नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना महामारी के आए दिन बढ़ रहे आंकड़े देश को डरा रहे हैं। देश में महामारी से एक दिन में सबसे ज्यादा 1,099 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 64,531 नए मामले सामने आने के बाद देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27,67,274 हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी कोरोना के 6 लाख 76 हजार 514 एक्टिव केस हैं। वहीं इस महामारी से अब तक 52 हजार 889 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि इससे निजात पाने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।
कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 20,37,870 पहुंच गई है। देश के 16 राज्यों में इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी आयी है जिसमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 3126, बिहार में 1672 और आंध्र प्रदेश में 1168 मरीज कम हुए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,119 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,15,477 हो गई है।
Please like our page