A school bus full of children overturned in the fields in Punjab, people cried out after the accident
मोगा (वीकैंड रिपोर्ट) School Bus Accident : मोगा के निहाल सिंह वाला में बच्चों से भरी एक स्कूल बस के साथ बड़ा हादसा हो गया। इस बीच, अच्छी बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। दुर्घटना के समय स्कूल बस में लगभग 40 बच्चे सवार थे।
यह बस सरकारी एमिनेंस स्कूल निहाल सिंह वाला की बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार स्कूल बस का ड्राइवर ने शराब पी हुई थी। इस दौरान बस का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह खेतों में पलट गई।
हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई और बच्चों की चीखें सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बस की खिड़कियां तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में कुछ बच्चे घायल हुए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------