जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : 31 मई को लॉक डाउन 4.0 खत्म होने जा रहा है इससे पहले 30 मई को केंद्र सरकार ने लोक डाउन 5.0 का एलान कर दिया है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार इस लॉक डाउन के दौरान बहुत सी सर्विस को शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वैसे सरकार द्वारा इस लॉक डाउन को अनलॉक का नाम दिया गया है। इस नीति के द्वारा सरकार लॉक डॉन को तीन चरणों में लगभग खत्म कर देगी।
इस बार जारी दिशा-निर्देशों में सभी मॉल व रेस्तरां 8 जून से खोल दिए जाएंगे। इससे पहले सरकार सभी सलून व ब्यूटी पार्लर को खोलने के दिशा निर्देश जारी कर चुकी है। इसके साथ ही एक राज्य से दूसरे राज्य में आने जाने की कोई पाबंदी नहीं रहेगी व इसके लिए किसी भी तरह के पास की जरूरत नहीं होगी। 8 जून के बाद सभी धार्मिक स्थलों को भी कुछ नियमों के साथ खोलने की अनुमति दे दी जाएगी। हालांकि इन सब के साथ सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।
इस अनलॉक में 1 जून से 30 जून तक रात्रि 9:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा जो पहले शाम 7:00 से सुबह 7:00 बजे तक था। इस दौरान सभी जरूरत की सेवाओं को काम करने की अनुमति होगी। शिक्षण संस्थानों व स्कूलों को खोलने का फैसला केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है। जिसमें ज्यादातर राज्य जुलाई में स्कूल खोलने का फ़ैसला ले सकते हैं।
इसके अलावा विवाह व ऐसे आयोजनों में यहां 50 से ज्यादा व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा वही मृत्यु का शोक सभाओं में 20 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठे होने पर प्रतिबंध अभी जारी रहेगा।
कुल मिलाकर अगर यह कहा जाए कि लॉक डाउन 5.0 लोगों के लिए कुछ राहत लेकर आने वाला है तो यह कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।