मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): रविवार शाम लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल आए। लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होगी, लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों से सोमवार को शेयर बाजार पिछले 10 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। बीते कुछ प्रमुख चुनावों के दौरान विभिन्न एजेंसियों द्वारा जारी एग्जिट पोल का विश्लेषण करने पर यह तथ्य सामने आया कि चुनाव के विजेता रहने वाले दल को लेकर कई बार एग्जिट पोल गलत भी साबित हुए हैं। एग्जिट पोल चाहे गलत हो या सही, लेकिन इसके चलते शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ खुला। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 104.58 अंकों की बढ़त के साथ 39457.25 के स्तर पर खुला। वहीं 28.80 अंकों की बढ़त के साथ मंगलवार को निफ्टी 11857.10 के स्तर पर खुला। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 811 अंक यानी 2.14 फीसदी की बढ़त के साथ 38741.77 के स्तर पर खुला था। वहीं 242.10 अंक यानी 2.12 फीसदी की बढ़त के साथ सोमवार को निफ्टी 11649.30 के स्तर पर खुला।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------