नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 95 हजार 735 नए केस आए हैं। इसके अलावा 1172 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में अब तक संक्रमितों की संख्या 44 लाख के पार पहुंच चुकी है, जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 75 हजार के पार है। परेशान करने वाली बात यह है कि भारत में अब एक्टिव केसों की संख्या 9.19 लाख पर पहुंच चुकी है। हालांकि, ठीक होकर अस्पताल लौटने वाले मरीज भी 34 लाख से ज्यादा हो गए हैं।
जनवरी में पहली बार इस महामारी का खुलासा होने के बाद से अब तक विश्वभर में संक्रमण से 9 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इन कुल मौतों में से 43 फीसदी के लिए तो अकेले तीन देश- अमेरिका, ब्राजील और भारत जिम्मेदार हैं। जहां अमेरिका में अब तक कोरोना से 1 लाख 90 हजार मौतें हो चुकी हैं (63 लाख 59 हजार केस), वहीं ब्राजील में 1.27 लाख लोग जान गंवा चुके हैं (41 लाख 62 हजार केस)। संक्रमितों और मौतों का आंकड़ा अब सबसे तेजी से भारत में बढ़ रहा है। यहां भी कुल 73 हजार 890 जानें जा चुकी हैं। जबकि 43 लाख 70 हजार पॉजिटिव मरीज हैं।
इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक दिन में कोरोना के 4,039 नए मामले सामने आए। यह अब तक किसी एक दिन में सामने आये सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की कुल संख्या दो लाख से अधिक हो गयी वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़कर 4,638 हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। महामारी शुरू होने के बाद यह पहला मौका है जब नगर में एक दिन में 4,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले 23 जून को सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------