लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट): आमतौर पर देखा जाता है कि नगर निगम बकायादारों से टैक्स वसूलने के लिए नोटिस भेजने और टीम भेजकर कार्रवाई करने के कदम उठाती है। लेकिन किसी नगर निगम द्वारा ढोल बजाकर टैक्स वसूलने की कोशिश करने की बात कुछ नई सी लगती है। ऐसा ही कुछ लखनऊ की नगर निगम द्वारा शुरू किया गया है। बकायादारों से संपत्तिकर वसूलने के लिए लखनऊ नगर निगम ने इस अनूठे अभियान को शुरू किया है। अब निगम द्वारा हर बकायादार की प्रॉपटीज़् के सामने ढोल बजवाया जा रहा है। इसका मकसद बकायादारों से जल्द से जल्द बकाया राशि वसूल करना है। इसके साथ ही लोगों मे संपत्तिकर भरने को लेकर जागरुकता पैदा करना है। इस अनूठे अभियान का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दो ढोल बजाने वाले एक बकायादार की संपत्ति के सामने ढोल बजाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक आदमी हाथ में तख्ती लिए है। इसमें लिखा है कि कृप्या गृह कर का भुगतान जल्द से जल्द करें, नहीं तो नगर निगम प्रशासन बकायेदार भवन स्वामियों के घर के आगे डुगडुगी बजवायेगा। आज्ञा से: नगर आयुक्त।]]>
daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news Municipal Corporation news from india news from punjab punjab news TO Collect Property TAx Using Band weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport