मंगलवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि Mesh Rashi
मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। अगर आपने ज़्यादा खुले दिल से पैसे ख़र्च किए तो आप आर्थिक तौर पर बाद में समस्या का सामना कर सकते हैं। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा।
वृषभ राशि Vrishabha Rashi
आज का दिन खुशनुमा बना रहेगा। आज रचनात्मक कार्यों में आपका नाम होगा। आज आपके मन की इच्छा पूरी होगी। आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा। आज सामने आयी सभी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेंगे तो सफलता भी हाथ लगेगी । भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नये कदम उठायेंगे। लवमेट के साथ रिश्तों में मिठास आयेगी। तुलसी के पौधे के आगे दीप जलाएं, रिश्तों में सामंजस्य स्थापित होगा।
मिथुन राशि Mithun Rashi
इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं।
कर्क राशि Kark Rashi
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आज आप ज्यादा समय परिवारवालों के साथ बितायेंगे। जीवनसाथी के साथ कहीं हिल स्टेशन पर घूमने की प्लानिंग भी कर सकते हैं। जो लोग बिजनेस करते हैं, आज उन्हें धनलाभ होने की उम्मीद है। इस राशि के आर्किटेक्ट को आज किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के लिए कॉल आ सकती है। आज लक्ष्मी जी की पूजा करने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
सिंह राशि Singh Rashi
प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी।
कन्या राशि Kanya Rashi
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। स्टूडेंट्स को आज टीचर की मदद मिलेगी, कई दिन से लटका प्रोजेक्ट पूरा होगा । आज किसी दूसरे के काम में राय देने से बचें। सोशल नेटवर्किंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बढ़िया है। स्वास्थ्य के प्रति आज आपको सतर्क रहना होगा । लवमेट आज किसी अच्छे रेस्ट्रोरेंट में लंच का प्लान बना सकते हैं। आज सूर्यदेव को जल अर्पित करने से आपके मन को शांति मिलेगी।
तुला राशि Tula Rashi
आप अपने परिवार के लिए अपनी ख़ुशियाँ बलिदान करेंगे। लेकिन इसके बदले में आपको कुछ उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है।
वृश्चिक राशि Varshik Rashi
आज भाग्य आपका पूरा साथ देगा। आज आपकी कोशिशें पूरी तरह से सफल होंगी। आज दोस्तों और परिजनों के साथ खुशियाँ मनाएंगे। आज अपने गुरु से परामर्श लेने के लिये दिन अच्छा है। इस राशि के बच्चों का आज पढ़ाई में मन लगेगा और दिन अच्छा रहेगा। आज मंदिर में माथा टेकने से आपके सारे काम एक के बाद एक बनते जायेंगे।
धनु राशि Dhanu Rashi
करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। आज आप एक ऐसी परियोजना पूरी कर राहत की सांस लेंगे, जिसे आपके बहुत पहले शुरू किया था। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।
मकर राशि Makar Rashi
आज आपका दिन यात्रा में बितेगा । आज किसी दूर के रिश्तेदार से आपकी मुलाकात हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा । इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा । किसी कम्पनी से जॉब के लिये ईमेल आ सकती है । स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा । कॉम्पटीटिव एग्जाम में अपना बेहतर देने की कोशिश करेंगे। आज कोशिशों से आपके सारे काम सफल होंगे। शंकर जी को जल अर्पित करने से आपका मानसिक तनाव कम होगा ।
कुंभ राशि Kumbh Rashi
आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। कार्यक्षेत्र में आप किसी षड्यन्त्र का शिकार हो सकते हैं। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी।
मीन राशि Meen Rashi
आज आपकी किस्मत आपका पूरा साथ देगी। आप अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर ढंग से काम करेंगे। आज आपको किसी व्यापारिक समारोह में शामिल होने का मौका मिल सकता है। आपकी मेहनत से काम निश्चित तौर पर पूरे होंगे। कॉलेज में स्टूडेंट नयी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। बड़ों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। सरकारी कामों का भी निपटारा होगा। गणेश जी को दूर्वा चढ़ाने से घर में सुख-शांति बनी रहेगी।