नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की समस्या सभी सरकारों के लिए सबसे बड़ी परेशानी रही है। खासकर उन्हें घर पहुंचाने को लेकर अब तक काफी मशक्कत देखने को मिली है। राज्य सरकार ने बस की व्यवस्था की तो बॉर्डर के अंदर घुसने को लेकर परेशानी हुई और अगर मजदूरों ने पैदल जाने की कोशिश की तो कानून-व्यवस्था तो खराब हुई ही, साथ ही उनकी जान भी जोखिम में रही। आखिरकार केंद्र सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाकर इन मजदूरों के घर जाने की व्यवस्था की। लेकिन लगभग 20 दिनों में ट्रेन यात्रा के दौरान 80 लोगों की मौत हो चुकी है।
रेलवे अधिकारियों ने इस संबंध में एक डेटा शेयर करते हुए कहा, अब तक श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 80 प्रवासी मजदूरों की मौत हुई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है। वहीं 11 अन्य लोगों की मौत पहले से ग्रसित किसी अन्य बीमारी से हुई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह डेटा 9-27 मई के बीच का है।
daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news have died in jalandhar news labor special trains news from india news from punjab punjab news railway released data So far 80 people weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport