नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस से जंग के लिए देश तैयार है। मोदी सरकार की ओर से तमाम जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच सरकार ने आयुष्मान भारत योजना में कोरोना वायरस के पैकेज को जोडऩे का फैसला किया है। सभी लाभार्थियों को आयुष्मान भारत के मौजूदा मानदंडों के अनुसार शामिल किया जाना है।
दरअसल, बीते कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। देशभर में अब तक मरीजों की संख्या 511 हो गई है, जिसमें से 10 लोगों की मौत हो गई है और 44 ठीक हो चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कहा था कि कोरोना से लडऩे का एक ही उपाय है- टेस्ट, टेस्ट, टेस्ट।
Ayushman scheme Corona daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news news from india news from punjab punjab news treated under weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport will also be