नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): हर कोई अपने मेहनत की मोटी और गाढ़ी कमाई को निवेश करने के बाद बेहतर रिटर्न की चाह रखता है। निवेश करने से पहले कई बातों पर ध्यान देना जरूरी होता है। अक्सर देखा गया है कि लोग निवेश करने के बाद पछताते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह सही जानकारी लेने के बाद निवेश नहीं करते नतीजन उन्हें जितना बेहतर रिटर्न मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पाता।
अगर आप बिना रिस्क के लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में आपका पैसा डबल होने की गारंटी दी जाती है। मौजूदा समय में इस स्कीम में 124 महीने आपका पैसा डबल होने की गारंटी है। इसका बाजार के उतार चढ़ाव से कोई लेना देना नहीं है। इस स्कीम में आपको सरकारी गारंटी मिलती है ऐसे में पैसा डूबने की चिंता नहीं रहती है।
पोस्ट ऑफिस ही नहीं बल्कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के जरिए भी इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है। इसमें सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें निवेशकर्ता को सर्टिफिकेट दिया जाता है। मौजूदा समय में 1,000 रुपये 5,000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये के सर्टिफिकेट उपलब्ध हैं।
निवेश पर कोई अधिकतम सीमा नहीं। हालांकि 50,000 रुपये से ज्यादा के निवेश पर पैन कार्ड और 10 लाख या इससे ज्यादा निवेश पर इनकम प्रूफ देना होता है। इस स्कीम में तीन तरह से सर्टिफिकेट खरीदे जा सकते हैं। पहला सिंगल होल्डर टाइप सर्टिफिकेट तो दूसरा है ज्वाइंट-ए अकाउंट सर्टिफिकेट और तीसरा है ज्वाइंट-बी अकाउंट सर्टिफिकेट।
अगर आप आज इस स्कीम में 10 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 10 साल 4 महीने (कुल 124 महीने) में डबल पैसा मिलेगा। यानी आपको कुल 20 हजार रुपये मिलेंगे। यानी आपको जो ब्याज मिलेगा उसके जरिए यह पैसा डबल हो जाएगा। 2021 की दूसरी तिमाही यानी 30 सितंबर तक इसकी ब्याज दर 6.9 फीसदी तय की गई है।