नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक मानी जाती है। इस कंपनी की पॉलिसी में निवेश करना ग्राहकों को वर्तमान के साथ-साथ भविष्य के लिए आर्थिक मजबूती देता है। एलआईसी की एक ऐसी ही पॉलिसी ‘न्यू जीवन आनंद’ भी है। इस पॉलिसी में निवेश कर पॉलिसीधारक लॉन्ग टर्म में बेहतरीन रिटर्न हासिल कर सकते हैं।
यह एक लॉन्ग टर्म प्लान है इसमें पॉलिसीधारक 15 ले 35 वर्ष के टर्म प्लान को चुन सकते हैं। 18 से 50 साल के व्यक्ति इसमें निवेश के लिए पात्र हैं। वहीं न्यूनतम 1 लाख रुपये के सम एश्योर्ड के साथ इस पॉलिसी को खरीदा जा सकता है जबकि अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं। बोनस सुविधा, लिक्विडिटी और निवेश के हिसाब से यह एलआईसी की बेहतरीन पॉलिसी में गिनी जाती है।
उम्र: 24
टर्म: 30
डीएबी: 2000000
डेथ सम एश्योर्ड: 2500000
बेसिक सम एश्योर्ड: 2000000
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5% टैक्स के साथ
वार्षिक: 70784 (67736 + 3048)
अर्धवार्षिक: 35775 (34234 + 1541)
त्रैमासिक: 18079 (17300 + 779)
मासिक: 6027 (5767 + 260)
वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 193
फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद 2.25% टैक्स के साथ
वार्षिक: 69260 (67736 + 1524)
अर्धवार्षिक: 35004 (34234 + 770)
त्रैमासिक: 17689 (17300 + 389)
मासिक: 5897 (5767 + 130)
वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 189
कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 2079324
मैच्योरिटी के टाइम पर अनुमानित रिटर्न:
सम एश्योर्ड: 2000000
बोनस: 2760000
फाइनल एडिशनल बोनस: 2200000
मैच्योरिटी के समय कुल अनुमानित रिटर्न: 6960000+2000000 रुपये का लाइफ टाइम रिस्क कवर
मान लीजिए अगर कोई व्यक्ति 24 वर्ष की उम्र में 30 साल के टर्म प्लान में निवेश करना शुरू करता है तो उसे 4.5% टैक्स के साथ फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरना होगा। यह सालाना 70784 रुपये होगा। ग्राहक को इस हिसाब से 193 रुपये रोजाना भरने होंगे। हालांकि फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद 2.25% टैक्स के साथ यह 189 रुपये हो जाएगी। उपरोक्त कैल्कुलेशन के हिसाब से आपको मैच्योरिटी पर 6960000 रुपए मिलेंगे। इसके साथ ही 2000000 रुपये का लाइफ टाइम रिस्क कवर अलग से मिलेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------