पश्चिम बंगाल (वीकैंड रिपोर्ट) : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर लगातार बढ़ रहे हैं। कई शहरों में स्थिति बेहद खराब हो रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चिंतित करने वाली रिपोर्ट सामने आई है। राज्य के 19 जिलों में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात काफी गंभीर हैं।
इन जगहों पर संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश में सरकार 2 से 3 शहरों में रविवार को लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है।
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग की और से कराए गए सर्वे में जानकारी सामने आई है कि राज्य में 15 मार्च से 21 मार्च के बीच कोरोना संक्रमण के फैलने की दर 1.35 फीसदी से बढ़कर 1.78 फीसदी हो गई है। इसमें राज्य के 19 जिलों को रेड जोन में रखा गया है।