप केले का पूजन करें लाभकारी होगा
कन्या राशि
विवरण – आज दिन का अधिकतम समय सामाजिक तथा बाहरी गतिविधियों में व्यतीत होगा अचानक से कोई महत्वपूर्ण काम बनने से मन में प्रसन्नता बनी रहेगी प्रतियोगिता संबंधी परीक्षा के लिए प्रयासरत विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय है
वित्त – आज आपके जिद्दी स्वभाव के कारण आप मनचाही बात को मना पाएंगे लेकिन इस कारण से आपको आर्थिक नुक्सान झेलना पड़ सकता है इसलिए सावधानी रखें
व्यवसाय– आज व्यवसायिक नजरिये से समय धन दायक है अपने काम पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित रखना आपको महत्वपूर्ण अनुबंध प्रदान करेगा नजदीकी मित्रों के सहयोग से आप अपने अधिकतर काम पूरे करने में सक्षम रहेंगे पहली इनकम मिलने से युवा वर्ग का और अधिक आत्मविश्वास बढ़ेगा
कैरियर – आज उच्च अधिकारी के साथ विवाद हो सकते हैं खास करके महिलाओं को वरिष्ठ के सामने बात करते समय ध्यान रखना होगा
प्रेम – आज पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा परंतु व्यस्तता की वजह से आप अपने परिवार को अधिक समय नहीं दे पाएंगे आपकी और पार्टनर की एक दूसरे के प्रति नाराजगी बढ़ सकती है
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा सिर्फ गलत खानपान की वजह से गैस और एसीडिटी जैसी कुछ समस्या रह सकती है
एवं यूरिन संबंधित तकलीफ को नजरअंदाज ना करें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप भगवान शालिग्राम का पूजन करें लाभकारी होगा
तुला राशि
विवरण – आज दिन कुछ मिला जुला प्रभाव देने वाला है कुछ समय बाद पूर्णतः अनुकूल रहेगा विद्यार्थियों को आशा के अनुरूप परिणाम मिलने से तनावमुक्त महसूस करेंगे जरूरत पड़ने पर आपको अपने शुभचिंतकों से उचित मदद मिलेगी
वित्त – आज दूसरों की आर्थिक सहायता करने से पहले अपनी परिस्थिति को जान लेना आपके लिए जरूरी होगा परिवार के लोगों के साथ मानसिक स्वरूप से जुड़े रहने की कोशिश करते रहें
व्यवसाय– आज व्यवसायिक गतिविधियों में कुछ मंदी रहेगी परंतु सहकर्मियों का उचित सहयोग आपके मनोबल को बनाकर रखेगा इस समय कार्यक्षेत्र की आंतरिक व्यवस्था में कुछ परिवर्तन लाने की जरूरत है सरकारी सेवारत व्यक्ति किसी भी गैर कानूनी काम में रुचि ना लें कोई इंक्वायरी आदि हो सकती हैं
कैरियर – आज कैरियर संबंधित बातों में आप अधिक गंभीर हो सकते हैं
प्रेम – आज दिन भर की व्यस्तता के बाद पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करना सारी थकान को भुला देगा परंतु पति पत्नी में कोई नोकझोंक भी संभव है इसलिए अपना स्वभाव नरम रखें
स्वास्थ्य– आज आपको सर्वाइकल व कंधों का दर्द परेशान करेगा व्यायाम और योगा इसका उचित इलाज है बच्चों की सेहत की वजह से माताओं को अधिक चिंता रहेगी
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग पीला होगा आज आप 7 मुठ्ठी चने की दाल जल में प्रवाहित करें लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि
विवरण – आपको कुछ समय से जिस सुकून की तलाश थी आज वह हासिल हो जाएगा तथा आत्म चिंतन द्वारा अपनी जीवनशैली में सुधार लाने के लिए चेष्टा करेंगे घर के निर्माण संबंधी कोई कार्य रुका हुआ है तो उसको दोबारा शुरू करने का उचित समय है
वित्त – आज परिवार में खुशहाली भरा वातावरण बना रहेगा भाई बहन में संबंध सुधरने लगेंगे प्रॉपर्टी से जुड़े सभी विवादों को मिटाने की कोशिश आपकी सफल रहेगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएंगी
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में आप किसी नए कार्य की रूपरेखा तैयार करने में सक्षम रहेंगे तथा मनोनुकूल परिणाम भी हासिल होंगे सिर्फ अपने कार्यों से संबंधी गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखें इस समय आर्थिक मामलों में हाथ कुछ तंग रहेगा
कैरियर – आज कोई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पूरा होने की वजह से अपने सहयोगी के साथ आप आनंद मना सकते हैं
प्रेम – आज पति पत्नी में आपसी सामंजस्य का अभाव रहेगा जिसका असर घर परिवार पर भी पड़ सकता है व्यर्थ की मौजमस्ती से दूर रहें
स्वास्थ्य– आज स्त्रियों को जोड़ों में दर्द या स्त्री जनित रोगों की वजह से परेशानी रहेगी काम के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान भी अवश्य रखें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का लेमन होगा आज आप भगवान विष्णु का अभिषेक करें लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – आप कुछ समय से अस्त व्यस्त हुई चीजें आज से पुनः व्यवस्थित होना शुरू हो जाएंगी व्यस्तता के बावजूद अपने परिवार व संबंधियों के साथ भी कुछ समय अवश्य व्यतीत करें इसे आप अपने आपको तनाव मुक्त तथा ऊर्जावान महसूस करेंगे युवाओं को भी महत्वपूर्ण उपलब्धियां मिलने के योग बन रहे हैं
वित्त – आज आप ध्यान रखें कोई विरोधी जलन की भावना से आपको पैसे का प्रत्यारोपण लगा सकता है इसलिए सावधानी रखें झूठ मूठ के झांसे में न आए
व्यवसाय– आज इस समय ग्रह गोचर तथा भाग्य व्यावसायिक दृष्टि से पूर्णता आपके पक्ष में है मीडिया अथवा फोन द्वारा आपको महत्वपूर्ण अनुबंध प्राप्त होंगे आर्थिक स्थिति भी बेहतर बनेगी नौकरी पेशा व्यक्तियों को कार्यभार की अधिकता की वजह से ओवरटाइम करना पड़ेगा
कैरियर – आज सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े लोगों को प्रगति प्राप्त होगी और नई दिशा मिलेगी
प्रेम – आज पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित तालमेल से घर की ऊर्जा सकारात्मक बनी रहेगी पति पत्नी के आपसी संबंध भी सौहार्दपूर्ण रहेंगे
स्वास्थ्य– आज हार्मोन संबंधी कोई परेशानी उठ सकती है अपनी जांच करवाएं तथा उचित इलाज अवश्य लें सेहत की तरफ लापरवाह रहना आपके लिए हानिकारक होगा
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान विष्णु को चंदन का लेप लगाएं लाभकारी होगा
मकर राशि
विवरण – आज आप किसी भी निर्णय को लेने में दिल की अपेक्षा अपनी अंतरात्मा की आवाज को जरूर सुनें आपका कर्म और पुरुषार्थ आपके हर काम में सफलता और उपलब्धि प्रदान करेगा घर की गतिविधियों में भी आपका सहयोग रहेगा
वित्त – आज भाइयों के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें क्योंकि संबंधों में कुछ दूरियां आने जैसी परिस्थितियां बन रही हैं इस कारण से आपको आर्थिक नुक्सान झेलना पड़ सकता है इस समय बच्चों की कोई नकारात्मक गतिविधि चिंता का कारण बन सकती है इसलिए आवश्यकता अनुसार ही बच्चों को धन दें
व्यवसाय– आज अपना अधिकतर समय मार्केटिंग संबंधी कार्यों में लगाएं कुछ सकारात्मक संपर्क स्थापित होंगे परंतु इस समय भविष्य संबंधी किसी भी योजना को स्थगित रखें क्योंकि अभी समय उपयुक्त नहीं है कुछ योजनाओं के लिए उचित समय का इंतजार करना जरूरी है
कैरियर – आज काम की जगह दूसरों के द्वारा हुई गलतियों की सजा आपको मिल सकती है
प्रेम – आज पति पत्नी दोनों का घर और व्यवसाय में सामंजस्य बनाकर रखना पारिवारिक तथा आपसी संबंधों को और अधिक मधुर बनाएगा विवाहेत्तर संबंधों से दूर रहें पार्टनर की बातों पर विश्वास रख पाना आपके लिए आज कठिन हो सकता है
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा इस समय अत्यधिक सर्दी से अपना बचाव अवश्य करें एवं सेहत में हो रहे छोटे बदलाव का भी अधिक तनाव आप पर बनेगा
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का केसरिया होगा आज आप भगवान विष्णु का पूजन करें लाभकारी होगा
कुम्भ राशि
विवरण – आज कोई भी काम जल्दबाजी में ना करके पहले उसके हर पहलू पर अच्छी तरह सोच विचार अवश्य करें क्योंकि समय को अनुकूल बनाने के लिए कुछ मेहनत करनी पड़ेगी विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी आपके आत्मविश्वास तथा कार्य क्षमता में भी निखार आएगा
वित्त – आज घर के बड़े बुजुर्गों तथा वरिष्ठ व्यक्तियों का उचित मान सम्मान बनाकर रखें उनका आशीर्वाद और सलाह आपके लिए वरदान है अचानक ही किसी खर्च के आने से आर्थिक स्थिति थोड़ी बिगड़ सकती है चचेरे भाइयों के साथ संबंधों में खटास ना आने दें इसका विशेष ध्यान रखें
व्यवसाय– आज जल्दी व ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में किसी प्रकार के अनैतिक कार्य में रुचि ना लें व्यवसाय में जो विस्तार संबंधी योजनाएं बना रहे हैं उस पर धैर्य तथा गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है ऑफिस में सहयोगियों के बीच अच्छा तालमेल बना रहेगा
कैरियर – आज काम से संबंधित नए मौके प्राप्त होंगे उनका भरपूर लाभ उठाएं
प्रेम – आज पति पत्नी के बीच रोमांटिक संबंध रहेंगे परंतु अपने टोका टाकी वाले स्वभाव को थोड़ा बदलने का प्रयास करें पार्टनर की वजह से आपको अस्थिरता महसूस होगी
स्वास्थ्य– आपके जीवन में पिछले कुछ समय से चल रही शारीरिक परेशानी से आज राहत मिलेगी परंतु अभी भी स्वास्थ्य का ध्यान रखना पहली प्राथमिकता रखें आंखों संबंधित इंफेक्शन हो सकता है
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग डार्क येलो होगा आज आप भगवान विष्णु का अभिषेक करें लाभकारी होगा
मीन राशि
विवरण – आज अपना कुछ समय बागवानी तथा प्रकृति के समीप रहकर भी व्यतीत करें इससे आपको मानसिक सुकून की प्राप्ति होगी अपनी प्रतिभाओं को और अधिक निखारने का प्रयास करें दोस्तों के साथ भी बेहतरीन समय व्यतीत होगा
वित्त – आज किसी एक काम पर ही पूरी तरह से निर्भर होने की वजह से काम संबंधित गति आपकी कम होगी पैसों की चिंता आज आपको सता सकती है इसलिए वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए परिवार लोगों को सहयोग ले और उनकी बातों का अवलोकन करें इससे आपका पक्ष भी मजबूत होगा
व्यवसाय– आज आवश्यक कार्यों में कुछ रुकावटें आएंगी इस समय ग्रह स्थितियां ज्यादा पक्ष में नहीं है इसलिए धैर्य बनाकर रखना ही उचित है उचित समय आने पर समस्याएं स्वतः ही हल हो जाएंगी इस समय महत्वपूर्ण कार्यों को पहले पूरा करने का प्रयास करें
कैरियर – आज काम से संबंधित यात्रा में आपको सफलता प्राप्त होगी सावधानी पूर्वक यात्रा करे
प्रेम – आज आप घर में उचित समय व्यतीत करने से पारिवारिक लोगों को खुशी मिलेगी तथा उचित सामंजस्य भी बना रहेगा प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी एवं पार्टनर से दूर रहकर एवं एकांत में बिताए समय आपको रिलेशनशिप के बारे में अधिक जागरूकता दे सकता है
स्वास्थ्य– आज शारीरिक और मानसिक थकान हावी हो सकती हैं एवं पेट की तकलीफ परेशान कर सकती है इस समय वर्तमान नकारात्मक वातावरण से बचाव अवश्य करें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग पीला होगा आज आप भगवान शालिग्राम का दूध से अभिषेक करें लाभकारी होग
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------