जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) धन धन श्री गुरु नानक देव जी की तेरा-तेरा हट्टी 120 फुट रोड जालंधर जो जरूरतमंद परिवारों की सेवा में हमेशा आगे रहती है। तेरा-तेरा हट्टी इस बार 14, 15 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर खालसा स्कूल और विभिन्न गुरुद्वारा साहिब में लगभग (21000) 21 हजार पटके, 1200 पगड़ीओं का लंगर लगाया गया और जरूरतमंद परिवारों को फ्री कपड़े वितरित किए गए।
Free Pagadi langar by Tera-Tera Hatti
इस मौके पर तेरा-तेरा हट्टी के मुख्य सेवादार तरविंदर सिंह रिंकू, गुरदीप सिंह कारवां, परमजीत सिंह रंगपुरी, जसविंदर सिंह पनेसर, परविंदर सिंह खालसा, अमरप्रीत सिंह, मनदीप कौर, अमनदीप सिंह, लखविंदर सिंह, अमन, धीरज, दमनप्रीत सिंह और अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
free pagadi langar तेरा-तेरा हट्टी के तरविंदर सिंह रिंकू ने बताया कि संगत के सहयोग से तेरा-तेरा हट्टी के सेवादार जालंधर के अलग-अलग गुरुद्वारा साहिबों में यह सेवा (21000 पटके) देकर आए हैं, ताकि गुरुद्वारा साहिब जी में सिर ढक कर जाने की मरियादा को निभाया जा सके। रिंकू जी ने उन परिवारों को धन्यवाद दिया जिन्होंने तेरा-तेरा हट्टी को हर तरह के सामान से सहयोग किया।
यह भी पढ़ें
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------