नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको यहां देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले संबंधित विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन तभी करें जब आप उसके लिए मांगी गईं जरूरी पात्रताओं को पूरा करते हों। बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (BMCRI) ने ग्रुप-डी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार 4 से 6 नवंबर 2020 तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किये जाने वाले इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) ने क्लर्क कम DEO, जूनियर ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदक 06 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। हंसराज कॉलेज ने एमटीएस, लेबोरेटरी असिस्टेंट, केयर टेकर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हंसराज कॉलेज भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप में 08 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------