नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): मौसम विभाग ने उत्तर भारत के 5 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है। छ जगह तो तापपान 47 डिग्री को भी पार कर सकता है। मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के लिए अगले दो कुसे तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए लू को लेकर ऑरेंज चेतावनी भी जारी की है। उन्होंने इस बात की भी चेतावनी दी है कि अगले दो-तीन दिनों में कुछ हिस्सों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस गर्मी के मौसम में पहली बार है जब लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
रेड अलर्ट लोगों को आगाह करने के लिए जारी किया गया है कि वे दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक घर से बाहर न निकलें, क्योंकि उस वक्त धूप की तपिश सबसे अधिक होती है। गर्मी से राहत सिर्फ 28 मई के बाद ही मिल सकती है जब पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो सकती है।
47 degrees Celsius daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news in 5 states! jalandhar news news from india news from punjab punjab news Red alert Temperature can reach weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport with heat running