नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Mi 11 ग्लोबल मार्केट में 8 फरवरी में लॉन्च होगा लेकिन उससे पहले ही इस Smartphone की कीमतें लीक हो गई हैं। यूरोपियन मार्केट में बेस मॉडल की कीमत करीब 69,808 रुपये हो सकती है। यह Smartphone Qualcomm के स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। इस फोन में 6.81 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें 4600 mAh की बैटरी और 55 वाट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा।
शाओमी 8 फरवरी को एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम में मी 11 के साथ MIUI 12.5 को लॉन्च किया जाएगा। मी 11 का लॉन्च इवेंट कंपनी सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर लाइव ब्रॉडकास्ट करेगी। भारतीय समयनुसार इस कार्यक्रम की शुरुआत 8 फरवरी को शाम 5:30 बजे होगी।
Mi 11 की यूरोपीय मार्केट में संभावित कीमत
91 मोबाइल्स ने टिप्स्टर सुधांशु के हवाले से यूरोपीय मार्केट की कीमत का खुलासा किया गया है। मी 11 स्मार्टफोन के बेस मॉडल यानी 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 799 यूरो (लगभग 70 हजार रुपये) हो सकती है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 899 यूरो (लगभग 78,500 रुपये) है। बताते चलें कि ग्लोबल मार्केट में 12जीबी रैम का वेरियंट लॉन्च नहीं किया जाएगा। ग्लोबल लॉन्च के बाद मी 11 भारत में भी जल्द दस्तक देगा।
मी 11 प्रो भी दे सकता है दस्तक
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने इस इवेंट में मी11 का प्रो वेरियंट ( Mi 11Pro ) भी लॉन्च कर सकती है। मी11 सीरीज मी10 सीरीज का अपग्रेड है। ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद यह फोन भारत में लॉन्च हो सकेगा। ग्लोबल वेरियंट के स्पेसिफिकेशन चीनी में लॉन्च हो चुके मी 11 जैसे ही होंगे। इस फोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट देखने को मिलेगा।
Xiaomi Mi 11 के स्पेसिफिकेशन
चीन में लॉन्च हो चुके Xiaomi Mi 11 में 6.81 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इस फ्लैगशिप फोन में कंपनी ने शानदार स्टीरियो स्पीकर दिए हैं, जिसे Harman Kardon ने ट्यून किया है। साथ ही इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
Xiaomi Mi 11 कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और सामने की तरफ पंच होल कैमरा दिया गया है। बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का और तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर्स है। सेल्फी के लिए कंपनी ने 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news