जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : LPG carrier operators on Strike in Punjab : Indian Oil के सुच्ची पिंड के LPG Bottling Plant से पंजाब के विभिन्न हिस्सों में LPG सिलेंडर ले जाने वाले ट्रकों के मालिकों ने हड़ताल कर दी है। वे चंडीगढ़ के डीजल का मूल्य देने का विरोध कर रहे हैं। Transporters का कहना है कि पंजाब, चंडीगढ़ और जालंधर के Diesel Rate में 2.35 रुपये प्रति लीटर का अंतर है। जालंधर में Diesel 90.97 रुपये प्रति लीटर है, चंडीगढ़ में Diesel 88.62 रुपये। 5 वर्षों से उन्हें चंडीगढ़ के रेट मुताबिक भुगतान किया जा रहा है, जो कि गलत है।
ट्रांसपोर्टर राजेंद्र शर्मा, संदीप शर्मा एवं जरनैल सिंह गढ़दीवाला ने कहा कि कंपनी की तरफ से Truck Operators को प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाता है। Company Depot से Gas Agencies के कार्यालय तक की दूरी का मूल्यांकन करती है जबकि ट्रक गोदामों में आपूर्ति करते हैं, जो करीब 8-10 किलोमीटर दूर होते हैं। इस वजह से उन्हें घाटा पड़ता है। इसके अलावा जब Gas Agencies द्वारा कम भार वाले सिलेंडर Company को लौटाए जाते हैं तो Company संबंधित Transporters से जुर्माना वसूल कर उसकी भरपाई कर लेती है। जबकि Transporters को डिपो से सिलेंडर लोड करते समय भार चेक नहीं कराया जाता है।
LPG carrier operators on Strike in Punjab : धरना अनिश्चितकाल तक रहेगा जारी
उन्होंने कहा कि Transporters को प्रस्ताव देते समय यह बताया गया था कि जालंधर के आसपास कोई अन्य डिपो नहीं है। गोविंदवाल में IOC का नया Gas Plant तैयार हो चुका है और जालंधर Gas Plant की सप्लाई गोइंदवाल प्लांट को ट्रांसफर कर दी गई है। परिणाम स्वरूप Transporters को कई बार महीने में मात्र 3-4 फेरे ही मिल रहे हैं। इसके अलावा निरंतर बढ़ रहे गैस सिलेंडर की बढ़ते दामों के कारण सिलेंडर की आपूर्ति में भारी गिरावट आई है।
Transporters ने चेतावनी दी है कि अगर जायज मांगों का समाधान नहीं होगा तो धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। धरने में डीडी खोसला ट्रांसपोर्ट, बटुरा ट्रांसपोर्ट, गगन ट्रांसपोर्ट, अंश फ्रेट, करतार फ्रेट, एनसी डोगरा, नानक ट्रांसपोर्ट, नानक पॉलीमर ट्रांसपोर्ट, एसएमपी रोड लाइन, जसराज फ्लीट, नसीब ट्रांसपोर्ट, जय माता ट्रांसपोर्ट, दत्त फ्रेट, प्रभाकर ट्रांसपोर्टर, न्यू शर्मा ट्रांसपोर्टर, ठाकुर फ्रेट आदि ट्रांसपोर्टर शामिल थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------