शुक्रवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – आज अधिकतर समय घर परिवार व संबंधियों के साथ व्यतीत होगा जिससे आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएंगी इस समय ग्रह स्थिति कुछ लाभदायक परिस्थितियों का निर्माण कर रही है इसलिए समय का भरपूर सदुपयोग करें
वित्त – परंतु किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई बातचीत या महत्वपूर्ण काम करने से पहले पूरी तरह छानबीन व जांच पड़ताल अवश्य कर लें कुछ धोखा होने की संभावना भी लग रही है स्वभाव में परिपक्वता लाना अति आवश्यक है
व्यवसाय- व्यवसाय में आज गतिविधियां यथावत ही बनी रहेगी इसलिए किसी भी प्रकार का परिवर्तन करने की चेष्टा ना करें क्योंकि अभी कोई फायदा नहीं है नौकरी पेशा लोगों को अपने कार्य के प्रति अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है जरा सी गलती नुकसानदेह साबित हो सकती हैं
कैरियर – काम में आ रहे बदलाव आर्थिक समस्या दूर करा सकते हैं
प्रेम – जीवन साथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे तथा परिवार व दोस्तों के साथ मनोरंजन व आमोद प्रमोद में समय व्यतीत होगा
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से लापरवाही बिल्कुल ना करें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप दुर्गा जी को श्रंगार सामग्री चढ़ाएं लाभकारी होगा
वृष राशि
विवरण – आप अपने अंदर भरपूर ऊर्जा व आत्म बल का संचार महसूस करेंगे परंतु दूसरे के निर्णय की अपेक्षा अपने निर्णय को अधिक प्राथमिकता दें आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी अगर पैतृक संपत्ति संबंधी कोई वाद विवाद चल रहा है तो आज उसे सुलझाने का उचित समय है
वित्त – आपका अधिकार व क्रोध पूर्ण रवैया आपके कार्यों में रुकावट डाल सकता है इसलिए अपने आक्रामक स्वभाव और गुस्से पर काबू बनाकर रखना अति आवश्यक है भाइयों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं
व्यवसाय- व्यवसायिक परिस्थितियों में अभी कुछ नयापन होने की संभावना नहीं है इसलिए वर्तमान में जैसा चल रहा है उसी में संतोष करना उचित है कहीं से रूकी हुई पेमेंट मिल जाने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी नौकरी पेशा व्यक्तियों को कोई ऑफिशियल यात्रा करना पड़ सकती हैं
कैरियर – आर्थिक समस्या का हल मिलने लगेगा अब आपके कैरियर में सुधार आएगा
प्रेम – परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा प्रेम संबंधों में किसी नकारात्मक बात से अलगाव उत्पन्न हो सकता है
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक व्यक्ति अपना विशेष ध्यान रखें अपनी दिनचर्या व खानपान को सीमित रखना अति आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप कन्या पूजन करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – आज दिन का अधिकतर समय रचनात्मक कार्यों में व्यतीत होगा घर में नवीनीकरण तथा साज सज्जा से संबंधित कार्यों की रूपरेखा बनेगी साथ ही बच्चों की तरफ से उनके कैरियर संबंधी शुभ समाचार मिलने से प्रसन्नता बनी रहेगी
वित्त – परंतु व्यर्थ के कार्यों में समय व्यतीत करने से आपके कई महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं जिसकी वजह से तनाव हावी हो जाएगा अपने स्वभाव में ठहराव लाए क्योंकि गुस्से की वजह से कुछ संबंध खराब हो सकते हैं
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि जरा सी लापरवाही की वजह से बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है सहयोगी तथा कर्मचारियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखना आवश्यक है
कैरियर – नेतृत्व गुण होने के बावजूद भी आज आप सही तरीके से मार्गदर्शन नहीं कर पाएंगे
प्रेम – पति-पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे प्रेम संबंधों में पारिवारिक स्वीकृति मिलने से जल्दी ही विवाह में परिणित होने के अवसर बनेंगे
स्वास्थ्य– कब्ज व पेट से संबंधित कुछ परेशानी रहेगी लापरवाही बिल्कुल ना बरतें अन्यथा मुश्किलें बढ़ सकती है
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप दुर्गा जी को हलुआ पूड़ी का भोग लगाएं लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – आज ऑनलाइन शॉपिंग और मस्ती भरे क्रियाकलापों में समय व्यतीत होगा रचनात्मक संबंधी कार्यों में भी आपकी रूचि बनी रहेगी युवाओं को कैरियर संबंधी कोई शुभ सूचना मिलने से बहुत अधिक तनावमुक्त महसूस करेंगे
वित्त – अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखना अति आवश्यक है अन्यथा लापरवाही की वजह से आपका कोई महत्वपूर्ण काम छूट सकता है बच्चों की गतिविधियों तथा दोस्तों पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता है
व्यवसाय- मीडिया शेयर्स कंप्यूटर आदि से संबंधित व्यवसाय सफल रहेंगे आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी परंतु अभी किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए समय उत्तम नहीं है इसलिए वर्तमान कार्यों पर अपना ध्यान केंद्रित रखे
कैरियर – काम के बारे में की लापरवाही से वरिष्ठओं का आपके ऊपर का विश्वास कम हो सकता है
प्रेम – पति पत्नी के आपसी संबंध मधुर रहेंगे प्रेम संबंधों में पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है अन्यथा कोई गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है
स्वास्थ्य- गैस और कब्जियत जैसी दिक्कत रहेगी तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप दुर्गा जी का पूजन करें लाभकारी होगा
सिंह राशि
विवरण – प्रॉपर्टी के लेनदेन संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी घर में नजदीकी रिश्तेदारों का आगमन होगा तथा आपसी मेलजोल से प्रसन्नता पूर्ण वातावरण बना रहेगा आपकी कोई विशेष प्रतिभा लोगों के सामने आएगी जिससे समाज में आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा
वित्त – ध्यान रखें कि किसी पैतृक संपत्ति को लेकर भाइयों के साथ कुछ वाद विवाद की आशंका बन रही है परंतु जरा सी सावधानी और सूझबूझ द्वारा परिस्थितियां संभल जाएंगी विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरी एकाग्रता बनाकर रखें
व्यवसाय- आज का दिन मार्केटिंग संबंधी कार्यों तथा पेमेंट वगैरह एकत्रित करने में बीतेगा साथ ही व्यवसायिक पार्टियों के साथ अपने संबंधों को और अधिक मजबूत करें क्योंकि आपको बेहतरीन उपलब्धियां प्राप्त हो सकती हैं
कैरियर – व्यापारी वर्ग को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी
प्रेम – किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप द्वारा घर में कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है बेहतर होगा कि पारिवारिक व्यक्ति आपस में ही बैठकर समस्याओं का समाधान करें
स्वास्थ्य- अत्यधिक भागा-दौड़ी की वजह से थकान और सिर दर्द रहेगा समय समय पर आराम भी लेते रहें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप बेलगिरी से हवन करें लाभकारी होगा
कन्या राशि
विवरण – आज अचानक ही कोई शुभ समाचार मिलने से अत्यधिक खुशी महसूस होगी साथ ही घर में भी मांगलिक कार्य से संबंधित योजनाएं बनेंगी लाभदायक यात्रा का भी योग बन रहा है जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार संबंधी शुभ अवसर भी प्राप्त होंगे
वित्त – घर के वातावरण को अनुशासित बनाकर रखना अति आवश्यक है क्योंकि बच्चों की पढ़ाई से संबंधित दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं पैसे संबंधी उधारी लेने या देने से परहेज करें क्योंकि इसकी वजह से संबंध खराब हो सकते हैं
व्यवसाय- व्यापार में अपनी कार्यप्रणाली संबंधी गतिविधियों को किसी के समक्ष अधिक शेयर ना करें अन्यथा कोई व्यक्ति इसका दुरुपयोग करके आपको हानि पहुंचा सकता है नौकरी पेशा व्यक्तियों को तरक्की या स्थान परिवर्तन संबंधी शुभ अवसर प्राप्त होंगे
कैरियर – स्टॉक मार्केट से जुड़े व्यक्ति अधिक रिस्क ना ले
प्रेम – पति पत्नी व्यस्तता के कारण एक दूसरे को समय नहीं दे पाएंगे परंतु घर का वातावरण उचित बनाकर रखने के लिए समय निकालना अति आवश्यक है
स्वास्थ्य- चोट लगने या किसी दुर्घटना होने जैसी स्थिति बन रही है आज वाहन सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग क्रीम कलर होगा आज आप दुर्गा सप्तशती का विशेष हवन करें लाभकारी होगा
तुला राशि
विवरण – ऐसे समय ग्रह गोचर तथा भाग्य दोनों ही आपके पक्ष में हैं परंतु इनका उपयोग करना आपकी कार्य क्षमता पर निर्भर करता है पैतृक संपत्ति संबंधी लाभ भी हो सकता है लाभदायक यात्राएं संपन्न होंगी तथा आय के मार्ग भी प्रशस्त होंगे
वित्त – व्यर्थ की गतिविधियों और क्रियाकलापों में खर्च करने से घर का बजट बिगड़ सकता है इस बात का ध्यान रखें किसी भी प्रकार का लेनदेन करने से बचें बड़े बुजुर्गों का उचित मान सम्मान बनाकर रखना अति आवश्यक है
व्यवसाय- आज व्यवसायिक स्थल पर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना लें मौजूदा कामों ध्यान रखें इस समय काम की क्वालिटी पर ध्यान देना अति आवश्यक है अन्यथा लापरवाही की वजह से कुछ आर्डर कैंसिल हो सकते हैं
कैरियर – व्यापारी वर्ग को पुराने क्लाइंट द्वारा और काम मिल सकता है
प्रेम – पारिवारिक माहौल खुशनुमा बना रहेगा घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होने जैसी योजनाएं भी बनेगी
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु डायबिटिज लोग अपना विशेष ध्यान रखें
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग स्लेटी होगा आज दुर्गा जी को चुनरी और नारियल चढ़ाएं लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि
विवरण – प्रॉपर्टी की खरीद के लिए समय उत्तम है धार्मिक तथा सामाजिक क्रियाकलापों में भी कुछ समय व्यतीत होगा इस समय निवेश करने की जो योजनाएं बना रहे हैं वे आपके भविष्य के लिए बहुत ही सहायक साबित होंगी
वित्त – मन में बिना किसी कारण के कुछ अशांति और तनाव जैसा महसूस करेंगे कुछ समय प्रकृति के सानिध्य में व्यतीत करें साथ ही मेडिटेशन पर भी ध्यान दें इससे आपको काफी हद तक राहत मिलेगी युवा वर्ग को अपने कैरियर से संबंधित कार्य में और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है
व्यवसाय- प्रॉपर्टी बीमा कमीशन आदि से संबंधित व्यवसाय में महत्वपूर्ण डील हो सकती है इसलिए अपने कार्य के प्रति पूरी तरह एकाग्रचित्त रहें मार्केटिंग संबंधी कार्यों को आज टाल ही दें क्योंकि नुकसान होने की आशंका है नौकरीपेशा व्यक्ति काम की अधिकता की वजह से परेशान रहेंगे
कैरियर – वरिष्ठ अधिकारियों के साथ से काम से जुड़ी नई बातों को सीखने की कोशिश करें
प्रेम – कामकाज की अधिकता के बावजूद आप परिवार के लिए समय निकालेंगे जिससे घर का माहौल खुशनुमा व शांतिपूर्ण बना रहेगा
स्वास्थ्य- त्वचा संबंधी किसी प्रकार की एलर्जी हो सकती हैं पॉल्यूशन वाले स्थान पर जाने से परहेज करें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप दुर्गा जी को नारियल चढ़ाएं लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – आज किसी प्रभावशाली या राजनैतिक व्यक्ति से मुलाकात होगी जो कि आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगी उन्नति के अवसर भी प्राप्त होंगे आज आपके काम स्वत ही बनते जाएंगे इसलिए व्यर्थ की गतिविधियों में समय व्यतीत ना करें
वित्त – आलस की वजह से आप कुछ काम टालने का प्रयास करेंगे जो कि आपके लिए नकारात्मक साबित होगा इस कमीं को दूर करें तथा अपने काम के प्रति एकाग्रचित्त रहें दोस्तों की सलाह पर अधिक भरोसा ना करके अपने निर्णय सर्वोपरि रखें
व्यवसाय- अपने सहयोगी तथा कर्मचारियों के साथ संबंध अच्छे बनाकर रखना आवश्यक है इससे उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी और आपके काम में उचित प्रकार से सहयोग कर पाएंगे नौकरी पेशा व्यक्ति फाइलें व दस्तावेज संबंधी कागजात संभालकर रखें
कैरियर – आर्थिक स्थिरता के लिए प्रयत्न सफल रहेंगे
प्रेम – काम के साथ साथ पारिवारिक जरूरतों का ध्यान रखना भी आपका दायित्व है आपके मनमौजी स्वभाव की वजह से परिजनों के साथ कुछ टकराव उत्पन्न हो सकता है
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु बदलते वातावरण की वजह से अपनी दिनचर्या को संयमित रखना अति आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप दुर्गा जी को नींबू अर्पित करें लाभकारी होगा।
मकर राशि
विवरण – आज कुछ रुके हुए पुराने कार्य संपन्न हो सकते हैं इसलिए सकारात्मक होकर अपने कार्यों के प्रति एकाग्रचित्त रहें तथा काफी समय से कोई रुकी हुई पेमेंट मिलने से भी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी जिससे काफी हद तक खुद को तनावमुक्त महसूस करेंगे
वित्त – आज उधारी संबंधी कोई भी कार्य ना करें इससे फायदा नहीं होगा बल्कि आपसी संबंधों में खटास ही आएगी ध्यान रखें कि किसी पड़ोसी से भी वाद विवाद होने की स्थितियां बन रही हैं
व्यवसाय- अगर किसी के साथ पार्टनरशिप करने की योजना बना रहे हैं तो उस पर गंभीरता से अमल करें क्योंकि यह पार्टनरशिप आपके लिए फायदेमंद साबित होगी नौकरी पेशा व्यक्ति आज कोई उपलब्धि हासिल करने से प्रसन्न रहेंगे
कैरियर – विदेश में काम या पढ़ाई के निर्णय के निर्णय विलंब हो सकता है
प्रेम – परिवार के साथ मनोरंजन तथा शॉपिंग संबंधी योजनाएं बनेंगी तथा घर में प्रसन्नता पूर्ण वातावरण रहेगा
स्वास्थ्य- खांसी जुकाम जैसी दिक्कत महसूस होगी बदलते मौसम से अपना बचाव करें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप दुर्गा जी को लौंग चढ़ाएं लाभकारी होगा
कुम्भ राशि
विवरण – अगर कोई गाड़ी या प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बन रही है तो आज उस पर गंभीरता से विचार विमर्श करें क्योंकि ग्रह स्थितियां बहुत ही अनुकूल है साथ ही किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए उचित रहेगी
वित्त – अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखना आवश्यक है क्योंकि कभी-कभी मनोनुकूल काम न बनने से आप असहज हो जाते हैं तथा क्रोध की वजह से आपके बनते काम बिगड़ भी जाते हैं खर्चा करते समय अपने बजट का ध्यान रखना अति आवश्यक है।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में मन मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना है इसलिए पूरी तरह प्रयासरत रहें नौकरीपेशा व्यक्तियों को भी बोनस या तरक्की के योग बन रहे हैं किसी नए काम को शुरू करने की भी योजना बनेगी
कैरियर – विदेश में व्यापार की संधी प्राप्त हो सकती है
प्रेम – किसी भी कार्य को करने से पहले घर के अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें इससे आपके काम सुचारू रूप से बनते जाएंगे तथा घर का वातावरण भी खुशनुमा रहेगा
स्वास्थ्य- थकान और तनाव की वजह से कमजोरी व जोड़ों में दर्द आदि की समस्या रहेगी समय समय पर आराम लेना भी आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप दुर्गा सप्तशती का पाठ करें लाभकारी
मीन राशि
विवरण – आज स्वयं के द्वारा लिए गए निर्णय उचित साबित होंगे इसलिए दूसरों की बातों में ध्यान देने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखें अगर किसी संबंधी से कोई वाद विवाद चल रहा है तो आज उसे सुलझाने का उचित समय है इस समय गृह स्थितियां तथा भाग्य दोनों आपके पक्ष में काम कर रहे हैं
वित्त – परंतु कभी कभी आपका अधिकार व क्रोध पूर्ण लहजा आपके ही कार्यों में रुकावट डाल देता है इसलिए अपने स्वभाव को सहज और संयमित रखना अति आवश्यक है भाइयों के साथ संबंध मधुर रखने में आपका योगदान आवश्यक है
व्यवसाय- व्यापार में आज किसी प्रकार के नुकसान की स्थिति बन रही है इसलिए सभी गतिविधियों में चैकन्ना रहे बाहरी लोगों को अपने काम में हस्तक्षेप ना करने दे।नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए किसी लाभदायक यात्रा के योग बन रहे हैं
कैरियर – मीडिया से जुड़े व्यक्ति काफी सारी कठिनाइयों का सामना कर सकते हैं
प्रेम – परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में नकारात्मक बातें अलगाव उत्पन्न कर सकता है इसलिए व्यवहार करते समय स्वभाव में मधुरता बनाकर रखें।
स्वास्थ्य- माइग्रेन और सर्वाइकल की समस्या उठने से दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो जाएगी। इसलिए गरिष्ठ तथा तला-भुना खानपान लेने से परहेज रखें
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप दुर्गा जी पूआ का भोग लगाएं लाभकारी होगा