नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारत (India) और चीन (China) के बीच विवाद गहराता जा रहा है. पहले लद्दाख की सीमा पर दोनों देश आमने-सामने थे और अब कूटनीतिक क्षेत्र में भी दोनों देशों में टक्कर है. सीमा विवाद के बीच चीन (China) की ओर से भारतीय नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी, जिसके जवाब में अब भारत (India) ने भी एक्शन लिया है. भारत (India) ने अपनी सभी एयरलाइन्स से कहा है कि वो चीनी नागरिकों को अपनी फ्लाइट में जगह ना दे.
सूत्रों की मानें, तो सरकार की ओर से सभी एयरलाइंस को कहा गया है कि वो अपने विमान में चीनी नागरिकों को ना बैठाएं. सरकार ने ऐसा अनौपचारिक तरीके से एयरलाइंस को कहा है.
बता दें कि भारत (India) ने पहले ही कोरोना संकट के कारण चीन (China) से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगा दी थी. चीन (China) की ओर से भी भारतीय नागरिकों को चीन (China) की यात्रा पर रोक लगाई गई थी. जिसमें कोरोना संकट का हवाला दिया गया था, जबकि कुछ अन्य कारण भी गिनाए गए थे. अब भारत (India) ने भी मौजूदा वक्त में संचालन कर रहे सभी देशी-विदेशी एयरलाइंस को इस बारे में जानकारी दे दी है.
दरअसल, चीन (China) की ओर से नवंबर के महीने में कोरोना का हवाला देते हुए भारतीय नागरिकों के वीजाओं को होल्ड कर दिया था. लेकिन विवाद तब गहराता गया जब चीन (China) में भारतीय नागरिकों के एक कार्गो जहाज को प्रवेश नहीं करने दिया गया.
देखें आजतक LIVE TV
ये फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब भारत (India) और चीन (China) इस वक्त सीमा पर तनाव की स्थिति में बरकरार हैं. दोनों ही देशों के बीच लंबे वक्त से द्विपक्षीय संबंधों में टकराव की स्थिति है. दोनों ही देश अप्रैल के महीने से ही लद्दाख में आमने सामने हैं. कई बार सैन्य और कूटनीतिक लेवल पर दोनों देशों में चर्चा हुई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस हल नहीं निकल पाया है.