पंजाब सरकार की नाकामी कारण अपने राज्य लौट रहे प्रवासी बंधु
होशियारपुर (वीकेंड रिपोर्ट) : केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने आज जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र की मोदी सरकार की और से पंजाब सरकार को गरीब कल्याण योजना के तहत जो अनाज दिया गया है आज काफी दिन बीत जाने के बाद भी पंजाब सरकार उस राशन को बाँट नहीं सकी । इस मामले में पंजाब सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है । लोगों के पास खाने के लिये राशन न होने की वजह से भुखमरी बढ रही है । इसी कारण प्रवासी लोग पंजाब को छोड़ अपने घरों को जा रहे हैं ।
अगर पंजाब के हालात इसी तरह रहे तो पंजाब के लोगों की मुश्किलें और भी बड़ सकती हैं।लोगों का कहना है कि कोरोना से मरे या न मरें पर अगर पंजाब सरकार का रवैया इसी तरह रहा तो भूख से जरूर मर जाएंगे । मेरी पंजाब सरकार से यही अपील है कि इस तरह के नाजुक समय में लोगों का सहारा बने और केंद्र सरकार के नक्शे कदम पर चल के केंद्र से मिले मुफ्त राशन को जनता तक पहुंचाए और यह राशन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे ।