नई दील्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारतीय डाक विभाग ने 442 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जम्मू और कश्मीर राज्य सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में खत्म होने वाली है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे फटाफट अप्लाई कर दें। दरअसल जीडीएस के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 5 अगस्त 2020 है। इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई के लिए विंडो बंद कर दी जाएगी, इसलिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे फटाफट आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन पढ़ लें क्योंकि आवेदन पत्र में अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन शुरुआत करने की तारीख- 6 जुलाई 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 5 अगस्त 2020
आयु सीमा:
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी वर्ग के कैंड्डीटे्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन:
भारतीय डाक विभाग की ओर से निकाली गई डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://appost.in/gdsonline/Home.aspx पर जाना होगा। इसके बाद यहां होमपेज पर दिख रहे लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन करें।
ये होनी चाहिए उम्र
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने वाले ओबीसी, ईडब्ल्यूएस पुरुष की पोस्ट पर आवेदन करने वाले कैंड्डीटे्स को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं महिलाओं की फीस में छूट दी गई है।
ऐसे होगा सेलेक्शन
जीडीएस के पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------