नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– India gave relief to Pakistani citizens : भारत ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के नागरिकों को राहत दी है।भारत के आदेश के बाद पाकिस्तान के नागरिक लगातार अटारी बॉर्डर के जरिए अपने मुल्क लौट रहे थे लेकिन अब भारत सरकार ने इस संबंध में समयसीमा बढ़ा दी है। सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को अपने देश वापस जाने के लिए 48 घंटे का समय दिया था, जिसकी मियाद पूरी हो चुकी है। इसके बाद भी केंद्र सरकार ने अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी जारी रखने का निर्देश दिया है। यह आदेश अगले निर्देश तक लागू रहेगा।
India gave relief to Pakistani citizens : आपको बता दें कि पहला 30 अप्रैल तक की समय सीमा तय की गई थी। नए आदेश के अनुसार, पाकिस्तानी नागरिक अब अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान जा सकते हैं। यह अनुमति अगले आदेश तक जारी रहेगी। पिछले छह दिनों में, केंद्र सरकार के आदेश के बाद 786 पाकिस्तानी नागरिक भारत से जा चुके हैं। इनमें 55 राजनयिक और उनके सहायक कर्मचारी शामिल हैं। वहीं, पाकिस्तान से 1,465 भारतीय नागरिक भारत आए हैं। यह फैसला पहलगाम में हुए हमले के बाद आया है। इस हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 25 पर्यटकों और एक कश्मीरी स्थानीय नागरिक को मार डाला था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------