औरंगाबाद (वीकैंड रिपोर्ट): 17वीं लोकसभा के रण का पहला चरण 11 अप्रैल से शुरू हो चुका है। इसके तहत 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों (ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम) की विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। पहले चरण में मोदी सरकार के 8 मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। वोटिंग के दौरान आंध्र प्रदेश में करीब 100 ईवीएम में खराबी आ गई। इससे घंटों से मतदान ठप है। ऐसे में आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग को चि_ी लिखकर दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। पहले चरण में बिहार की 4 सीटों- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई, पश्चिम उत्तर प्रदेश की 8 सीटों- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा। छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट, ओडिशा की 4 सीट, असम की 5 सीट, जम्मू-कश्मीर की 2, महाराष्ट्र की 7 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के 2 सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं। इसमें 1279 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। जम्मू-कश्मीर में मतदाता बढ़चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने पुंछ में ईवीएम टेंपरिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि पुंछ में बूथ पर लगे ईवीएम में कांग्रेस के सामने का बटन नहीं दब रहा है। लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 9 बजे तक तेलंगाना में 10.06 प्रतिशत, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 5.83 प्रतिशत, असम में 10.2 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश में 13.3 प्रतिशत और लक्षद्वीप में 9.83 प्रतिशत मतदान हुआ। मिजोरम में सुबह 9 बजे तक 17 फीसदी मतदान हुआ। नागालैंड में सुबह 9 बजे तक 21 फीसदी वोटिंग, सिक्किम में 34 फीसदी वोटिंग हुई। वेस्ट यूपी के बागपत में सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी और मेरठ में 10 फीसदी वोटिंग हुई। छत्तीसगढ़ के बस्तर सीट के नारायणपुर में मतदान से पहले नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, पांच लोग हिरासत में लिया गया है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------