भोपाल (वीकैंड रिपोर्ट): मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया। इस दौरान एक भी कांग्रेस विधायक सदन में मौजूद नहीं था। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया। सीएम शिवराज ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी इकबाल सिंह बैंस को मुख्य सचिव नियुक्त किया है।
विधानसभा सत्र 27 मार्च तक चलेगा। इस चार दिवसीय सत्र में सदन की कुल तीन बैठकें होंगी। सत्र के प्रथम दिन सरकार के प्रति विश्वास प्रस्ताव भी लाया जाएगा। इसी दौरान वर्ष 2020-21 के लिए लेखानुदान भी प्रस्तुत किया जाएगा।
daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news Madhya Pradesh news from india news from punjab punjab news Shivraj Singh Chauhan trust vote weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport won the