Today Horoscope for 29 July 2021 : 29 जुलाई 2021 को श्रावण कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि और दिन गुरुवार है। षष्ठी तिथि देर रात 3 बजकर 54 मिनट तक रहेगी। रात 8 बजकर 3 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा। जबकि सुबह सूर्योदय से शुरू होकर दोपहर 2 बजकर 3 मिनट तक अमृतसिद्धि योग रहेगा। साथ ही दोपहर 12 बजकर 2 मिनट तक उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा। इसके आलावा भोर 3 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर 30 जुलाई शाम 4 बजकर 47 मिनट तक पृथ्वी लोक की भद्रा रहेगी। जानते हैं राशि के अनुसार कैसा बीतेगा आपका ये दिन
मेष राशि / Horoscope for Aries
दिन आज ठीक-ठाक रहेगा। महिलाओं के लिए दिन राहतपूर्ण रहेगा, नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज किसी मल्टीनेशनल कम्पनी में इंटरव्यू के लिए बुलावा आ सकता है। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। घर के कामों में परिवार के लोग का सहयोग मिलता रहेगा। इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहते हैं तो दिन अच्छा है। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। प्रेमीयों को उपहार मिलेने के योग हैं।
वृष राशि / Horoscope for Taurus
आपका चंचल स्वाभाव कुछ लोगो को पसंद आयेगा। अपने व्यवसाय की गति बढ़ाने के लिए नया प्लान तैयार करेंगे। वाहन खरीदने का प्लान बना रहें तो थोड़ा रुक जायें। लम्बे समय से सोचा हुआ कार्य पूरा होने के योग हैं। आपको आय के नये स्त्रोत प्राप्त होंगे। बॉस आपके कार्यो को देखकर आपकी प्रशंसा करेंगे। माता के साथ धार्मिक कार्यों में सम्मलित होंगे।
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
राजनीति से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। उच्चाधिकारी के सामने बात रखने पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलेगा। महिलाएं अपने जीवनसाथी को कुछ मीठा बना कर खिला सकती हैं, दोनों के बीच रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। स्वास्थ्य पहले से काफी अच्छा रहेगा। आर्किटेक से जुड़े लोगों को अच्छी जॉब का ऑफर मिल सकता है। पिता के साथ आपके रिश्तें और मजबूत होंगे। पिछली कंपनी का अनुभव काम आ सकता है ।
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
आज परिवार वालों के साथ समय बितेगा व घर में खुशी का महौल बना रहेगा। व्यापारी वर्ग को आज अचानक कोई बड़ा फायदा होने के योग बन रहे है । कहीं रुका हुआ पैसा आज वापस मिलेगा। आर्थिक पक्ष पहले से और मजबूत होगा। स्वास्थ्य बेहतर बनाये रखने के लिए खान-पान का खास ख्याल रखने की जरुरत है। धार्मिक कार्यों में मन लगा रहेगा। कार्यों में घर के बड़ों का सहयोग आपको मिलगा।
सिंह राशि / Horoscope for Leo
आज का दिन महत्वपूर्ण रहेगा। आज आपके काम आसानी से हो जाएंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। साइंस से जुड़े बच्चों को अच्छी जॉब का ऑफर मिल सकता है। बिजनेस के सिलसिले में दोस्त के साथ बाहर जा सकते हैं। व्यापार को लेकर पार्टनर से अनबन ना हो इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखें। प्रेमीयों का रिश्ता परिणय में बदल सकता है । घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा।
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 25 July to 31 July 2021 – साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
परिवार के सभी सदस्यों को आनन्द की प्राप्ति होगी। व्यापारी वर्ग को अचानक कोई बड़ा फायदा होगा। व्यापार में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि होगी। आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत रहेगा। छात्रों को किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकेगी। बिना वजह घर के किसी सदस्य पर गुस्सा करने से बचें। आज भाई बहन के साथ गेम्स खेल कर समय बिताएंगे। माता के सेहत में सुधार होगा ।
Today Horoscope for 29 July 2021
तुला राशि / Horoscope for Libra
बिजनेसमैन के लिए का दिन फायदा दिलाने वाला होगा। इस राशि की महिलाएं कोई उद्योग शुरू कर सकती है, जिसमे जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक समस्या के कारण आप सोच-विचार में रहेंगे। साथ ही समस्यायों का हल निकालने के लिए प्लान भी बनायेंगे। किसी काम को करने में जल्दबाजी न करें, अन्यथा वह काम दोबारा करना पड़ सकता है। प्रेमीयों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है।
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
आज के दिन भाग्य आपका पूरा साथ देगा। अगर आप नई जमीन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो घर के बड़ों की राय जरूर लें। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए दिन बेहतर परिणाम देने वाला रहेगा। प्रेमीं अपने साथी से अपने दिल की बात शेयर कर सकते हैं। इससे रिश्तों में और मधुरता बढ़ेगी। शाम को परिवार के साथ किसी जरूरी मामले पर बात होगी। साथ ही आपको परिवार की जरूरतों का भी ख्याल रखने की जरुरत है।
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
मेहनत का फल आज आपको जरूर मिलेगा। कई दिनों से चल रही कड़ी मेहनत आज रंग लाएगी। ऑफिस में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसे आप बखूबी निभायेंगे। किसी कार्य को पूरा करने के लिए आस-पास के लोग का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी पर भरोसा बनायें रखें, रिश्ते में और मजबूती आयेगी। सेहत के लिहाज से आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। पारिवारिक समस्य दूर होगी, घर में खुशहाली बनी रहेगी।
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
दिन सामान्य रहेगा। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदा देने वाला है। आपके गुरू की मदद से आपको करियर में नई दिशा मिलेगी। आप अपने ऑफिस का काम समय से पूरा करने में सफल होंगे। छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने के लिए आज फॉर्म भर सकते हैं। घर में बच्चों के साथ आपका ज्यादा टाइम बीतेगा। व्यापार को आगे बढाने के लिए पिता का सहयोग प्राप्त होगा।
कुम्भ राशि / Horoscope for Aquarius
आपका आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। आपके सभी कार्य आसानी से पूरे होंगे। किसी सामाजिक समारोह में आपको सम्मलित होने का मौका मिलेगा। आपकी बातों से आज लोग प्रभावित होंगे। आज छात्रों को बेहतर परिणाम हासिल होंगे। आज कई दिनों से चल रही दोस्ती प्यार में बदल सकती है। स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। पारिवारिक समस्यायों का समाधान ढूंढ़ने में आज आप सफल होंगे। दाम्पत्य जीवन में आज शुभ समाचार मिलेगा।
मीन राशि / Horoscope for Pisces
नौकरी में आज आपको पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। ऑफिस में आपकी कड़ी मेहनत को देखते हुए आपको सम्मानित किया जा सकता है। पहले की हुई गलती से दोस्तों से बिगड़े हुए रिश्तों में आज सुधार आ सकता है। परिवार वालों के साथ आज घर पर स्वादिष्ट डिनर का आनंद उठा सकते हैं। आपके जीवन में चल रही सारी परेशनियों का हल निकलना शुरु होगा। महिलाएं घर के कामो में बिजी रहेंगी, साथ ही बच्चे उनकी सहायता भी करेंगे। काफी समय से चल रही स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्यायों से छुटकारा मिलेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------