मंदसौर (वीकैंड रिपोर्ट): दूसरी कक्षा पास एक 62 साल के शख्स ने कोरोना वायरस की महामारी के दौर में लोगों को राहत की उम्मीद दी है। इस शख्स का नाम है नाहरू खान, जिन्होंने यूट्यूब पर देखकर मात्र 48 घंटों में ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन मशीन बना दी और उसे मंदसौर में हॉस्पिटल को डोनेट भी कर दिया। इस मशीन के अंदर से निकलते ही 3 सेकंड में लोग सैनिटाइज हो जाते हैं। इस मशीन की अब देश भर में मांग शुरू हो गई है। दूसरी कक्षा तक पढ़े लिखे नाहरू खान पेशे से एक मिस्त्री है जो अलग-अलग मशीनों का काम करते हैं और नई-नई मशीनें भी बनाते हैं।
एक दिन नाहरू खान ने यूट्यूब पर विदेश का एक वीडियो देखा जिसमें एक ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन मशीन दिखी। उस मशीन को देखकर नाहरू को वो मशीन बनाने की धुन चढ़ गई और मात्र 48 घंटे में उन्होंने अपनी ही वकज़्शॉप में ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन मशीन बना कर तैयार कर ली। नाहरू ने मशीन बनाने के बाद उसे मन्दसौर के जिला हॉस्पिटल में डॉक्टरों व मरीजों के लिए दान भी कर दिया। इस सैनिटाइजेशन मशीन की खासियत ये है कि इसमें पैर रखते ही 6 अलग-अलग एंगल से किसी भी घुसने वाले व्यक्ति पर सैनिटाइजर की फुहारें पड़ती हैं। इस मशीन के अंदर जाने वाला व्यक्ति मात्र 3 सेकंड में पूरी तरह सैनिटाइज हो जाता है। मशीन से बाहर निकलते ही मशीन अपने आप बंद भी हो जाती है।
मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प ने इस मशीन के बारे में बात करते हुए कहा कि यह एक प्रयास है हमारे वैज्ञानिक-कम-उद्यमी ने अपनी तरफ से इसे बनाया है। हमने पहले चेक किया था कि इसका स्किन पर कोई असर तो नहीं पड़ता है। जब ऐसा कोई असर नहीं पड़ा और सैनिटाइजेशन पूरी तरह हो रहा है। यह लोकल लेवल पर बनाई हुई अच्छी मशीन प्रतीत हो रही है। जिला चिकित्सा अधिकारी महेश मालवीय ने बताया कि मंदसौर में ही बनाई गई एक ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन हमारे हॉस्पिटल में लगी है जिसका लोकार्पण भी किया गया। इस मशीन की खासियत यह है कि इससे पूरा शरीर सैनिटाइज हो सकता है। इस मशीन के अंदर हम पॉइंट 2 का सोडियम हाइड्रोक्लोराइड उपयोग कर रहे हैं। यह पैर सिर तक सैनिटाइज कर देती है जिससे हमें लगता है कि यह इन्फेक्शन कंट्रोल में बहुत मदद करेगी। यह बहुत अच्छी मशीन है। हॉस्पिटल में मशीन लगने के बाद इसकी चर्चा जब देश भर में हुई तो कोरोना महामारी के इस दौर में उनके पास मशीनों के ऑर्डर आने लगे हैं। चेन्नई से उन्हें फोन पर 500 मशीन सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह सप्लाई नहीं कर पा रहे और भी कई जगह से उनके पास मशीन सप्लाई करने की डिमांड आ रही है। वैसे तो इस मशीन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है लेकिन नाहरू खान इस मशीन को एक लाख 10 हजार रुपये की लागत रेट पर ही देने का विचार कर रहे हैं।
daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news know where made machine news from india news from punjab punjab news sanitize it in 3 seconds Second class pass weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport