नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अब भारत में कुल कंफर्म मामलों की संख्या एक लाख 1 हजार 139 हो गई है, जबकि मरने वालों की तादाद 3 हजार 163 हो गई है। राहत की बात है कि अब तक 39 हजार 174 लोग ठीक हो चुके हैं।
अभी देश में 58 हजार 802 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम सबसे ज्यादा है। यहां मरीजों की संख्या 35 हजार के पार पहुंच गई है। मरने वालों की तादाद भी 1249 हो गई है। वहीं, गुजरात में कोरोना पीडि़तों का आंकड़ा 11 हजार 745 तक जा पहुंचा है, जबकि मरने वालों की तादाद 694 है।
daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news in India jalandhar news lost their lives more than news from india news from punjab one lakh corona patients punjab news three thousand weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport