नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) 29 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान 4.85 अरब अमरीकी डॉलर बढ़कर 590.18 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले 22 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 1.09 अरब डॉलर बढ़कर 585.33 अरब अमरीकी डॉलर हो गया था।
आंकड़ों के मुताबिक 29 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान मुद्रा भंडार में बड़ा इजाफा विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) के रूप में हुआ, जिसकी कुल भंडार में एक बड़ी हिस्सेदारी है। आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक एफसीए 5.03 अरब डॉलर बढ़ाकर 547.22 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।
5.03 करोड़ डॉलर बढ़ा एफसीए
आरबीआई (RBI) के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक एफसीए 5.03 अरब डॉलर बढ़ाकर 547.22 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। एफसीए को दर्शाया डॉलर में जाता है लेकिन इसमें यूरो, पौंड और येन जैसी अन्य विदेशी मुद्रा संपत्ति भी शामिल होती हैं।
देश के स्वर्ण भंडार में गिरावट
आंकड़ों के अनुसार 29 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 16.4 करोड़ डॉलर घटकर 36.459 अरब डॉलर हो गया। देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष में मिला विशेष आहरण अधिकार 40 लाख डॉलर घटकर 1.51 अरब डॉलर हो गया जबकि आईएमएफ के पास आरक्षित मुद्रा भंडार भी 60 लाख डॉलर घटकर 5.16 अरब डॉलर हो गया।