अमांपुर (ब्यूरो): जिलाधिकारी महोदय कासगंज सीपी सिंह, के निर्देशानुसार कस्बे में बुधवार को उपजिलाधिकारी सहावर व अधिशाषी अभियंता उमाशंकर सोलंकी, और क्षेत्राधिकारी सहावर डाॅ अभिषेक कुमार राहुल उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, एसआई परवेनद्र सिंह, एसआई ओमबाबू, ने पुलिस बल, व नगर पंचायत कर्मियों के साथ तिराहे, सहावर रोड, ददवारा, कालेज रोड, गुड़मण्डी, एटा रोड, पहुंचे। तमाम दुकानदार अतिक्रमण हटाने में लग गये। कुछ दुकानदार अपनी दुकाने बंद कर भाग गए। बुधवार सुबह 10, बजे कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला तो बाजार में भगदड़ मच गई। अतिक्रमणकारियों के हौसलें पस्त हुये, व्यापारी अपनी टीन शेड़, ब्रेंच, त्रिपाल, बांस-बल्ली, आदि को हटाते नज़र आये, देखते-देखते लोगों में हड़कंप मच गया औऱ रास्ता साफ़ होता चला गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि अगले हफ़्ते फ़िर अतिक्रमण हटेगा, जिन लोगों को नोटिस मिले हैं उनके ख़िलाफ़ अग्रिम कार्यवाही के रूप में कानूनी कार्यबाही की जा रहीं है। जल्द ही दर्ज होंगें अभियोग। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।]]>
अमांपुर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
By admin4dnr1 Min Read
Previous Articleजलियांवाला बाग कांड की याद में प्रदर्शनी 10 से जालंधर में, अखबारों की कटिंग व फोटोग्राफी पर होगी अधारित
Next Article आज 25 जुलाई 2019 का राशिफल