नई दिल्ली(वीकैंड रिपोर्ट): बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ रिया चक्रवर्ती की ओर से मुंबई पुलिस में शिकायत देने के बाद यहां पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसानेका केस दर्ज किया है. बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने सोमवार की देर रात बांद्रा पुलिस स्टेशन में प्रियंका सिंह सहित राम मनोहर लोहिया अस्पताल के एक डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया था. रिया ने इनपर सुशांत राजपूत के लिए दवाइयों के लिए फर्जी प्रिस्क्रिप्शन लिखवाने का आरोप लगाया है. इसमें कहा गया है कि इस प्रिस्क्रिप्शन में सुशांत को एंग्जाइटी मेडिकेशन दी गई थीं, जो वॉट्सऐप पर कानूनी रूप से प्रिस्क्राइब नहीं की जा सकती थीं.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच जारी है और हैरान करने वाली बात तो यह है कि मामले में एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल, रिया चक्रवर्ती ने सोमवार देर रात बांद्रा पुलिस थाने में सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह, मीतू सिंह और डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई और उन्हें आरोपी भी बताया. इस बात को लेकर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा कि कुछ भी हमें तोड़ नहीं सकता है. खासकर यह नकली एफआईआर तो बिल्कुल भी नहीं.
श्वेता सिंह कीर्ति की एफआईआर (FIR) को लेकर किया गया ट्वीट लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, साथ ही सोशल मीडिया यूजर इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. अपने ट्वीट में श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, “कोई भी चीज हमें तोड़ नहीं सकती. निश्चित रूप से यह नकली एफआईआर तो बिल्कुल भी नहीं.” बता दें कि एफआईआर में रिया चक्रवर्ती ने बताया है कि सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने दिल्ली के सरकारी अस्पताल राम मनोहर लोहिया के डॉक्टर तरुण कुमार से मिली भगत कर सुशांत के लिए फर्जी प्रिस्क्रिप्शन लिखवाया. सुशांत को बिना देखे और बात किए डॉक्टर ने दवाई लिख दी. रिया के मुताबिक ये टेलीमेडिसिन कानून 2020 के खिलाफ है.
रिया चक्रवर्ती दर्ज कराई गई एफआईआर (FIR) में आरोप लगाया है कि 8 जून को दवाई लिखी गई और 14 जून को सुशांत ने खुदकुशी कर ली. इसलिए बहन प्रियंका सिंह, मीतू सिंह और डॉक्टर तरुण कुमार पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप भी बनता है. बांद्रा पुलिस ने मामले में आईपीसी की 420, 464, 465, 466, 468, 474, 306,120B /34 के साथ ही NDPS कानून की धाराएं 8(1), 21, 22, 29 के तहत भी की धाराएं भी लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपते हुए साफ कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत संदिग्ध मौत केस में आगे अगर और कुछ उजागर होता है तो उसकी जांच भी सीबीआई ही करेगी.