नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): अगर आप नौकरियां खोज रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि कहां-कहां जॉब्स निकली हैं और आप कब तक इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, इस वक्त विभिन्न जगह कई पदों के लिए नौकरी निकली है, जिनमें से कुछ पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कई पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनी बाकी है। यहां हम आपको ऐसी ही पांच नौकरियों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप आवेदन कर सकते हैं।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय, प्रयागराज ने 98 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा मांगे गए आवेदन जिला अदालतों में जज भर्ती के लिए हैं। कुल 98 पदों में से 45 पद अनारक्षित हैं। जबकि 23 पद ओबीसी, 18 एससी, 01 एसटी के लिए आरक्षित हैं। शेष 11 पद 2009 की भर्ती के हैं, जिन्हें संबंधित मामले में शीर्ष अदालत के आदेश के तहत भरा जाना है। इनमें 07 पद एससी और 04 ओबीसी के लिए आरक्षित हैं। पात्र उम्मीदवार www.allahabadhighcourt.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी, 2021 से शुरू होंगे। आवेदन विंडो 19 फरवरी तक खुली रहेगी।
JKSSB Recruitment 2020- जम्मू- कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने असिस्टेंट कंपाइलर, एसआई, डिपार्टमेंट असिस्टेंट और अन्य विभिन्न पदों पर बंपर नौकरियां निकाली हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो कि 21 दिसंबर तक चलेगी। ये नौकरियां कश्मीरी प्रवासियों और गैर-प्रवासी कश्मीरी पंडितों के लिए पीएम पैकेज के तहत निकाली गई हैं। जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया 7 दिसंबर 2020 से ही शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 21 दिसंबर या उससे पहले jkssb.nic.in के जरिए इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
IIT Bhubaneswar Recruitment 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), भुवनेश्वर ने विभिन्न नॉन-टीचिंग पदों पर भर्तियां निकाली हैं। यहां जूनियर असिस्टेंट, जूनियर टेक्निशियन, जूनियर लैबोरेट्री असिस्टेंट, वेब डेवेलपर, प्रोग्रामर, सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेटर और नेटवर्क ऐडमिनिस्ट्रेटर सहित विभिन्न पदों पर रिक्तियां निकली हैं। आईआईटी भुवनेश्वर ने कुल 32 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं, जिनके लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो कि अगले महीने तक चलेगी। अभ्यर्थी आईआईटी भुवनेश्वर की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी की बंपर भर्तियां निकाली हैं। बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2020 का पूरा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। पटवारी भर्ती परीक्षा छह चरणों में होगी। परीक्षा 10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी 2021 को होगी। परीक्षा का आयोजन सुबह और दोपहर दो पालियों में होगा। इन परीक्षाओं के जरिए कुल 4421 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए होगा। परीक्षा कार्यक्रम परीक्षार्थियों के नाम के पहले अक्षर के अनुसार जारी किया गया है।
Bank of India Vacancy: बैंक ऑफ इंडिया में कई पदों पर भर्तियां चल रही हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर, 2020 को समाप्त हो रही है। सिक्योरिटी ऑफिसर समेत कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। खास बात यह है कि उम्मीदवारों का चयन केवल एक इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 25 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों पर नीचे दिए लिंक से आवेदन कर सकते हैं।