उदयपुर (वीकैंड रिपोर्ट): राजस्थान के उदयपुर में एक चौंकाने वाले मामला सामने आया है। यहां महाराणा भूपाल सरकारी अस्पताल में एक शख्स का ऑपरेशन हुआ और इसके बाद जो सामने आया उसने सभी को हैरत में डाल दिया। ऑपरेशन में 25 साल के गजेंद्र के पेट से चार चिलम, नेलकटर, चाबियां, की-रिंग, सिक्के, लोहे की तार व छोटे टुकड़े, सेफ्टी पिन, आरी पत्ते, चाकू, माला, पायल के घुंघरू और अंगूठी समेत 50 से ज्यादा चीजें निकली हैं। गजेंद्र का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर्स का कहना है कि उन्होंने अपने करियर में इस तरह का ऑपरेशन कभी नहीं किया। ये ऑपरेशन करीब डेढ़ घंटे तक चला। पत्रिका पर छपी खबर के मुताबिक, मरीज पिछले करीब एक साल से नशे की गिरफ्त में था। उसके पेट में तेज दर्द होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गजेंद्र के एक्स-रे, सिटी स्कैन और एंडोस्कॉपी में कई तरह की चीजें नजर आईं थी। उसके पेट में ये सब चीजें बिखरी हुईं थी। लेकिन राहत की बात ये है कि इससे उसकी आंतो को कोई नुकसान नहीं हुआ, जो चीजें उसने खाई थीं। उसमें बड़ी चीजें आमाशय में अटक गईं थी, जबकि सेफ्टी पिन, सिक्के और लोहे के टुकड़े जैसी छोटी चीजें उसकी बड़ी आंत में थी। गजेंद्र के पिता भीमराज मेघवाल का कहना है कि उसे एक साल से गांजे की लत थी। वो घर पर भी किसी से कुछ नहीं बोलता था। उसने ये सब चीजें कब खाईं इसके बारे में न तो उसकी पत्नी को पता पड़ा और न ही घर के किसी अन्य सदस्य को।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------