कोलकोता (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना संकट के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर और लोग फंसे हुए हैं। पश्चिम बंगाल के जो लोग देश के अलग-अलग हिस्से में फंसे हुए हैं, उनके लिए राज्य सरकार की ओर 105 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलवाने का फैसला लिया गया है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
ममता बनर्जी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बंगाल के जो लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए हैं, उनको वापस लाने के लिए सरकार की ओर से तैयारी की गई है। इसके अलिए 105 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है। बता दें कि राज्य सरकारों की सिफारिश पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें दी जा रही हैं। ममता बनर्जी के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में ये ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सों से बंगाल के लिए चलेंगी। ट्रेन कहां से और कब चलेगी, इसकी जानकारी भी ममता ने अपने ट्वीट में दी। और साझा किए गए लिंक पर क्लिक कर टाइमिंग देखी जा सकती है।
105 additional trains daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news Mamta's announcement news from india news from punjab people of Bengal punjab news stranded in different states to run for weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport