गुवाहाटी (वीकैंड रिपोर्ट): असम के होजई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। भूमाफियाओं के एक समूह ने महिला को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की। कुछ स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया है। सोशल मीडिया पर महिला को जिंदा जलाने की यह घटना वायरल हो गई है।
पीडि़ता की पहचान सलेहा बेगम के तौर पर हुई है। आग लगने के बाद महिला का पुलिस ने रेस्क्यू किया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा मुरझार पुलिस स्टेशन के अंतगज़्त आने वाले समराली इलाके में हुआ है। गुरुवार को भूमाफियों ने महिला की जमीन भी कब्जाने की कोशिश की। जब पीडि़ता और परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे और जमीन कब्जा कर लोगों को रोका तभी लोगों ने महिला को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की। वायरल वीडियो में कुछ लोग ट्रैक्टर के जरिए जमीन जोतने की कोशिश कर रहे थे।
महिला और परिवार के अन्य लोगों ने जब विरोध जताया तो भूमाफियाओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की। जहां महिला को जलाकर मारने की कोशिश की, वहीं अन्य सदस्यों को पीटा। घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची। पूरे इलाके को खाली करा लिया गया और घायल महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की। वहीं पुलिस ने मुरझार पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है।
मुरझार पुलिस के ऑफिसर इन चाजज़् कबीर लिंबू ने आज तक से कहा, हमने घटना के संबंध में दो मामले दोनों पक्षों की ओर से दर्ज किया है। इससे पहले एक केस 2019 में एक शख्स रहीमुद्दीन के खिलाफ दर्ज था, जिसने जमीन हड़पने की कोशिश की थी और फिलहाल वह फरार है। पीडि़त महिला सलेहा बेगम का कहना है कि महिला को जिंदा जलाने की माफियाओं ने धमकी भी दी थी। महिला ने कहा, यह हमारी जमीन है। उन्होंने मुझे जिंदा जला दिया और जान से मारने की कोशिश की। लेकिन मैं भागने में कामयाब हो गई। मुझे गंभीर घाव लगे हैं।
burnt woman alive daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news in land dispute jalandhar news know where Land mafia news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport