बुधवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज रात्रि को राहु आपके द्वितीय धन भाव में गोचर करेंगे धन के लेन देन में सावधानी रखें समय उत्तम है अपने कार्यों तथा मेहनत का पूरा पूरा फल मिलेगा मेहमानों के सत्कार में भी समय व्यतीत होगा इस समय भाग्य आपका साथ दे रहा है आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा तथा आपको अपनी काबिलियत प्रदर्शित करने के भी मौके प्राप्त होंगे परंतु बातचीत के लहजे में सावधानी बरतने की जरूरत है गुस्से की वजह से कोई स्थिति बिगड़ सकती हैं किसी प्रकार की भी खरीदारी करते समय अपने बजट का ध्यान अवश्य रखें मानसिक शांति के लिए किसी धार्मिक स्थल में कुछ समय व्यतीत करें समय पूर्णतः आपके पक्ष में हैं अपना काम निकलवाने में आप माहिर रहेंगे और सभी काम सुचारू रूप से बनने से मन में खुशी रहेगी टेक्निकल क्षेत्र से जुड़े कार्यों में अप्रत्याशित सफलता प्राप्त होगी नौकरी पेशा व्यक्ति कार्य की अधिकता की वजह से परेशान रहेंगे सोने से जुड़े व्यापारी आज बड़ा रिस्क ना लें और आर्थिक व्यवहार पूरा होने के बाद ही बात आगे बढ़ाएं घर का वातावरण खुशनुमा रहेगा लॉन्ग ड्राइव पर जाने का भी प्रोग्राम बन सकता है गले में इंफेक्शन की वजह से बुखार महसूस होगा ठंडे पदार्थों के सेवन से परहेज करें आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग नीला होगा आज आप गाय को हरी दुर्वा खिलाए लाभकारी होगा
वृष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज रात्रि में राहु आपकी राशि में गोचर करेंगे सावधानी पूर्वक कार्य करें धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी मकान दुकान आदि की मरम्मत तथा रंग रोगन संबंधी प्लानिंग होगी किसी भी कार्य को योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वित करना आपको अवश्य सफलता प्रदान करेगा विद्यार्थियों की शिक्षा व कैरियर से जुड़ी समस्याओं का समाधान मिलेगा अति आत्मविश्वास आपके लिए घातक साबित हो सकता है तथा कुछ काम खराब होने से स्वभाव में चिड़चिड़ाहटपन महसूस होगी संतान की वजह से कुछ चिंता भी रहेगी व्यर्थ के नकारात्मक उपाय करने से दूर रहे आर्थिक मामलों में बहुत सोच समझकर निर्णय लें किसी को उधार पैसा या माल ना दें क्योंकि वापस आने की संभावना कम है आपके साथ कोई विश्वासघात भी हो सकता है इसलिए किसी बाहरी व्यक्ति पर अधिक विश्वास ना करें बात चाहे काम की हो या परिवार से जुड़ी आप अपना हित पहले रखकर ही निर्णय लें आज आपको व्यक्तिगत बातों पर की गई टिप्पणियों से तनाव और गुस्सा दोनों हो सकता है पति पत्नी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे प्रेम संबंधों में समय व्यर्थ करने की बजाय अपने परिवार तथा व्यवसाय पर ध्यान दें गैस तथा एसिडिटी की समस्या रहेगी गरिष्ठ पदार्थों का सेवन ना करें आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग धुम्र वर्ण होगा आज आप भगवान गणेशजी की आराधना करे लाभकारी होगा
मिथुन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज रात्रि में राहु आपकी राशि से आपके द्वादश व्यय भाव में गोचर करेंगे इससे आपको बहुत राहत मिलेगी फिर भी सावधानी रखें आप शांतिप्रिय तरीके से अपने कार्यों को अंजाम देंगे भाइयों के साथ भी संबंध मधुर बनने से परिवार में भी खुशनुमा वातावरण बना रहेगा भविष्य संबंधी योजनाओं को गंभीरता से अंतिम रूप देने में सफल रहेंगे किसी प्रिय वस्तु के चोरी होने या गुम हो जाने का भय है इसलिए सावधान रहें तथा अपने क्रोध और वाणी पर भी काबू रखें अत्यधिक व्यस्तता की वजह से घर परिवार को समय नहीं दे पाएंगे व्यर्थ की यात्राओं में भी समय नष्ट हो सकता है व्यापार तथा व्यवसाय की हर छोटी से छोटी बात को गंभीरता से लें इससे आपके काम सुगमता पूर्ण संपन्न होंगे कामकाज संबंधी किसी शुभ समाचार की प्राप्ति भी होगी अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें नौकरी में अतिरिक्त आय की प्राप्ति का प्रयास ना करें बाहर से परिवार मिलाजुला रहेगा लेकिन आर्थिक विवाद आपस में रहेंगे यदि आप घर के छोटे सदस्य हैं तो बड़ों की बातें सुलझाने का प्रयत्न व्यर्थ होगा पति पत्नी में आपसी सामंजस्य का भाव विद्यमान रहेगा विपरीत लिंगी मित्रों से दूरी बनाकर रखें एलर्जी की वजह से स्किन संबंधी कोई परेशानी रहेगी प्रदूषित वातावरण से अपने आप को बचाकर रखें आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेश जी को हरी दुर्वा चढ़ाएं लाभकारी होगा
कर्क राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज राहु आपके एकादश लाभ भाव में गोचर करेंगे आपकी आय में रुकावट पैदा होंगी लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता व तनाव से राहत मिलेगी हास परिहास तथा मनोरंजन आदि कार्यों में भी समय व्यतीत होगा रिश्तेदारों के साथ मेलजोल आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत बनाएगा पिता पुत्र में हल्की फुल्की नोकझोंक हो सकती है अपनी वाणी व क्रोध पर नियंत्रण रखें तथा बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार रखने से स्थितियां काफी हद तक सामान्य बनेगी धार्मिक स्थल पर जाने से शांति व सुकून प्राप्त होगा मंदी और महंगाई का असर व्यवसाय पर भी पड़ेगा परंतु धैर्य रखें जल्दी ही नए व्यवसायिक अनुबंध प्राप्त होंगे किसी कागज व दस्तावेज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर ना करें शेयर्स सट्टा आदि में भी निवेश करने के लिए समय उत्तम नहीं है घर में किसी प्रकार के कलह व वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है घर के मामलों में अधिक हस्तक्षेप और गुस्सा करने से परहेज रखें आपकी अपने प्रति गैर जिम्मेदारी स्वास्थ्य संबंधित कुछ परेशानी कर सकती है जैसे स्वास्थ्य की परेशानी एक दिन में शुरू नहीं हुई वैसे ही उसे ठीक भी हम एक दिन में नहीं कर सकते व्यक्तिगत जीवन में संयम और अनुशासन लाना जरूरी है शरीर स्वस्थ है तो मन स्वस्थ रहेगा और मन स्वस्थ रहा तो ही आप अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकते है आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप भगवान गणेश जी को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा
सिंह राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज राहु आपके दशम् कर्म भाव में गोचर करेंगे आज का दिन भाग्योदय कारक है आप किस कार्य में हाथ डालेंगे सफलता कदम चूमेगी दौड़ धूप तो अधिक रहेगी परंतु कार्य की सफलता आपकी थकान को दूर कर देगी प्रॉपर्टी संबंधी कार्य संपन्न होंगे तथा अनुभवी व्यक्तियों का साथ मिलेगा अपने अहम पर अंकुश लगाकर रखें बच्चों को पढ़ाई के प्रति आलस आएगा और मन में भटकाव भी रह सकता है घर के बड़े बुजुर्गों के मान सम्मान का ध्यान रखें अन्यथा उनकी नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है व्यापार को आगे बढ़ाने हेतु कार्य की योजनाएं बनेंगी कहीं से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में पुराने मतभेद समाप्त होने से राहत मिलेगी नौकरी में तरक्की संभव है तथा लक्ष्य भी पूर्ण हो जाएगा बच्चों का व्यवहार आपके लिए चिंता का विषय होगा आपको अपने बच्चों पर विश्वास है लेकिन आप उनको हर परेशानी से बचाना चाहते हैं यह संभव नहीं होगा जीवन साथी का पूर्ण सहयोग रहेगा परंतु उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी आपका कर्तव्य है जोड़ों के दर्द या नसों में खिंचाव संबंधी परेशानी रहेगी व्यायाम के लिए भी कुछ समय अवश्य निकालें आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा
कन्या राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज राहु आपके नवम धर्म भाव में गोचर करेंगे आपकी वाकपटुता तथा कार्य करने की शैली से लोग प्रभावित होंगे समय आर्थिक स्थितियों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए अति उत्तम है घर में भी आध्यात्मिक तथा सकारात्मक वातावरण व्याप्त रहेगा परंतु समय की कीमत को अवश्य पहचानें उचित समय पर काम ना करने से आपको ही नुकसान होगा पुरानी जायदाद संबंधी समस्या बढ़ सकती है जिसकी वजह से रिश्तों मे खटास आएगी कार्य क्षेत्र संबंधी नई योजनाएं बनेंगी तथा लंबित मामले भी निपटाने के लिए उचित समय है लाभ प्राप्ति के लिए किए गए अनुबंध विकसित होंगे किसी भी तरह की साझेदारी के लिए समय उत्तम है भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य पर काम करना शुरू करें आज आपकी अधिक परेशानियां ज्यादा भावुक होने की वजह से है अपनी भावनाओं पर काबू करें घर तथा व्यवसाय में जीवनसाथी का सहयोग रहेगा जिससे आपके आत्मविश्वास तथा आत्मबल में और अधिक वृद्धि होगी दवाइयों की बजाय योग व्यायाम और जीवन शैली में बदलाव करके अपने स्वास्थ्य को ठीक रखें आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा
तुला राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज राहु आपके अष्टम भाव में गोचर करेंगे सावधानी रखें आपके मन में जो भी सपने या कल्पनाएं हैं उन्हें पूरा करने के लिए उपयुक्त समय है लक्ष्य प्राप्ति के लिए आप किसी भी हद तक भी मेहनत कर सकते हैं आपको यश और कीर्ति भी मिलेगी पड़ोसियों से संबंध मधुर बनेंगे किसी अप्रिय व्यक्ति के घर में आगमन से मन खिन्न हो जाएगा तथा घर में नकारात्मकता हावी रहेगी इसलिए ऐसे व्यक्तियों के साथ अधिक समय व्यतीत ना करें किसी प्रकार का धोखा भी हो सकता है कलात्मक तथा ग्लैमर कार्यों से जुड़े व्यवसाय सफल रहेंगे साझेदारी के व्यवसाय में आपसी सामंजस्य मजबूत बनेगा नौकरी के लिए कंपनियों में अपना बायोडाटा और प्रोफाइल भेजें आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे आपको योग्य मार्ग और प्रेरणा प्राप्त होगी आपको अपने काम के साथ शिक्षण पर भी ध्यान देना होगा कुछ लोग आज अपने भावनात्मक स्तर पर बदलाव चीजों की खरीदारी से लाने की कोशिश करेंगे घर की व्यवस्था उचित बनी रहेगी जिसकी वजह से मन में चकोर और चैन आएगा परंतु विवाहेत्तर संबंध आपके सुखी जीवन में तनाव घोल सकते हैं बदहजमी की वजह से लिवर संबंधी परेशानी रहेगी हल्का और सुपाच्य भोजन ग्रहण करें आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप गाय को गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज राहु आपके सप्तम भाव में और केतु लग्न में गोचर करेंगे घर परिवार की सुख सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी होगी राष्ट्रहित की भावना से भी सामाजिक कार्यों में सहयोग रहेगा आर्थिक पक्ष में हालात पहले से बेहतर बनेंगे किसी उत्सव या समारोह में जाने का अवसर भी प्राप्त होगा विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करना आपके लिए ही मान हानि का कारण बन सकता है व्यर्थ के झगड़े आदि में ना पड़ें व्यापार व कामकाज में कुछ ठोस व महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे तथा कार्यों को त्वरित व गंभीरता से निपटाने में भी सफल रहेंगे परंतु अत्यधिक व्यस्तता की वजह से अपने लिए भी समय निकालना मुश्किल रहेगा नौकरी में बॉस व अधिकारी की डांट फटकार सुननी पड़ सकती है आपकी उत्साह में काम को लेकर थोड़ा उतार चढ़ाव रहेगा घर के किसी व्यक्ति से हुआ वाद सामंजस्य से सुलझाएं आज आप अकेला रहना पसंद करेंगे काम को दुर्लक्षित ना करें कोई भी काम जीवनसाथी की सलाह से करना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी स्वास्थ्य की दृष्टि से समय कमजोर है आलस छोड़कर अपनी दवाइयों को नियमित रूप से लें आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा
धनु राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज राहु आपके षष्ठम् भाव में गोचर करेंगे केतु आपके द्वादश व्यय भाव में गोचर करेंगे प्रतिदिन की दिनचर्या से हटकर आज का दिन आत्म निरीक्षण तथा ज्ञानवर्धक कार्यों में व्यतीत होगा घर में मांगलिक कार्यों की रूपरेखा बनेगी और जीवन के प्रति आपका रवैया सकारात्मक रहेगा युवा वर्ग अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर असंतुष्ट रहेंगे अभी उन्हें और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है बनते कार्यों में अचानक रुकावटें आने से मन कुछ परेशान रहेगा किसी प्रकार की दुर्घटना होने की भी आशंका है वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं महिला वर्ग अपने व्यवसाय के प्रति जागरुक रहेंगी और उचित परिणाम भी हासिल होंगे किसी व्यवसायिक यात्रा का भी प्लान बन सकता है इस समय पब्लिक रिलेशन तथा मीडिया संबंधी गतिविधियों में लाभदायक स्थितियां बन रही हैं कुछ लोगों के लिए होम लोन चिंता का विषय हो सकता है भविष्य से जुड़े पैसों की चिंता सताएगी आपकी आर्थिक प्रगति हो रही है सारी समस्याएं एक दिन में सुलझाने की आशा से अधिक तनाव रहेगा पति पत्नी के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर नोकझोंक रह सकती है किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप अपने पारिवारिक जीवन पर ना होने दें स्वास्थ्य की दृष्टि से समय उत्तम नहीं है स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा मेडिटेशन करने में भी समय व्यतीत करें आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का हरा होगा आज आप ॐ गं गणपतये नमः इस मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा
मकर राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज राहु आपके पंचम् भाव में गोचर करेंगे अपनी दिनचर्या को अनुशासित तथा आत्म नियंत्रित रखने से कई रुके हुए काम गति पकड़ेंगे सोच समझकर लिया गया फैसला आगे चलकर लाभदायक रहेगा इस दौरान संगीत साहित्य व कलात्मक कार्यों में भी आपका आकर्षण बढ़ेगा परंतु ख्याली दुनिया से बाहर निकलने की जरूरत है बहुत अधिक सोच विचार करने से कई महत्वपूर्ण चीजें हाथ से निकल जाती हैं जमीन जायदाद के मामलों में विवाद बढ़ सकता है इसलिए इन कार्यों को स्थगित ही रखें आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनेगी परंतु व्यवसाय संबंधी कार्यों में अपरिचित से अधिक व्यवहार ना बढ़ाएं तथा सहयोगियों से अपना कार्य धैर्य व ठंडे दिमाग से निकलवाए कार्य स्थल के माहौल में पॉजिटिव सुधार आने से सुकून भरा वातावरण रहेगा काम से जुड़े निर्णय की सफलता का फल आज मिलेगा इसलिए व्यक्तिगत जीवन और व्यवहारिक जीवन में आनंद और आत्मविश्वास होगा लोगों से मेलजोल अधिक होगा मित्र परिवार भी आपके आनंद में शामिल होंगे प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी तथा विवाह में परिणित होने संबंधी योजना भी बनेगी स्वास्थ्य उत्तम रहेगा तथा शारीरिक ऊर्जा और विश्वास भी बना रहेगा आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग 3 होगा आज आप हरी मूंग जल में प्रवाहित करें लाभकारी होगा
कुंभ राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज राहु आपके चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे इस समय अवसरवादी होकर आप एक एक अवसर का भरपूर लाभ उठाएंगे तथा सूझबूझ व बुद्धिमता से हर समस्या का हल प्राप्त करने में भी सक्षम रहेंगे आपकी प्रतिभा व छवि खुलकर लोगों के सामने आएगी किसी अप्रिय घटना की वजह से मन उदास रहेगा आर्थिक मामलों में आपको पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है अगर वाहन चलाते हैं तो बहुत अधिक ध्यान रखें संतान से संबंधित किसी प्रकार की चिंता रह सकती है कार्यक्षेत्र में काम करने का जोश और जज्बा आप में गजब का रहेगा मुश्किल समस्या का हल पाने में समर्थ रहेंगे इसलिए पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें ध्यान रखें की साझेदारी संबंधी कार्यों में किसी प्रकार का तनाव उत्पन्न हो सकता है आज आप जितना आराम करेंगे उतना आपके लिए अच्छा होगा आराम की वजह से भावनात्मक स्तर में भी सुधार आएगा किसी निर्णय के बारे में सिर्फ योजना बनाई आज उस पर अमल करना उचित नहीं होगा प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी परंतु आपको कहीं ना कहीं पारिवारिक जीवन मे तालमेल बनाकर रखने में दिक्कत रहेगी पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी में सुधार आएगा आज आप अपने आपको पूर्ण स्वस्थ महसूस करेंगे आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप गाय को हरी मूंग खिलाएं लाभकारी होगा
मीन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज राहु आपके तृतीय भाव में गोचर करेंगे और केतु आपके नवम धर्म भाव में गोचर करेंगे रुपए की आवक के लिहाज से समय श्रेष्ठ है आपकी योग्यता के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होंगे किसी संत या अपने गुरु के सानिध्य में रहना आप को शांति प्रदान करेगा बच्चे आज्ञाकारी बने रहेंगे परंतु आपके स्वभाव में कठोरता अन्य लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी और उनको ठीक से निभा ना पाने की वजह से आप में चिड़चिड़ापन रहेगा किसी प्रकार की भी यात्रा ना करें आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं निवेश संबंधी आर्थिक गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी सहकर्मी तथा अधीनस्थ कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहेगा अफसर आपके काम से खुश रहेंगे किसी भी गैर कानूनी काम को करने से बचें अन्यथा कहीं बुरी तरह फंस सकते हैं आप अपनी भावनाओं को लेकर आज सजग रहेंगे किसे क्या बात बतानी है और क्या नहीं यह बात आपको पता होगी परिवार से ज्यादा आज आप काम पर ध्यान देंगे पति पत्नी के बीच अहम को लेकर टकराव उत्पन्न हो सकता है बेहतर होगा कि आप शांतिपूर्ण तरीके से समस्या को सुलझाएं खांसी जुकाम जैसी शिकायत रहेगी आयुर्वेदिक इलाज आपके लिए उत्तम रहेगा आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेश जी को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा